14 w - Translate

एक जाट ने अपने बेटे को जिदंगी के कुछ अनुभव कराने चाहे। जाट बोला बेटे मेरी तबियत खराब है तू खेत को पानी दे दे।

लड़का तैयार हो गया। दोपहर के वक्त लड़का खेत की सिंचाई कर रहा था। जाट रोटी लेकर आ गया। बोला बेटे रोटी खा ले। उसका बेटा रोटी खाने लगा।

जाट खेत के उस हिस्से में पहुंचा जहां पानी चल रहा था। जाट चिल्लाया कि यहां पानी का नक्का टूट गया है। दौड़कर फावड़ा लेकर जल्दी आ !...

उसका बेटा अनान फानन में रोटी छोड़कर फावड़ा लेकर खेत के उस हिस्से की तरफ दौड़ा जहां उसके बापू ने पानी दूसरे खेत में टूटने की बात कही थी।

जाट का बेटा वहां पहुंचा ,बोला !... बापू कहां टूटा पानी का बहाव ....

जाट बोला कि तू रोटी खा रहा था? रोटी खा ली थी!..

लड़का बोला बापू अभी नही खाई थी जाकर खा लूंगा। रोटी का पौना खोलकर ही बैठा था।

जाट बोला खाना खाने से पहले तुझे पूरी तरह देख लेना चाहिए था कि पानी खेत में सही चल रहा है कि नही!... तू जा पहले रोटी खा ,पानी मैं देख लूंगा।

उसका बेटा जब वापस वहां पहुंचा जहां उसने रोटी रखी थी।एक आवारा कुत्ता उसकी रोटी खा चुका था। वो कुत्ते पर चिल्लाया lजाट बोला कि क्या हुआ!.. बेटा खामोश, बोला कुछ नहीं हुआ।

जाट को पता था कि जिस आवारा कुत्ते को वो गांव से रोटी के बर्तनों से निकालकर गुड खिलाता हुआ लाया था। उस कुत्ते ने अपना काम कर दिया था।

इधर जाट ने पानी की नाली (बरहे,भरे) से पानी कई जगह तोड़ दिया। दिन छिप गया लेकिन खेत की भराई (सिंचाई) नही हुई।

जाट बोला पूरा भरा(नाली) ठीक कर, कल सुबह पूरे खेत की भराई(सिंचाई) करके चलेंगे।जाट तो खा पीकर आया था। उसे तो अपने बेटे की बर्दाश्त को आजमाना था। बेटा पूरा दिन और रात भर भूखा रहा।

अगले दिन जाट बोला कि तू पैदल चल घर,बैलों को खाली चलने दे। जाट ने अपने बेटे से शारीरिक कष्ट,मानसिक तकलीफ,भूख की तकलीफ की पूरी आजमाइश की। ओर खुश हुआ कि इस तरह की तकलीफ इसे देकर एक मजबूत जाट बनाया जा सकता है।

जाट अमीर हो कोई दिक्कत नही ,लेकिन जिस दिन जाट हाड़तोड़ मेहनत बंद कर देगा। उसकी गर्दन पर बनियों की तरह काला चमड़ा जमने लगेगा। जेनेटिक शारीरिक मेहनत से भी प्रभावित होते है।

आज जाट अपने बच्चो की आजमाइश तो छोड़ो उसकी अंधी ख्वाहिशों पर उनको रोक भी नही सकता।

image
14 w - Translate

भारतीय नौसेना में कार्यरत रामरतन जाट ने 105 घंटे 39 मिनट 30 सेकंड में मनाली से लेह तक 480 किमी दौड़कर पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रचा है ।

रामरतन जाट को बहुत बहुत शुभकामनाएँ

image
14 w - Translate

#महाराजा_सूरजमल की 14वीं पीढ़ी के वंशज और #जाट_समाज की आन बान शान महाराजा विश्वेंद्र सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎉👑

image
14 w - Translate

मिनी क्यूबा भिवानी के गांव धनाना की लाडली साक्षी ढांडा ने रूस में आयोजित BRICS गेम्स के दौरान बॉक्सिंग में जीता सिल्वर मेडल

image
14 w - Translate

दोस्त

image
14 w - Translate

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे
सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥ ॥ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ।हर हर महादेव🙏

image
14 w - Translate

Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

image

सूचकांक - 2024 #index2024

image

Biology Set #biology

image
14 w - Translate

ज्योति_मौर्या की कहानी सबने सुनी होगी उस एक महिला के आचरण से समस्त महिलाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाने वालों के लिए राजस्थान पुलिस सेवा में सब_इंस्पेक्टर मनीषा मीणा एक मिसाल बन कर आई हैं इन्होंने गरीब परिवार के बेरोजगार, विजय मीना से शादी करके समाज मे एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है । ग्राम पंचायत काली पहाड़ी के माँ वैष्णो माँ नर्बदा सेवा समिति टीम के सदस्य विजय मीणा की धर्म पत्नी ने व उनके परिजनों ने समाज के लिए एक अच्छा सन्देश देते हुई दो परिवारों को ख़ुशी देने का काम किया । मनीषा_मीणा खुद सब इंस्पेक्टर पोस्टेड है और वह चाहती तो उसे कोई अच्छे घर का नौकरी वाला लड़का मिल सकता था ,लेकिन अपने परिजनों और खुद की पहल से उसने समाज के बेरोजगार और गरीब युवक विजय मीणा के साथ विवाह करना तय किया। इससे एक साथ दो परिवारों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधरेगी, वही विजय मीणा को भी संबल मिलेगा । मौजूदा समय में बेरोजगार लड़के के साथ तो कोई भी विवाह नहीं करना चाहता यहाँ तक कि लड़को को भी नौकरी वाली लड़कियां ही चाहिए होती है । लड़का बेरोजगार हो और गरीब परिवार से हो तो यह तो सम्भव ही नही ,लेकिन इस जोड़ी ने कुछ अलग कर दिखाया और समाज में एक अच्छा सन्देश दिया। इस दम्पति को बधाई तो बनती है। 💐👌👌👌👌

image