14 w - Translate

Beauty at its best(not mine saw somewhere on Internet)💚.Name plzz if anyone knows.

image

image
14 w - Translate

Meet Swami Shivananda, the oldest person of India born in 1896.

image
14 w - Translate

सेकुलर और भाई चारे का ढिडोरा पीटने वाले हिंदू एक बार रजाकार फिल्म को जाकर देखो हमें हिंदू बनाए रखने के लिए हमारे पूर्वजों ने कितने भीषण संकट झेले हैं,ऐसी फिल्म देखना सिर्फ फिल्म देखना ही नहीं समाज जागरण का भी बहुत बड़ा काम करती है सेकुलर और भाईचारे की
बात करने वाले हिंदू समाज के ऊपर में जघन्य अत्याचार को जाकर देखे भाईचारे का भूत उतर जाएगा ।
इसलिए यह फिल्म धैर्य पूर्वक देखें जाकार "द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद"
निजामी क्रूरता का बेहद ही उत्तम विश्लेषण किया गया है इस चलचित्र में, और बताया गया है कि किस प्रकार से दंश झेलते रहे हैं हमारे पूर्वज, धर्म के लिए हिन्दू समाज इतना दंश झेलने के बाद भी यदि जागृत नहीं हुआ तो अब विनाश दूर नहीं है।

image

image

image
14 w - Translate

सम्राट अशोक महान मौर्य ने सिर्फ 84,000 स्तूप चैत्य ही नही बनाया, उन्होंने 52 ,00,000 लाख स्क्वायर किलोमीटर भारत का क्षेत्रफल भी बनाया जिसे अखंड भारत कहां जाता था
नालंदा तक्षशिला विक्रमशिला जैसे कई विश्वविद्यालय बनावाए
थे जिससे विदेश से लोग शिक्षा ग्रहण करने भारत आते थे !
ईसा पूर्व भारत में 500 BC से बौद्ध सभ्यता थी कोई भी भारत पर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नही करता था.!
सिकंदर आया लेकिन सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य से डर कर भाग गया. सम्राट असोक महान के दौर में भारत पर हमला करना तो छोड़ो, विदेशी राजाओं को यह डर सताए रहता था कहीं सम्राट असोक महान उनके साम्राज्य पर आक्रमण ना कर दें
सेंट्रल एशिया पूरा गंधारा, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान, नेपाल, म्यांमार, सब भारत का अभिन्न अंग थे.!
इसलिए कहा जाता है 👇
था सूर्य चमकता मौर्यो का घनघोर बदरिया डरती थी
था शेर गरजता सीमाओ पर बिजली भी आहें भरती थी
जय सम्राट............................🦁
Great Samrat Ashoka

image
14 w - Translate

25 लाख रुपए दूंगा। मेरी सैलरीड वाइफ बन जाओ। नीतू चंद्रा से ये बात एक बिजनेसमैन ने कही थी। वो बिजनेसमैन कौन है ये तो उन्होंने नहीं बताया। लेकिन लगभग दो साल पहले दिए एक इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने ये दावा ज़रूर किया था कि एक बिजनेसमैन ने उन्हें 25 लाख रुपए में खरीदने की कोशिश की थी। आज नीतू चंद्रा का जन्मदिन है। 20 जून 1984 को इनका जन्म पटना में हुआ था।
जिस इंटरव्यू में नीतू चंद्रा ने उपरोक्त बात कही थी उसमें नीतू ने ये भी कहा था कि उनकी कहानी एक सफल एक्ट्रेस की असफलता की कहानी है। बकौल नीतू, उन्होंने कई नेशनल अवॉर्ड फिल्म मेकर्स के साथ काम किया। बड़ी-बड़ी फिल्मों में ये नज़र आई। लेकिन फिर भी इनका करियर फ्लॉप हो गया। वैसे आपको ध्यान दिला दूं कि ये नीतू चंद्रा वही हैं जिन्होंने गरम मसाला फिल्म में अक्षय कुमार की तीन एयर होस्टेस गर्लफ्रेंड्स में से एक का कैरेक्टर प्ले किया था।
गरम मसाला नीतू चंद्रा की पहली हिंदी फिल्म थी। उससे पहले नीतू ने विष्णू नामक एक तेलुगू फिल्म में काम किया था। नीतू ने ट्रैफिक सिग्नल, ओय लकी लकी ओय, मुंबई कटिंग, रण, अपार्टमेंट, नो प्रोब्लम, कुछ लव जैसा नामक फिल्मों में काम किया है। इन्होंने कुछ विदेशी फिल्मों में भी काम किया। लेकिन फिर भी इन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी। अपने भाई के साथ मिलकर इन्होंने चंद फिल्मों का निर्माण भी किया है। जैसे भोजपुरी फिल्म देसवा और मैथिली फिल्म मिथिला मखान।
किस्सा टीवी की तरफ से नीतू चंद्रा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि नीतू चंद्रा जी को फिर से फिल्मों में एक मजबूत वापसी करने का मौका मिले। और ये उस तरह के किरदार पाने में कामयाब रहें जिनसे इन्हें पहचान मिले। #neetuchandra #happybirthday

image
14 w - Translate

No problem! Here's the information about the Mercedes CLR GTR:
The Mercedes CLR GTR is a remarkable racing car celebrated for its outstanding performance and sleek design. Powered by a potent 6.0-liter V12 engine, it delivers over 600 horsepower.
Acceleration from 0 to 100 km/h takes approximately 3.7 seconds, with a remarkable top speed surpassing 320 km/h.
Incorporating advanced aerodynamic features and cutting-edge stability technologies, the CLR GTR ensures exceptional stability and control, particularly during high-speed maneuvers.

image
14 w - Translate

इनमें से आप किसे मिस करेंगे??

image