16 w - Translate

उत्तर प्रदेश की बेटी ने रचा इतिहास 'साइक्लोन' के नाम से मशहूर पूजा तोमर, यूएफसी फाइट जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी। #gkinhindi #facts #rochakfacts #rochaktathya #factsinhindi #factsyoudidntknow #factsdaily #facebookpost

image

image
16 w - Translate

ओटीटी के सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है मिर्जापुर। इस वेब सीरीज के अबतक दो सीजन आ चुका हैं और इन दोनों ही सीजन को लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। और अब आ रही हैं इसका तीसरा सीजन। आज मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट की घोषणा हो गई हैं। 5 जूलाई को रिलीज होगी मिर्जापुर 3। रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ-साथ आज मेकर्स ने टीजर भी रिलीज कर दी है। टीजर के आने से और रिलीज डेट की घोषणा होने से फैंस बहुत खुश हैं। तो वही टीजर देखकर फैंस निराश भी है, क्योंकि टीजर में एकबार भी मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा नहीं दिखे हैं। फैंस अभी सोशल मीडिया पर लगातार पुछ रहे हैं कि मुन्ना भैया कहा हैं। टीजर में मुन्ना भैया के ना दिखने से काफी सारे अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा हैं कि इसबार मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा वेब सीरीज में नहीं दिखेंगे। हालांकि मुन्ना भैया वेब सीरीज में दिखेंगे या नहीं यह वेब सीरीज रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, क्योंकि इसपर मेकर्स के तरफ से अभीतक कुछ भी बयान नही आया हैं। दिव्येंदु ने भी अभीतक इसपर कुछ भी नहीं बोला हैं।
#mirzapur3 #divyenndu

image

image
16 w - Translate

समाचार है कि रिस्पना और बिंदाल के ऊपर एलिवेटेड रोड बन रही है जिसका प्रपोजल बहुत अग्रिम स्टेज तक पहुंच चुका है। जब यह विचार आया था तो मैंने उस समय भी यह बात उठाई थी कि रिस्पना और बिंदाल, दोनों देहरादून शहर की श्वास नलियां हैं। कहीं एलीवेटेड रोड से वह श्वास नलियां चोक तो नहीं हो जायेंगी? मेरा यह प्रश्न आज भी उतना ही मौजू है जितना जब मैंने उठाया था, तब था और मैं शासन और प्रशासन के लोगों से निवेदन करना चाहूंगा कि इस शंका को सामने रखकर तब एलीवेटेड रोड के समाधान पर सोचें अन्यथा एक समाधान है, वह है रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का!
Pushkar Singh Dhami

image
16 w - Translate

कभी कभी दुनिया से छिप कर, अपने से बातें करने का मन करता है।
कुछ लम्हें पुराने, चुराने का मन करता है।
है टीस पुरानी, जख्म हैं गहरा।
हसीन वादियों में,खो जाने का मन करता है।
वो बचपन का अंगना , दोस्तों की टोली।।

वो दीवानगी और फककडपन मैं आज भी ना भुला ।।।

भाई बहनों की लड़ाई,गली में खेलते थे कबड्डी और भागमभगाई।
चांद की मादकता, गर्मी की रातें।
वो बारिश की बौछार,जगा देती थी मन का मोर।

पता ही नहीं चलता था,कब हो गई भोर।।

सूरज की लाली,अम्बूआ पर बैठी कोयल मदवाली।।

ले चल मन ऐसे वीराने में।।।

image
16 w - Translate

बड़ी अजीब सी है शहरों की रोशनी...
उजालों के बावजूद चेहरे पहचानना मुश्किल है ।
सुप्रभात दोस्तों

image
16 w - Translate

अंदाजे से ना नापिये किसी इंसान की हस्ती को, ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं...

image
16 w - Translate

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे.. तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा, बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको.... काफिला खुद बन जाएगा | सुप्रभात दोस्तों

image

image