17 w - Translate

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी भारत देश का गौरव हे। इतिहास में लगातार तीसरी बार इतने बड़े लोकशाही देश का प्रधानमंत्री बनना और वो भी इतनी टेक्नोलॉजी और मतमतांतर एवं विरोधियों के होते हुए ये कोई मामूली सिद्धि नहीं बल्कि ऐतिहासिक सीमचिह्न स्थापित हुआ हे। मुझे हमारे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की कार्यदक्षता पर पूरा विश्वास हे। में दो कदम ताक़त से चलूँगी क्योंकि हमारे नरेंद्रभाई देश के लिए चार कदम चल सके । भारत माता की जय ।

imageimage
17 w - Translate

आसमान में सिर उठाकर
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प लें
अभी तो सूरज उगा है।
दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है।

image
17 w - Translate

फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने T20I विश्व कप 2024 में सिर्फ़ 7.2 ओवर में 9 विकेट लिए हैं। 🤯 🔥

image

image

image

image

image
17 w - Translate

सोने जा रहे हो तो मालिक का शुक्राना करें और नारा जरूर लगाएं 🙏
धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा

image
17 w - Translate

तन बिनु परस नयन बिनु देखा। ग्रहइ घ्रान बिनु बास असेषा॥
असि सब भाँति अलौकिक करनी। महिमा जासु जाइ नहिं बरनी॥
🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️

image
17 w - Translate

किन्नर का रोल निभाकर बॉलीवुड पर छा गए थे ये सितारे, एक तो आज बन गया है सुपरस्टार!
हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर आशुतोष राणा के बिना तो ये लिस्ट अधूरी है. एक्टर ने फिल्म ‘संघर्ष’ में किन्नर का ऐसा किरदार निभाया था. जिसे देख आज भी दर्शकों की रूह कांप जाती है. इस रोल के जरिए आशुतोष इंडस्ट्री पर छा गए थे. बता दें कि इस रोल के लिए एक्टर ने बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि आज हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके राजकुमार राव भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर ने ‘एमी साइरा बानो’ में एक किन्नर का रोल निभा चुके हैं. इस फिल्म में उनके किरदार की खूब प्रशंसा हुई थी. यही से एक्टर को पहचान मिलनी भी शुरू हो गई थी.
कई सुपरहिट फिल्मों में नेगेटिव रोल निभा चुके सदाशिव भी किन्नर के रोल में नजर आ चुके हैं. एक्टर सड़क फिल्म में किन्नर बने थे. इस रोल के जरिए उन्होंने बड़े पर्जे पर दमदार छाप छोड़ी थी. इसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी मिला था.
फिल्मों में विलेन और कॉमेडीयन का किरदार निभा चुके एक्टर परेश रावल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर ने साल 1998 में ‘तमन्ना’ फिल्म में किन्नर का दमदार रोल निभाया था. जिसे देखकर आज भी लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं.
इस लिस्ट में रवि किशन का है. जिन्होंने फिल्म ‘रज्जो’ में किन्नर का रोल निभाया था. इस फिल्म में एक्टर के रोल को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और उनका करियर को भी अलग पहचान मिली थी.
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता महेश मांजरेकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और महेश मांजरेकर ने फिल्मो में ज्यादातर नेगेटिव रोल निभाकर खूब सुर्खियाँ बटोरे है और साल 2013 में आई फिल्म ‘रज्जो’ में महेश मांजरेकर एक किन्नर के किरदार में नजर आये थे और इस फिल्म में महेश मांजरेकर के एक्टिंग को खूब सराहना मिली थी |
#bollywoodgossip #bollywoodlifestyle #celebrity #india #picoftheday #photography #photo #bollywoodactor #bollywood #bollywoodnews #actresses

image