14 w - Translate

Blackout Movie REVIEW _ Deeksha Sharma #blackout #blackoutmovie #blackoutmoviereveiw #movie #review #moviereview #vikrantmassey #sunilgrover #mouniroy #anilkapoor #jisshusengupta #viralpost2024 #2024trends #2024season #2024challenge #2024goals #movieposter #movieposterart #movieposterdesign #poster

image
14 w - Translate

सुभद्रा कुमारी चौहान जी की वीर रस पूर्ण कालजयी कविता
सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी
बूढ़े भारत में भी आई फिर से नयी जवानी थी
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी, ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।

image

image
14 w - Translate

As per the reports, Varun & Natasha are going to shift into Hrithik's Juhu sea-facing apartment with their daughter.

Reportedly, Greek God pays a rent of Rs.8.5 lac per month for that house, which now will be rented by VD.❤🏠

image
14 w - Translate

Best wishes to Tovino Thomas, Shilpa Alexander, Jinu V Abhrabam, Benny P Nayarambalam, Jomon T John, Jakes Bejoy, Shameer Muhammad, and the entire team of #avaran.

image
14 w - Translate

Highest Paid Actors According to Forbes
1- Shah Rukh Khan 🔥
2- #rajnikanth
3- #thalapathyvijay
4- #prabhas
5- #aamirkhan
6- #salmankhan
7- #kamalhaasan
8- #alluarjun
9- #akshaykumar
10-#ajithkumar

image

image
14 w - Translate

Statue Of Unity, Gujrat📍

image

image
14 w - Translate

#jay_jagannath 🙏🌹
पुरी के मंदिर में भगवान कृष्ण, बलराम और सुभद्रा की आंखें फैली हुई क्यों हैं ??

ये हर मनुष्य के लिए आश्चर्य का विषय है कि जगन्नाथ पुरी के मंदिर में भगवान कृष्ण के साथ राधा क्यों नहीं हैं और दूसरा, तीनों भाई बहन की आंखें इतनी फैली हुई क्यों हैं इस विषय में एक प्रसिद्ध पौराणिक कथा है।

एक बार माता यशोदा माता देवकी के साथ द्वारका पधारीं। वहां कृष्ण की रानियों ने माताओं से कृष्ण के बचपन की लीलाओं का वर्णन करने का अनुरोध किया।
उनके साथ बहन सुभद्रा भी थीं।
माता यशोदा ने कहा कि वह उन्हें कृष्ण तथा उनकी गोपियों की लीलाएं तो सुना देंगी
पर ये कथा कृष्ण और बलराम के कानों तक नहीं पहुंचनी चाहिए।
सुभद्रा द्वार पर पहरा देने के लिए
तैयार हो गई।

माता ने लीलाओं का गान शुरू किया। भगवान की लीला का रसपान करने में सब अपनी सुध-बुध खो बैठे।
सुभद्रा को भी पता नहीं चला कि कब भगवान श्री कृष्ण और बलराम वहां आ गए और उनके साथ ही कथा का आनन्द लेने लगे। बचपन की मधुर लीलाओं को सुनते सुनते उनकी आंखें फैलने लगीं। सुभद्रा की भी यही दशा हुई वह आनंदित हो कर पिघलने लगीं।

उसी समय श्री नारदजी वहां पधारे।
किसी के आने का अहसास होते ही कथा रुक गई।
नारदजी भगवान संग बलराम और सुभद्रा के ऐसे रूप को देखकर मोहित हो गए।
वह बोले - भगवन् !
आपका यह रूप बहुत सुंदर है। आप इस रूप में सामान्य जन को भी दर्शन दें।
तब भगवान कृष्ण ने कहा कि कलयुग में वह इस रूप में अवतरित होंगे।
जगन्नाथ पुरी में भगवान का यही विग्रह मौजूद है जिसमें वह अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ हैं।
परंतु यह विग्रह भी आधा अधूरा सा क्यों है इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है।

इस मंदिर के उद्गम से जुड़ी परंपरागत कथा के अनुसार- भगवान जगन्नाथ की इंद्रनील या नीलमणि से निर्मित मूल मूर्ति,
एक वृक्ष के नीचे मिली थी।
यह इतनी चकाचौंध करने वाली थी, कि धर्म ने इसे पृथ्वी के नीचे छुपाना चाहा। मालवा नरेश इंद्रद्युम्न को स्वप्न में यही मूर्ति दिखाई दी थी।
तब उसने कड़ी तपस्या की और तब भगवान विष्णु ने उसे बताया कि वह पुरी के समुद्र तट पर जाये और उसे एक दारु (लकड़ी) का लठ्ठा मिलेगा।
उसी लकड़ी से वह मूर्ति का निर्माण कराये।

राजा ने ऐसा ही किया और उसे लकड़ी का लठ्ठा मिल भी गया।
उसके बाद राजा को विष्णु और विश्वकर्मा बढ़ई कारीगर और मूर्तिकार के रूप में उसके सामने उपस्थित हुए।
किंतु उन्होंने यह शर्त रखी, कि वे एक माह में मूर्ति तैयार कर देंगे,
परन्तु तब तक वह एक कमरे में बंद रहेंगे और राजा या कोई भी उस कमरे के अंदर नहीं आये।
माह के अंतिम दिन जब कई दिनों तक कोई भी आवाज नहीं आयी,
तो उत्सुकता वश राजा ने कमरे में झांका और वह वृद्ध कारीगर द्वार खोलकर बाहर आ गया और राजा से कहा,
कि मूर्तियां अभी अपूर्ण हैं,
उनके हाथ अभी नहीं बने थे।
राजा के अफसोस करने पर मूर्तिकार ने बताया कि यह सब दैववश हुआ है
और यह मूर्तियां ऐसे ही स्थापित होकर पूजी जायेंगीं।

तब वही तीनों जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां मंदिर में
स्थापित की गईं।

राधे राधे हरि गोविंदा 🙏🚩

image