14 w - Translate

"बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को मेन प्रवेश से हटाकर पार्लियामेंट के पीछे स्थापित करना गलत है, बाबा साहब और उनके संविधान के बिना संसद अधूरी है..."

- रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद, BSP

image
14 w - Translate

किसी ने एकदम सच कहा है। आप क्या कहेंगे ?

image

⚡️⚡️एनआईए ने त्रिपुरा में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया।

जलील मियां हर महीने 200 रोहिंग्याओं की तस्करी कर रहा था और उन्हें 14 राज्यों में अवैध रूप से शरण दे रहा था।

अवैध घुसपैठिए देश की जनसांख्यिकी संरचना को नष्ट कर रहे हैं और उन्हें भारत में छिपने के लिए स्थानीय भाषा और संस्कृति का प्रशिक्षण भी दिया गया था।

क्या है वक्फ का मतलब

वक्फ अरबी भाषा के वकुफा शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है ठहरना. वक्फ का मतलब है ट्रस्ट-जायदाद को जन-कल्याण के लिए समर्पित करना. इस्लाम में ये एक तरह का धर्मार्थ बंदोबस्त है. वक्फ उस जायदाद को कहते हैं, जो इस्लाम को मानने वाले दान करते हैं. ये चल-अचल दोनों तरह की हो सकती है. ये दौलत वक्फ बोर्ड के तहत आती है.

विवाद क्यों होता रहा

आरोप है कि सरकार ने बोर्ड को असीमित ताकत दे दी. वक्फ संपत्तियों को विशेष दर्जा दिया गया है, जो किसी ट्रस्ट आदि से ऊपर है. वक्फ बोर्ड को अधिकार दिया गया है कि वह किसी भी संपत्ति के बारे में यह जांच कर सकता है कि वह वक्फ की संपत्ति है या नहीं. अगर बोर्ड किसी संपत्ति को अपना कहते हुए दावा कर दे तो इसके उलट साबित करना काफी मुश्किल हो सकता है. वक्फ एक्ट का सेक्शन 85 कहता है कि इसके फैसले को हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती नहीं दी जा सकती.
भाजपा के नेता हरनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में वहां के स्टेट वक्फ बोर्ड ने तिरुचिरापल्ल जिले के एक पूरे गांव पर ही मालिकाना हक जता दिया था. महाराष्ट्र के सोलापुर में भी कुछ ऐसा केस आ चुका. उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड ने बड़े पैमाने पर संपत्तियों पर दावा जताया था, जिसके बाद योगी सरकार ने आदेश जारी कि वक्फ की सारी संपत्ति की जांच होगी. ये बात साल 2022 की है. लेकिन सर्वे के नतीजे सामने नहीं आ सके.

कितनी संपत्ति बोर्ड के पास

वक्फ मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया के मुताबिक देश में करीब 8 लाख 55 हजार से ज्यादा संपत्तियां ऐसी हैं जो वक्फ की हैं.सेना और रेलवे के बाद देश में संपत्ति के मामले में वक्फ तीसरा सबसे बड़ा भूमि मालिक है.

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति है.

यूपी में सुन्नी बोर्ड के पास कुल 2 लाख 10 हजार 239 संपत्तियां हैं, जबकि शिया बोर्ड के पास 15 हजार 386 संपत्तियां हैं.

हर साल हजारों व्यक्तियों द्वारा बोर्ड को वक्फ के रूप में संपत्ति की जाती है, जिससे इसकी दौलत में इजाफा होता रहता है.

image

दिल्ली के बुराडी में लव जिहाद का मामला...

हिंदू बच्ची को भगा ले गया था जिहादी....

सुदर्शन न्यूज की खबर का बड़ा असर...

4 दिन के अंदर आगरा से मिली बच्ची...

#delhi #burari #rss #bajrangdal

यह दोनों रूह अफजा की बोतल है

पहली बोतल भारत में बिकती है जिसमें तमाम फलों के फोटो हैं

दूसरी बोतल दुबई में बिकने वाली रूह अफज़ा की है जिस पर कोई भी फल का फोटो नहीं है क्योंकि दुबई में कानून है कि आप किसी भी प्रोडक्ट पर उस चीज का फोटो नहीं लगा सकते जो चीज उसमें इंग्रीडिएंट्स ना हो

लेकिन भारत में आप आराम से पब्लिक को मूर्ख बना सकते हैं

image

यह दोनों रूह अफजा की बोतल है

पहली बोतल भारत में बिकती है जिसमें तमाम फलों के फोटो हैं

दूसरी बोतल दुबई में बिकने वाली रूह अफज़ा की है जिस पर कोई भी फल का फोटो नहीं है क्योंकि दुबई में कानून है कि आप किसी भी प्रोडक्ट पर उस चीज का फोटो नहीं लगा सकते जो चीज उसमें इंग्रीडिएंट्स ना हो

लेकिन भारत में आप आराम से पब्लिक को मूर्ख बना सकते हैं

image

यह दोनों रूह अफजा की बोतल है

पहली बोतल भारत में बिकती है जिसमें तमाम फलों के फोटो हैं

दूसरी बोतल दुबई में बिकने वाली रूह अफज़ा की है जिस पर कोई भी फल का फोटो नहीं है क्योंकि दुबई में कानून है कि आप किसी भी प्रोडक्ट पर उस चीज का फोटो नहीं लगा सकते जो चीज उसमें इंग्रीडिएंट्स ना हो

लेकिन भारत में आप आराम से पब्लिक को मूर्ख बना सकते हैं

imageimage

image

image