image

image

image

imageimage

आज ऐसे ही बैठे बैठे अतीत को याद कर रहा था। करीब 30 से 35 साल पहले की बातें। आपमें से कितने लोगों को याद है कि गर्मियों की छुट्टियों में मात्र 50 पैसे में 24 घंटों के लिए कॉमिक्स किराए पर मिलती थीं। हालांकि पूरी किताब की कीमत करीब 8 से 10 रुपए ही होती थी पर इतना पैसा सिर्फ़ अमीर दोस्तों के पास ही होता था। तो भईया हमारी हैसियत तो 50 पैसे की ही थी। तो किराए की ही बहुत थी। चाचा चौधरी, साबू, राका, बिल्लू, पिंकी, रमन, बांके लाल, सुपर कमांडो ध्रुव, नागराज और न जाने कितनी किताबों पर मैंने न जाने कितने पैसे खर्च किए होंगे। शायद सौ, दो सौ या जाने पांच सौ। पर ये भी बहुत थे।
उस वक्त सुपर कमांडो ध्रुव और नागराज की कहानियों में जो रोमांच होता था ,वो आज कल की थ्रिलर सीरीज को देख कर भी नहीं आता। उसके चित्रों के अंदर घुस कर उसी दुनिया में चले जाते थे। नागराज के साथ मैं ख़ुद कितनी बार विदेश गया हूं, जब उसे किसी समस्या के लिए कई बार अमेरिका के राष्ट्रपति ने बुलाया था। थोड़ांगा तो पकड़ने के लिए तो मैं दक्षिण अफ्रीका भी घूम आया था नागराज के साथ मन ही मन में ।ऐसी न जाने अनगिनत रोमांचक कहानियों के अनगिनत पात्र मेरे जीवन के अंग रहे हैं। और आज भी यादों में ताज़ा हैं।
किसी को याद है कि एक अंक को पढ़ कर अगले हफ़्ते तक दूसरे अंक के लिए इंतजार करते थे। अच्छा नया अंक 50 पैसे में नहीं मिलता था। किताब वाले अंकल नए अंक के 2 रुपये लेते थे। और हम, अंकल हमेशा आपसे ही लेते हैं, बोल के डेढ़ रुपए में पटा लेते थे। 50 पैसे बचा के और नया अंक उसी दिन पढ़ कर लगता था कि प्रधानमंत्री बन गए हों।
हफ्तों तक का इंतजार, चीजों की अहमियत और छोटी छोटी सी खुशियों में ही जीवन जी लेने की कला सीख जाने से हमारी अंदर वो सहनशीलता वो सौम्यता वो खुशमिजाज़ी अब तक जिंदा है। और शायद हम जब तक जिंदा रहेंगे ये सब भी हमारे अंदर जिंदा रहेगी।
आज के बच्चों के पास कहीं ज्यादा संसाधन, सुविधाएं और न जाने क्या क्या है। पर नहीं है तो बस संतुष्टि। पता नहीं कैसे आएगी। आयेगी कि भी नहीं। आ जाए तो शायद दुनिया का भला हो जाए।
जो मैंने कहा अगर आप भी अपने अतीत की उन यादों को महसूस करते हैं तो कमेंट करके ज़रूर बताइएगा।
#oldmemories #oldmemory #oldmemorieschallenge #यादें #comics

image
16 w - Translate

क्या ये सही है ???

image

image
16 w - Translate

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल 'लाहौर 1947' की शुटिंग खत्म करने के बाद 'बॉर्डर 2' की शुटिंग शुरू करने जा रहे हैं। 'बॉर्डर 2' फिल्म पीछले कोई महीनों से बहुत चर्चाओं में हैं। लगातार फिल्म को लेकर नई-नई खबरें आ रही हैं। और अब इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा भी हो गई हैं। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सनी देओल ने इस फिल्म की घोषणा करी हैं। बता दे 'बॉर्डर 2' सनी देओल के ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सिक्वल हैं। सनी देओल की 'बॉर्डर' 1997 को रिलीज हुई थी। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा कमाई करी थी। लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था। आज भी लोग इस फिल्म को टेलीविजन पर देखना पसंद करते हैं। और अब इसी ब्लॉकबस्टर और पसंदीदा फिल्म का सिक्वल बनने जा रही हैं। इस फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। फिल्म का निर्देशक भी फाइनल हो चुका हैं। 1997 को आई 'बॉर्डर' को बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक जेपी दत्ता ने निर्देशन किया था। लेकिन इसबार सिक्वल को अनुराग सिंह निर्देशन करेंगे। इसी बीच फिल्म के शुटिंग से जुड़ी एक बड़ा अपडेट आया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 'बॉर्डर 2' की शुटिंग इसी महीने शुरू होनेवाली है। बताया जा रहा हैं कि फिल्म की शुटिंग जून महीने के आखिर में शुरू हो जाएगी और जूलाई महीने के पहले हफ्ते में पहला शेड्यूल खत्म भी किया जाएगा।
#sunnydeol #border2 #movienews

image
16 w - Translate

नहीं होगी धन-धान्य की कमी
शनिवार के दिन एक रोटी पर सरसों का तेल लगाकर इसे काले कुत्ते को खिलाना चाहिए। इसके साथ ही आप हर शनिवार के दिन काले कुत्ते को दूध और रोटी भी खिला सकते हैं। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं, जिससे साधक को धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती |
#astrologerinpanjabpanditdesraj #astrologerinjalandharpanditdesraj #panditdesraj #astrlogerdesraj #wealthabundance #saturdayritual #mustardoil #shanidev #astrology #vastuexpert #jyotish

image
16 w - Translate

सो तुम्ह जानहु अंतरजामी। पुरवहु मोर मनोरथ स्वामी॥
सकुच बिहाइ मागु नृप मोही। मोरें नहिं अदेय कछु तोही॥

image