image
13 w - Translate

वो कहावत आज सही हो गई की करे कोई और भरे कोई 😀
इस भाई की प्री वैडिंग और शादी का सारा खर्च हम सबको ही उठाना है साथियों ना यक़ीन हो तो जिओ के नई दरें देख लो 😀😁😁😁😁😁😁

image
13 w - Translate

उर्बसी रौतेला ने दी एथलीट अंकिता को बधाई*
कहा पौड़ी की बेटी अंकिता ध्यानी ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान।
नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण ।
देहरादून : बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स इण्डिया उर्वशी रौतेला ने गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी को बधाई दी है। उर्वशी रौतेला ने कहा है कि अंकिता ने कई बार एथेलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में यह कामयाबी हासिल की।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकिता ने 16 मिनट 10.31 सेकेंड में दौड़ पूरी की। जबकि, हिमाचल की सीमा और महाराष्ट्र की संजीवनी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।
अंकिता के मामा चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि मूल रूप से पौड़ी जिले के तहसील लैंसडौन के गांव मेरूड़ा की निवासी अंकिता ध्यानी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इसीलिए उसे गोल्डन गर्ल भी कहा जाता है।

image

image
13 w - Translate

मेरी उंगली पकड़ कर चलते थे
अब मुझे रास्ता दिखाते हैं
मुझे किस तरह से जीना है
अब बच्चे मुझे सिखाते हैं!!

image

image

image

image
13 w - Translate

बारिश होने के बाद शहर के लोंग पिकनिक मनाने जाते हैं और एक हम किसान बाजरा ग्वार बौने में लग जाते है..!! 🙏🙌

image