13 w - Translate

पर्यावरण संरक्षण के लिए,
भावी पीढ़ी की सुरक्षा के लिए...

#एक_पेड़_माँ_के_नाम

image
13 w - Translate

"वही राष्ट्र वास्तव में महान है, जिसके पास सैनिक शक्ति एवं ताकत है, किन्तु जो स्वार्थ हेतु उसका दुरुपयोग नहीं करता।"

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

image
13 w - Translate

अग्निवीर को लेकर देश भर में झूठ फैलाने वाले राहुल गांधी को भारतीय सेना ने दिखाया आईना...

image
13 w - Translate

नालन्दा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में रत्नरंजक, रत्नोदधि और रत्नसागर नामक तीन पुस्तकालय भी थी जिसमे दुनिया भर का ज्ञान था और करीब 90 लाख किताबो का संग्रह था।

image
13 w - Translate

‘द फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह, भारतीय खेल के इतिहास में एक ऐतिहासिक व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक उपलब्धियों के माध्यम से देश का नाम रोशन किया। उनका जन्म 20 नवंबर 1929 को पाकिस्तान के गोविंदपुर गाँव में हुआ था, लेकिन उनका ध्यान खेल की दुनिया में भारत में ही आया। मिल्खा सिंह की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि 1960 में ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के लिए चार गोल्ड मेडल जीतने में थी। उन्होंने 200 मीटर दौड़ में चार्ल्स एडिवार्ड्स को पीछे छोड़ा और इसे भारतीय खेल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत कहा गया।
इसके अलावा, मिल्खा सिंह ने 1958 में तेहरान एशियाई खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था, जो उनके खेली गई विश्वासप्रमीय उपलब्धियों में एक है। उन्होंने देश का मान बढ़ाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई और भारतीय खेल को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठितता दी। कई महत्वपूर्ण जीते अपने नाम करने के बाद साल 2021 में उनका निधन हो गया उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी। उनके जाने से भारतीय खेल और धावकों को एक बड़ी कमी महसूस हुई है।

image

image

image

image

image
13 w - Translate

आप को लगेगा अजीब बकवास है, किन्तु यह सत्य है👉🏻
पिछले 68 सालों में पीपल, बरगद और नीम के पेडों को सरकारी स्तर पर लगाना बन्द किया गया है।
पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजॉर्बर है, बरगद 80% और नीम 75 % ।
इसके बदले लोगों ने विदेशी यूकेलिप्टस को लगाना शुरू कर दिया, जो जमीन को जल विहीन कर देता है...
आज हर जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर और अन्य सजावटी पेड़ो ने ले ली है ।
अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नहीं रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही, और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही ।
हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगायें,
तो आने वाले कुछ साल भर बाद प्रदूषण मुक्त भारत होगा । 🌳
वैसे आपको एक और जानकारी दे दी जाए ।
पीपल के पत्ते का फलक अधिक और डंठल पतला होता है, जिसकी वजह शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते हैं और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते हैं ।
वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है ।
इसकी वंदना में एक श्लोक देखिए ।
मूलम् ब्रह्मा, त्वचा विष्णु, सखा शंकरमेवच।
पत्रे-पत्रेका सर्वदेवानाम, वृक्षराज नमस्तुते।।
अब करने योग्य कार्य ।
इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ायें ।
बाग बगीचे बनाइये, पेड़ पौधे लगाइये, बगीचों को फालतू के खेल का मैदान मत बनाइये.. जैसे मनुष्य को हवा के साथ पानी की जरूरत है, वैसे ही पेड़ पौधों को भी हवा के साथ पानी की जरूरत है ।
बरगद एक लगाइये, पीपल रोपें पाँच।
घर घर नीम लगाइये, यही पुरातन साँच।।
यही पुरातन साँच, आज सब मान रहे हैं।
भाग जाय प्रदूषण सभी अब जान रहे हैं ।।
विश्वताप मिट जाये, होय हर जन मन गदगद।
धरती पर त्रिदेव हैं, नीम पीपल और बरगद।।

image