15 w - Translate

अरविंद केजरीवाल जी के रिश्ते दोनों नेताओं से अच्छे है

केजरीवाल जी बाहर आ कर दोनों नेताओं को इंडिया गठबंधन मे वापिस ला सकते है

भाजपा की ये सरकार ज्यादा दिनों तक नही टिकेगी

जल्द ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी

image
15 w - Translate

अरविंद केजरीवाल जी के रिश्ते दोनों नेताओं से अच्छे है

केजरीवाल जी बाहर आ कर दोनों नेताओं को इंडिया गठबंधन मे वापिस ला सकते है

भाजपा की ये सरकार ज्यादा दिनों तक नही टिकेगी

जल्द ही इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी

imageimage
15 w - Translate

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में हुई चोरी

image
15 w - Translate

*भगवान श्रीराम लला के आज दिनांक २१/६/२०२४ प्रातःकालीन आरती श्रृंगार के दिव्य दर्शन जन्मभूमि अयोध्या से*🛕🚩🪷🔱🔔🐄🐚📿
*रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।*
*रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:॥*
🙏🙏🙏🙏🙏
*जय श्रीराम* 🙏🙏🙏🙏🙏
Raju Das Ayodhya Hanumangdhi
#ayodhyaramtemple #जय_जय_श्रीराम #hanumanji #ayodhyadham #अयोध्या #rammandirayodhya #ayodhyawale #ayodhyadhamsarkar #ayodhyashreeramjanmbhoomi #प्रभु_श्रीराम_चन्द्र_जी #ram #everyone

image
15 w - Translate

विरह व्यथा ।।।।
एक दिन वृंदावन की बाज़ार में खड़ी होकर एक सखी कुछ बेच रही है, लोग आते हैं पूछते हैं और हँस कर चले जाते हैं। वह चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कोई तो खरीद लो।
पर वो सखी बेच क्या रही है?? अरे? यह क्या? ये तो नींद बेच रही है।
आखिर नींद कैसे बिक सकती है? कोई दवा थोड़ी है जो कोई भी नींद खरीद ले। सुबह से शाम होने को आई कोई ग्राहक ना मिला। सखी की आस बाकी है कोई तो ग्राहक मिलेगा शाम तक। दूर कुछ महिलाएं बातें करती गाँव में जा रही हैं, वो उस सखी का ही उपहास कर रही है। अरे एक पगली आज सुबह से नींद बेच रही है। भला नींद कोई कैसे बेचेगा।
पगला गई है वो ना जाने कौन गाँव की है। पीछे पीछे एक दूसरी सखी बेमन से गाय दुह कर आ रही है। वह ध्यान से उनकी बात सुन रही है। बात पूरी हुई तो सखी ने उन महिलाओं से पूछा कौन छोर पे बेच रही है नींद, पता पाकर दूध वहीं छोड़ उल्टे कदम भाग पड़ी।
अँधेरा सा घिर आया है पर पगली सी नंगे पैर भागे जा रही है। बाजार पहुंच कर पहली सखी से जा मिली और बोल पड़ी अरी सखी ये नींद मुझे दे दे। इसके बदले चाहे तू कुछ भी ले ले पर ये नींद तू मुझे दे दे, मैं तुझसे मोल पूछती ही नही तूं कुछ भी मोल लगा पर ये नींद मुझे ही दे दे।
अब बात बन रही है, सुबह से खड़ी सखी को ग्राहक मिल गया है और दूसरी सखी को नींद मिल रही है। अब बात बन भी गई।
अब पहली सखी ने पूछा सखी मुझे सुबह से शाम हो गई, लोग मुझे पागल बता के जा रहे हैं। तू एक ऐसी भागी आई मेरी नींद खरीदने, ऐसा क्या हुआ?
दूसरी सखी बोली सखी यही मैं तुझसे पूछना चाहती हूँ ऐसा क्या हुआ जो तू नींद बेच रही है।
पहली सखी बोली, सखी क्या बताऊं, उसकी याद में पल पल भारी है। मैने उससे एक बार दर्शन देने को कहा और वो प्यारा श्यामसुंदर राज़ी भी हो गया।
उसने दिन भी बताया कि मैं अमुक ठिकाने मिलने आऊँगा। पर हाय रे मेरी किस्मत जब से उसने कहा के मैं मिलने आऊंगा तब से नींद उड़ गई, पर हाय कल ही उसे आना था लेकिन कल ही आँख लग गई।
और वो प्यारा आकर चला भी गया। हाय रे मेरी फूटी किस्मत। तभी मैने पक्का किया के इस बैरन, सौतन निन्दिया को बेच कर रहूँगी। मेरे साजन से ना मिलने दिया। अब इसे बेच कर रहूँगी।
अब तू बता कि तू इसे खरीदना क्यों चाहती है?
क्या बताऊं सखी, एक नींद में ही तो वो प्यारा मुझसे मिलता है। दिन भर काम में, सास ससुर, घर के काम में फुर्सत कहाँ के वो प्यारा श्यामसुंदर मुझसे मिलने आये।
वो केवल सपनों में ही मिलता था। मैने उससे कहा अब कब मुझे अपने साथ ले चलेगा? उसने कहा अमुक दिन ले चलूँगा पर उसी दिन से नींद ही उड़ गई।
सौतन अंखिया नींद छोड़कर ही भाग गई। अब कहाँ से मिले वो प्यारा??
हाय कितने ही जतन किये पर ये लौट कर ना आई। अब सखी तू ये नींद मुझे दे दे जिस से मुझे वो प्यारा मिल जाये। पहली सखी बोली। ले जा इस बैरन, सौतन को ताकि मैं सो न सकूँ और वो प्यारा मुझे मिल सके।
भाव देखिये दोनों का भाव एक ही है पर तरीका अलग है।
ब्रज भक्तों, ब्रजांगनाओं के भाग्य की क्या सराहना की जाय।

image
15 w - Translate

आज पुनश्च 800 वर्ष पश्चात पुनः रचा जाएगा इतिहास..!
नालंदा विश्वविद्यालय का होगा या उदघाटन 2017 से पुनर्निर्माण जारी था।
अपनी सभ्यता संस्कृति से जुड़ो ये संस्कृति सबसे प्राचीनतम मे से एक है...
नालंदा का विद्वंशक को कभी नहीं भूलना..
जय सनातन संस्कृति!🚩❤️🙏🏻

image
15 w - Translate

आज विश्व संगीत दिवस मनाया जा रहा है।
आपके हिसाब से पंजाबी संगीत को विश्व स्तर पर ले जाने वाला गायक कौन है?

image
15 w - Translate

आज 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर पालीगंज विधानसभा के दुल्हीनबाजार में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।योग स्वस्थ जीवन का आधार है। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।
आप सभी को 'योग दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!
Narendra Modi BJP Bihar BJP Patna Gramin
#internationalyogaday

image
15 w - Translate

आज 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर पालीगंज विधानसभा के दुल्हीनबाजार में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।योग स्वस्थ जीवन का आधार है। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।
आप सभी को 'योग दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!
Narendra Modi BJP Bihar BJP Patna Gramin
#internationalyogaday

image
15 w - Translate

आज 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर पालीगंज विधानसभा के दुल्हीनबाजार में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।योग स्वस्थ जीवन का आधार है। शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक सुख व आध्यात्मिक प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है।
आप सभी को 'योग दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं!
Narendra Modi BJP Bihar BJP Patna Gramin
#internationalyogaday

imageimage