Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
अपनी कमीज के बारे में वह लापरवाह नहीं था, पर कमीज बचाकर वह काम नहीं कर पाता था, इसलिए भैंस, गाय का गोबर उठाने के पहले वह कमीज उतार दिया करता था। इसके बाद भी कमीज गंदी हो जाती थी।
साहब को साफ-सुथरे नौकर की सनक थी। पर बाई साहब संतुष्ट थीं। एक बार नौकर की गलती के कारण नाराज हुए दूर के रिश्तेदारों की उन्होंने परवाह नहीं की। बाई साहब जानती थीं कि साहब का चचेरा भाई नाराज होकर भी चचेरा भाई रहेगा। लेकिन नौकर नाराज हुआ तो नौकरी छोड़कर उनका नौकर नहीं रहेगा। जहाँ-जहाँ बाई साहब नौकर को लेकर साथ जातीं, वहाँ उसकी फिक्र करती थीं, कि उसे चाय मिली या नहीं, खाने को कुछ मिला या नहीं! बढ़िया काँच का गिलास उससे गिरकर टूट गया।
बाई साहब ने उसे डाँटा। जल्दी-जल्दी काँच उठाते समय उसकी एक उँगली कट गई। घबराकर उसने अपनी कमीज से खून से लथपथ हाथ को पोंछ लिया। काँच फेंककर जब वह आया तो बूँद-बूँद खून साफ-सुथरे चमकते फर्श पर टपकता गया।
खाना खाते-खाते साहब की नजर उसकी कमीज पर पड़ गई। साहब ने उसे बहुत डाँटा। बाई साहब ने मिट्टी के तेल में उँगली डुबाकर पट्टी बाँध लेने को कहा। दूसरे दिन सुबह वह लड़का नहीं दिखा। रात को भाग गया। लेकिन कमीज वह छोड़ गया था। साफ-सुथरी धुली कमीज नौकर खोली में रख गया था। कमीज को गंदी छोड़कर भागने की उसकी हिम्मत नहीं थी। उसका अपराध और बढ़ जाता।
- पुस्तक अंश (नौकर की कमीज, विनोद कुमार शुक्ल)
ग़ैर जिला ड्यूटी के बाद वापसी करने के लिए चौबीस घंटे का समय मिलता है तो ड्यूटी से छूटने के बाद मैं कुछ समय अपने हिसाब से खर्च करता लेकिन कोई जलनखोर रोहिणी देवी के कान भर देता हैं कि कवि शायर को ड्यूटी से छूटे आठ घंटे हो गए दस घंटे हो गए अभी चले नही हैं इस बार पक्का वो घर वापस नही आयेंगे और रोहिणी देवी तैयार होकर मुझे साथ ले जाने के लिए पकड़ने आ जाती हैं l कल अयोध्या जी आया था आज ड्यूटी से छूट कर अयोध्या जी में घूम रहा था तब तक ये लखनऊ से आ गई हैं l अरे भाग्यवान अभी मेरा इरादा घर वापस न आने का नही बना है l बताइए यार —-
#zelena #timnasday #uthandonesthembu #tolakuutni #jhope #gntm #reel #viral #trends #followers #dharamraj_kavi_shayar #sarachane
भारत के मशहूर और सबसे बड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी को लेकर एक खबर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है जिसमें बताया जा रहा है कि चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल ने चित्रा त्रिपाठी से तलाक ले लिया है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई तो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सनसनी मच गई। 🙂
भारतीय पत्रकार चित्रा त्रिपाठी इस समय काफी परेशानियों से होकर गुजर रही है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि चित्रा त्रिपाठी के जीवन में काफी बड़ी मुसीबतें आ चुकी है चित्रा त्रिपाठी के पति अतुल अग्रवाल ने चित्रा त्रिपाठी को छोड़ दिया है और अब तलाक होने वाला है बताया जा रहा है कि इसी महीने के अंतिम दिनों तक चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का तलाक हो जाएगा पिछले 18 सालों से बना हुआ यह रिश्ता मात्र 2 मिनट में ही टूट गया जिसके चलते अब चित्रा त्रिपाठी की पूरी तरीके से टूट गई है।
🙏🙏🙏🙏 अति आवश्यक सूचना 🙏🙏🙏🙏
पद्मश्री भाई साहिब भाई निर्मल सिंह खालसा जी के लंबे समय से साथी रहे प्रोफेसर करतार सिंह जी उस्ताद तबला वादक आजकल अमेरिका में बच्चों को तबला पढा रहे हैं, आज प्रोफेसर साहिब से फोन पर बात करके बहुत अच्छा लगा, चरणहुद बख्शाँ पर मेहरबानी करने की गुजारिश है जी कहते है अब दो चार दिन रह गए है अगली बार जरूर मिलेंगे,जी आप जानते है प्रोफेसर साहब आदरणीय पूरन चंद जी वडाली महान गायक के छोटे भाई है और पहले उनके साथ तबले पर संगत करते थे फिर सतगुरू जी ने कृपा की अमृत पान करके आया है यहाँ वाहेगुरु सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान करे, आप हमेशा खुश रहे 🙏🙏
भाई सरूप सिंह जी हजूरी रागी जी का धन्यवाद मुझसे बात करवाने के लिए