13 w - Translate

SDM ज्योति मौर्या की कहानी सबने सुनी होगी उस एक महिला के आचरण से समस्त महिलाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों के लिए राजस्थान पुलिस सेवा में सब_इंस्पेक्टर मनीषा मीणा एक मिसाल बन कर आई हैं इन्होंने गरीब परिवार के बेरोजगार, विजय मीना से शादी करके समाज मे एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
ग्राम पंचायत काली पहाड़ी के माँ वैष्णो माँ नर्बदा सेवा समिति टीम के सदस्य विजय मीणा की धर्म पत्नी ने व उनके परिजनों ने समाज के लिए एक अच्छा सन्देश देते हुई दो परिवारों को ख़ुशी देने का काम किया ।
मनीषा मीणा खुद सब इंस्पेक्टर पोस्टेड है और वह चाहती तो उसे कोई अच्छे घर का नौकरी वाला लड़का मिल सकता था ,लेकिन अपने परिजनों और खुद की पहल से उसने समाज के बेरोजगार और गरीब युवक विजय मीणा के साथ विवाह करना तय किया। इससे एक साथ दो परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधरेगी, वही विजय मीणा को भी संबल मिलेगा ।
मौजूदा समय में बेरोजगार लड़के के साथ तो कोई भी विवाह नहीं करना चाहता यहाँ तक कि लड़को को भी नौकरी वाली लड़कियां ही चाहिए होती है । लड़का बेरोजगार हो और गरीब परिवार से हो तो यह तो सम्भव ही नही ,लेकिन इस जोड़ी ने कुछ अलग कर दिखाया और समाज में एक अच्छा सन्देश दिया। इस दम्पति को बधाई तो बनती है। 💐

image
13 w - Translate

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंडया आज (11 अक्टूबर) 24 वर्ष के हो गए. पंडया ने जनवरी 2016 में टी20 क्रिकेट के जरिए अपने इंटरनैशनल करियर की शुरुआत की थी मगर देखते-देखते वह टेस्ट टीम के सदस्य भी बन गए. उनका नाम दुनिया के महान ऑलराउंडरों में शुमार किया जा रहा हैं. लोग तो उनकी तुलना हान ऑलराउंडर कपिल देव से भी करते है. आइये उनके जन्मदिन पर जानते है उनकी कुछ रोचक बातें.
आज करोडों कमाने वाले पंडया का बचपन बेहद मुश्किलों के बीच बीता. उनके पिता कार फाइनेंस का छोटा-सा बिजनेस करते थे. हार्दिक जब पांच साल के थे तो उनके पिता ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए कार फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया. हार्दिक के पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. कई बार ऐसा भी होता था कि घरवालों को सिर्फ एक ही बार खाना मिलता था.
पंडया को करियर की शुरुआत में पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे से सहारा मिला. मोरे ने हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल को अपनी क्रिकेट अकैडमी में 3 साल तक फ्री कोचिंग दी.
हार्दिक पढाई में अच्छे नहीं थे. 9वीं क्लास में वे फेल हो गए थे. फेल होने के बाद उन्होंने अपना फोकस क्रिकेट पर ही रखा.
हार्दिक आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलते है. जब वह घरेलु क्रिकेट की शुरुआत कर रहे थे उसी वक्त मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट की नजर उन पर पड़ी. जॉन ने उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल के लिया बुलाया और 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीद लिया.
अपने करियर की शुरुआत में उन्हें सिर्फ हिंदी और गुजराती ही बोलनी आती थी मगर अब वह खुलकर अंग्रेजी बोलते हैं.

image
13 w - Translate

मृणाल ठाकुर ने आवेशम देखकर कहा कि में तो इस फिल्म की फैन हो गई ,मृणाल ठाकुर ने कहा कि मलयालम सिनेमा में बहुत ही अच्छी कहानियां होती है और बहुत अच्छी फिल्म बनती है
#mrunalthakur #fahadhfaasil #tollywood #news

image

image

मुस्लिम लीग सेक्युलर है कहने वाला
#फिरोज_खान_का_पोता पर थूकता है भारत।
आके थू। 🤬🤬

image

image

image

image

इंदिरा + फ़िरोज़ = राजीव + सोनिया = राहुल
पत्नी पति बेटा बहू बेटा
👇 👇 👇 👇 👇
हिन्दू + पारसी = पारसी + ईसाई = हिन्दू ?

बोलो क्यों न कहूं कि राहुल
#फिरोज_खान_का_पोता है

image

मात्र 99 सीटें आने पर

फिरोज खान का पोता

हिंदुओं को इतनी गालियां दे रहा है,

सोचों अगर ये बहुमत में आ गया

तो ये हिंदुओ के साथ क्या करेगा....!

#फिरोज_खान_का_पोता

image