image

image
13 w - Translate

सूर्य को मिला बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड कोई देशद्रोही ही होगा जो बधाई न दे 🥰🥰🥰

image
13 w - Translate

BJP के पास हिंदू समाज का ठेका नहीं है

image
13 w - Translate

जो हिन्दू है वो हिंसक है।

जो हिन्दू है वो झूठ बोलता है।

जो हिन्दू है वो नफरत फैलाता है।

: राहुल गांधी, सांसद, कांग्रेस

image
13 w - Translate

सोनाक्षी सिन्हा सायरा अली ( रीना राय ) की बेटी हैं ऐसी बात बालिवूड गलियारे में हमेशा से खबर की तरह लोग दबी जूबान में बोलते आए हैं| बड़ी हुई तो हुबहू रीना राय ( सायरा अली ) की तरह दिखने लगी तो बहुत लोगों को का शक यकीन में बदल गया| खैर ये लोग हिंदू ही तो क्या?? समाज में गंध ही तो फैला रहे हैं

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय का नाम 70 के दशक की फेमस हिरोइनों में शुमार है, जिन्हें इंडस्ट्री की पहली "नागिन" का खिताब मिला था। उनका असली नाम सायरा अली था और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बचपन में गरीबी झेलने वाली रीना ने फिल्मों में संघर्ष करते हुए खूब शौहरत कमाई।

रीना रॉय का अफेयर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ रहा, लेकिन शत्रुघ्न ने पूनम मीरचंदानी से शादी कर ली। शत्रुघ्न से अलग होने के बाद रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और अपना करियर छोड़ दिया। यह रिश्ता लंबा नहीं चला और तलाक हो गया। रीना को अपनी बेटी सनम की कस्टडी के लिए भी संघर्ष करना पड़ा, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी मदद की

image
13 w - Translate

70 की उम्र पार कर चुके ये सितारे आज भी हैं बेहद फिट, करते हैं बहुत मेहनत!

8 दिसंबर 1935 को जन्मे हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र अपनी उम्र के इस स्तर पर भी अभिनय में सक्रिय हैं। धर्मेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 25 साल की उम्र में 1960 में निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी। अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र ZEE5 की सीरीज 'ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड' के दोनों सीज़न में शेख सलीम चिश्ती के किरदार में नजर आए थे। वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी विशेष भूमिका में नजर आए थे। 88 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र का काम के प्रति जुनून देखने लायक है।

हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी उम्र के इस पड़ाव पर सबसे व्यस्त अभिनेता हैं। 11 अक्टूबर 42 को प्रयागराज (इलाहाबाद) में जन्मे अमिताभ बच्चन ने 1969 में हिंदी सिनेमा में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जिनसे प्रेरणा लेकर हिंदी सिनेमा के कई स्टार्स इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना चुके है

image

13 w - Translate

हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुम्बई की ओर से बिल्कुल फेल ओर फ्लॉप रहा इस बात को छुपाने के लिए उसने ओर उसकी वाइफ ने तलाक की खबर का परोपोगेंडा रचा देश मे इस खबर ने कोहराम मचा दिया कि हार्दिक की वाइफ नताशा ने हार्दिक को तलाक दे दिया है ओर 90% प्रॉपर्टी की मांग की हैं आगे से हार्दिक का बयान भी सोशल मीडिया में लगा कि उनकी सारी प्रॉपर्टी उनकी माँ के नाम है वो किसी को फूटी कौड़ी भी नही देंगे बहुत दिन ये बकवास हुया फिर t20 विश्वकप शुरू हुआ हार्दिक ने एक मैच में रन बना दिये और बाद में बताया कि ये सब उसने ipl फेलियर छुपाने के लिए किया था ओर अब उन्होंने अपनी वाइफ के साथ उसका जन्मदिन मनाते हुए फ़ोटो शेयर की है हद है ना ओर किसी ने चु तक नही की यही काम किसी अन्य खिलाड़ी ने किया होता तो कुछ लोगो ने बहुत विधवा वीलाप करणा था कि देश का टाइम खराब किया फला फला लेकिन वो पंड्या हैं इसलिए सब चंगा हैं

image
13 w - Translate

ब्राह्मण कोच, ब्राह्मण कप्तान, ब्राह्मण उप-कप्तान,
विकेटकीपर ब्राह्मण, दो ब्राह्मण फास्ट बालिंग ऑलराउंडर
नतीजा : ब्राह्मण कप्तान के रूप में 150 करोड़ देशवासियों ने (चंद जातिवादी सामंतों को छोड़कर) विश्व कप उठाया है
देखा ब्राह्मणों से ओपनिंग करवाने का नतीजा। यह ही नतीजा लाकर देते हैं ब्राह्मण।
Olympics में कर्णम मल्लेश्वरी, मेजर विजय कुमार शर्मा, योगेश्वर दत्त, सिंधु पुरसला, चानू मीराबाई की तरह मैडल लाकर देते हैं ब्राह्मण।
हाकी में वरुण शर्मा, ललित उपाध्याय, नीलकांत शर्मा, कृष्णा पाठक की तरह पोडियम फिनिश करते हैं ब्राह्मण।
ऐश्वर्या मिश्रा, श्रीशंकर, ज्योति वेन्नम, प्रियंका गोस्वामी जैसे एथलीट मेडलिस्ट हैं ब्राह्मण।

image