12 w - Translate

स्पेन के मैड्रिड ग्रैंड प्रिक्स में 50 किलोग्राम वर्ग महिला कुश्ती में देश और हरियाणा की गौरव, विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी यह सफलता आपके कठिन परिश्रम और अडिग संकल्प का परिणाम है, हम सभी को आप पर गर्व है।
आपको उज्ज्वल भविष्य एवं पेरिस ओलंपिक के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।

image
12 w - Translate

#किस्मत से ज्यादा " उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला पहलवान गोरखपुर की बेटी माडापार निवासिनी पुष्पा यादव ने ओमान में आयोजित अंडर 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में 59 किग्रा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बनाया बहुत बहुत बधाई

image
12 w - Translate

अभिषेक शर्मा

पहले 50 रन - 33 गेंद
अगले 50 रन - 13 गेंद

7 चौके
8 छक्के

कहा था न ये लड़का कुछ खास है

नए लड़के हैं, समय दीजिये

उम्मीद है पिछले मैच के आलोचक बिलों में मुँह दबा के बैठे होंगे

वेल प्लेड अभिषेक शर्मा

image
12 w - Translate

मोटू की जगह आया है

योग्य तो होगा ही

image
12 w - Translate

7 तारीख

7वां महीना

77 रन की पारी

धोनी का बर्थडे

CSK का प्लेयर

थैला फार ए रीलीजन

image
12 w - Translate

मिर्जापुर के डायरेक्टर कालीन भैया को डैंक दिखाने के चक्कर में इतना गंदा हगे है इस अंतिम सीन में ककड़ी के कि दिमाग का दही हो गया

पेन छू, जिस जगह पूर्वांचल और पश्चिम के 15, 16 बाहुबली बैठे हों वहां 5 ठुल्लों की टीम सब साफ कर देती है

हर बाहुबली जो मीटिंग करने आया था वो अपने साथ कम से कम खुद की मिला के 3 गाड़ी भर के सिक्योरिटी लेकर तो आया ही होगा सुरक्षा में

हर बाहुबली के साथ मिनिमम 15 आदमी भी मान लो तो 225 आदमी वो भी हथियारों के साथ बाकी उस जगह के बाहुबली की तो पूरी फौज रही होगी

जब कालीन भैया की अंत मे एंट्री होती है तब भी बाहर मेन एंट्रेंस पर कम से कम 10 से ज्यादा आदमी हथियारों से लैस खड़े थे और 10 आदमी अंदर

बेंचु 5 ठुल्लों की टीम पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर आ रही है, ये ससुरे जरूर हेलीकाप्टर से छत पर उतरे होंगे, गॉथम शहर के बैटमैन की तरह

पर असल मुद्दे की बात ये है कि कालीन भैया के गोली चलाने से पहले एक भी गोली नही चली पर जैसे ही गोली चली पुलिस पहले फ्लोर पर हरकत में नजर आयी

इसका मतलब है कि बाहर खड़े 200, 250 शशस्त्र गुंडों को पुल्स ने पहले ही लोरी गा कर या जहरीली चाय पिला कर मौत की नींद सुला दिया होगा और फिर रस्सियों की मदद से पहले माले पर चली गयी होगी क्योंकि सामने के रास्ते से आते तो कालीन भैया की शान में गुस्ताखी हो जाती

बेंचु मिर्जापुर के रॉयटर्स और डायरेक्टर्स ने इस सीन में हगने की हर हद पार कर दी है BTS

नमक सूंघ कर डायरेक्टर्स ने कालीन भैया का आइकॉनिक कमबैक दिखाने के चक्कर में लॉजिक नामक शब्द के साथ जो चमत्कार किया है जनता उसकी जन्म जन्मांतर तक ऋणी रहेगी

image
12 w - Translate

इस हाफ लीवर डेढ़ फुटिया को बाहुबली बना दिए हैं मिर्जापुर का यार
इससे ज्यादा पतन और क्या ही होगा

image
12 w - Translate

अक्सर लोग पूछते हैं कि कलम की ताकत अधिक होती है या बंदूक की
इस दृश्य में कविराज ने बखूबी दिखाया है कि कैसे कलम की ताकत बन्दूक की ताकत से अधिक होती है

image
12 w - Translate

विनेश फोगाट ने स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. विनेश फोगाट ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराया.

image
12 w - Translate

'पैसों के लिए बुरे काम किए', हीरोइन बनने के लिए एक्ट्रेस ने झेली मुश्किलें, बोली- भगवान से प्रार्थना...
नीना गुप्ता बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और बिंदास एक्ट्रेस में शुमार हैं. 64 साल की उम्र में भी नीना अपने फैशन सेंस से कहर ढाती हैं.
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि करियर की शुरुआत में पैसों की खातिर उन्हें काफी मुश्किल फैसले लेने पड़े थे. पैसों के लिए उन्होंने बुरे काम भी किए, जिन्हें वो नहीं करना चाहती थीं.
एक्ट्रेस बोलीं- जरूरत के हिसाब से ये बदल गया है. पहले जरूरत थी पैसे की ज्यादा, तो पैसों के लिए बहुत बुरे-बुरे काम करने पड़ते थे.
कई बार मैं भगवान से प्रार्थना करती थी कि ये पिक्चर रिलीज ही ना हो.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वक्त के साथ और करियर में सफलता मिलने के बाद वो अब प्रोजेक्ट्स को अपनी मर्जी के मुताबिक रिजेक्ट कर पाती हैं. लेकिन पहले ऐसा नहीं था.
नीना गुप्ता ने कहा- अब मैं ना कह सकती हूं. पहले कभी ना नहीं कह सकती थी. जो स्क्रिप्ट मुझे बहुत अच्छी लगती है, रोल बहुत अच्छा लगता है वो हां करती हूं, जो नहीं अच्छा लगता वो नहीं करती हूं.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं. करियर की शुरुआत में काम के लिए जब मुंबई गईं तो वहां एडजस्ट होना उनके लिए काफी मुश्किल था.
एक्ट्रेस बोलीं- मैं तो वैसे भी दिल्ली से आई थी, तो बॉम्ब वैसे भी शुरू-शुरू में मुश्किल शहर होता है. हर तीन महीने बाद मैं समान पैक करके दिल्ली लौटने का सोचती थी.
मैं पढ़ी-लिखी थी. मैंने सोचा कि वापस जाकर मैं PhD कर लूंगी. मुझे लगता था कि ये सब मैं हैंडल नहीं कर सकती.
लेकिन बॉम्बे ऐसा शहर है कि जब मैंने सोचा कल जा रही हूं, तो आज रात को लगेगा कि कल कोई काम मिल जाएगा. रोककर रखता है.
नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बधाई हो, ऊंचाई, गुडबाय, लस्ट स्टोरीज 2 जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस अब वेब सीरीज 'पंचायत 3' में ग्राम प्रधान मंजू देवी के रोल में दिखेंगी.

image