14 w - Translate

इतिहास की अजब गज़ब "यातनाएँ" और झूठे महापुरुष बनाने की fabricated कहानी का पोस्टमार्टम !!!!!

गांधीजी को उस समय के सुपर luxury आगा खाँ पैलेस में अंग्रेजों ने इतनी कठोर सजा दी कि —

संगमरमर के 10×10 बाथरूम में नहाना पड़ा,

मखमली 8×8 बिस्तर पर सोना पड़ा,

20 एकड़ के लॉन में टहलना पड़ा,

image
14 w - Translate

👏🙏 ताशकंद–2 : जो होते-होते बच गया
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में राष्ट्रपति पुतिन की भूमिका — एक अनकही कूटनीतिक गाथा मीरा शर्मा की कलम्🖊️ से :-
अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के मंच पर कभी-कभी ऐसी घटनाएँ घट जाती हैं, जो इतिहास की दिशा बदल देती हैं।
SCO (S****hai Cooperation Organisation) सम्मेलन के दौरान चीन में ऐसा ही एक क्षण आया, जिसने विश्व राजनीति की कई परतों को उजागर किया।
सूत्रों के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अपनी कार में साथ चलने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति पुतिन, जो विश्व की सबसे प्रभावशाली शक्तियों में से एक हैं, उन्होंने मोदीजी के होटल के बाहर लगभग 15 मिनट प्रतीक्षा की — जो किसी भी उच्चस्तरीय कूटनीतिक कार्यक्रम में अत्यंत असामान्य है।
SCO जैसी बैठकें मिनट-टू-मिनट तय होती हैं, लेकिन पुतिन का यह व्यवहार किसी विशेष उद्देश्य या संकेत की ओर इंगित करता प्रतीत होता है।
कहा जाता है कि पुतिन की कार ने 30 मिनट तक होटल के आसपास चक्कर लगाए। यह कदम सामान्य प्रोटोकॉल से हटकर था।
यदि आप दोनों नेताओं की कार में ली गई तस्वीरों को गौर से देखें, तो उनके चेहरों पर एक गहरी, चिंतनशील गंभीरता स्पष्ट झलकती है।

image

image

image

imageimage

image

image

imageimage
14 w - Translate

भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (ब.रे.का.) परिसर स्थित चित्रगुप्त युवक मंडल द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाज के मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
प्रभु श्री चित्रगुप्त जी की कृपा से हर हृदय में सत्य, धर्म और न्याय का प्रकाश प्रज्वलित हो; जीवन सद्गुणों, संयम और श्रेष्ठ कर्मों से आलोकित बने तथा हम सभी सदा धर्ममार्ग पर अग्रसर रहकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहभागी बनें, यही मेरी हृदयपूर्वक प्रार्थना है।
जय चित्रगुप्त भगवान!

image
14 w - Translate

भगवान श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना (ब.रे.का.) परिसर स्थित चित्रगुप्त युवक मंडल द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में सहभागिता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाज के मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
प्रभु श्री चित्रगुप्त जी की कृपा से हर हृदय में सत्य, धर्म और न्याय का प्रकाश प्रज्वलित हो; जीवन सद्गुणों, संयम और श्रेष्ठ कर्मों से आलोकित बने तथा हम सभी सदा धर्ममार्ग पर अग्रसर रहकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहभागी बनें, यही मेरी हृदयपूर्वक प्रार्थना है।
जय चित्रगुप्त भगवान!

image