14 w - Translate

भक्ति कथा
🔱 महादेव-पार्वती संग झूमे 🔱

रावण के वध के बाद अयोध्या पति श्री राम ने राजपाट संभाल लिया था और प्रजा राम राज्य से प्रसन्न थी. एक दिन भगवान महादेव की इच्छा श्री राम से मिलने की हुई।

पार्वती जी को संग लेकर महादेव कैलाश पर्वत से अयोध्या नगरी के लिए चल पड़े. भगवान शिव और मां पार्वती को अयोध्या आया देखकर श्री सीता राम जी बहुत खुश हुए।

माता जानकी ने उनका उचित आदर सत्कार किया और स्वयं भोजन बनाने के लिए रसोई में चली गईं. भगवान शिव ने श्री राम से पूछा- हनुमान जी दिखाई नहीं पड़ रहे हैं, कहां हैं ?

श्री राम बोले- वह बगीचे में होंगे. शिव जी ने श्री राम जी से बगीचे में जाने की अनुमति मांगी और पार्वती जी के साथ बगीचे में आ गए. बगीचे की खूबसूरती देखकर उनका मन मोहित हो गया।

image
14 w - Translate

अद्भुत समाज सुधारक, महान संत कबीरदास का जीवन मानवीय मूल्यों के विकास और 'रूढ़ि-मुक्त समाज' की स्थापना की प्रेरणा प्रदान करता है।

लोक मर्म को स्पर्श करती एवं सामाजिक समरसता की राह दिखाती उनकी 'सबद' व 'साखियां' सदैव प्रासंगिक रहेंगी।

ऐसे पूज्य मनीषी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि!

image
14 w - Translate

महान राष्ट्रभक्त, भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, उत्कृष्ट शिक्षाविद, राष्ट्रवादियों के मार्गदर्शक, श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

भारत की एकात्मता और अखंडता के लिए समर्पित उनका सम्पूर्ण जीवन एवं बलिदान देश वासियों के लिए महान प्रेरणा है।

image
14 w - Translate

'अखंड भारत' के स्वप्नद्रष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पावन बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि!

देश में एक प्रधान, एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा श्रद्धेय मुखर्जी जी ने कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किया। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े।

माँ भारती की सेवा के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।

image
14 w - Translate

माँ भारती के मान-स्वाभिमान की रक्षा हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाली महान वीरांगना, रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
यह राष्ट्र स्वदेश एवं स्वधर्म के लिए आपके अतुल्य बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा।

image

पानी जेहाद"...... !!

👉👉पुलिस की प्रारम्भिक जाँच में मोदीनगर के गंग नहर में ऐसे कई सुबूत मिले है जो पिछले एक महीने में 60 लोगो की डूबने से हुई मौत पर सवाल उठाते है,

👉👉इन सभी लोगो के शव नहर से खोजने के लिए वहाँ गोताखोरी करने वाले मुस्लिम गोताखोरों ने 30 से 40 हजार रूपये लिए है! पता चला की नहर के अंदर झाड़ियो और पत्थरों से मोटी रस्सियाँ बंधी मिली।

👉👉यानी जो लोग घाट पर नहाने के लिए जाते थे तो पहले से ही पानी में घात लगाये 10-15 मुस्लिम गोताखोरो में से कोई भी उनका पैर पकडकर गहरे पानी में खिंच लेता था!फिर उन्हें डुबोकर मार देता था फिर शव को पानी के अंदर ही पत्थर या झाडी से बाँध देता था।

👉👉फिर जब परिजनों को डूबने की सुचना मिलती थी तब यही मुस्लिम गोताखोर सामने आकर शव को पानी से खोज निकालने का सौदा करते थे, और 40 हजार रूपये वसूलते थे!

सोचिये ये कौम पैसे के लिए कितनी नीचता करती है!

एक काफिर को मारकर जन्नत का टिकट भी पक्का किया, सवाब कमाया और 40 हजार उसी काफिर के रिश्तेदारों से वसूले।

image

मजार पर कुछ हिन्दू औरतें बच्चा मांगने आईं थी, कुछ अपना पति मांगने आईं, कुछ क्लेश व नौकरी मुराद के लिए आईं।

(यहाँ 90% हिन्दू महिला हैं 10% मुस्लिम)

एक सनातनी महिला ने आकर सबकी अम्मा वहन एक कर दी

तथाकथित पीर बाबा लेटा-लेटा चुपचाप सुनता रहा, उठकर भी नही आया।

14 w - Translate

"कल इमरजेंसी के 50 साल पूरे होंगे, ये लोकतंत्र पर सबसे बड़ा काला धब्बा, संविधान पर सबसे बड़ा हमला था।"

"अब किसी की आपातकाल लगाने की हिम्मत नहीं होगी।"

: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14 w - Translate

ऊपर से आदेश आता है दूसरा सही आदमी आया है पुराने को निपटा दो अगर सीसीटीवी ना होता तो कोई जान ना पाता ।

14 w - Translate

हमारे बॉलीवुड का अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दक़ी..

इनको एक्टर बना दो..! नेता बना दो..! मंत्री बना दो ! उप राष्ट्रपति बना दो..! डॉक्टर बना दो..! इंजीनियर बना दो..! कुछ भी बना दो ! सोच वही रहेगी..!