18 w - Translate

नारियल पानी लगभग भारत के सभी कोनों में पीया जाता है । हमारी समाजसेवी संस्थाएं या व्यक्तिगत रूप से हम भी यदि नारियल पानी पीकर इस तरह के घौंसले बनाकर आसपास के पेड़ों पर टांग दें तो बिना किसी लागत के हम यह परोपकारी कार्य कर सकते हैं और वह भी वृहद स्तर पर । कहते हैं ना कि आम के आम गुठलियों के दाम .....शायद यह कहावत यहां सिद्ध होती है ।
यह पोस्ट मैने ट्वीटर पर देखी थी । बहुत अच्छा लगा। यह आइडिया अच्छा है। यदि नारियल पानी वाले को आप नारियल इस तरह बनाकर देने के 5 रुपए एक्स्ट्रा भी देते हो। तो कुछ ही रुपयों में यह बेशकीमती घौंसला तैयार हो सकता है ।
🌿🌷🌷🙏🌿🌿🌷🌷🙏🌷

image
18 w - Translate

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है फिल्म को आने में बस ढाई महीने का वक्त बचा है वहीं दूसरी ओर पुष्पाराज को लेकर तगड़ा बज भी बना हुआ है 29 मई को फिल्म का दूसरा गाना आने वाला है इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना साथ नजर आएंगे इसी बीच फिल्म में 915 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है डायरेक्टर सुकुमार कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं फिल्म में एक आइटम नंबर को लेकर प्लानिंग चल रही है. इसके लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम पर विचार किया जा रहा था इसी बीच पता लगा कि मेकर्स ने एनिमल की भाभी 2 उर्फ तृप्ति डिमरी को आइटम नंबर के लिए लॉक कर दिया है #pushpa2 #alluarjun #rashmikamandanna #triptidimri

image

image

image

image
18 w - Translate

बॉलीवुड स्टार्स की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं। सेलेब्स अगर एक भी फोटो शेयर करते हैं, तो वह मिनटों में वायरल हो जाती है। ऐसे में आज IMDb ने टॉप 100 सबसे ज्यादा देखे गए भारतीय सितारों की लिस्ट शेयर की है! इस सूची में जहां दीपिका पादुकोण ने पहला नंबर हासिल किया, वहीं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान टॉप 10 नामों में दिखाई दिए। आपको बता दें कि सुशांत की मृत्यु 20 जून 2024 को हुई थी, जबकि इरफान खान ने उसी साल 29 जून को अंतिम सांस ली।

image
18 w - Translate

दिल्ली जल संकट: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए चालान काटने की घोषणा कर दी है। सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी पानी की बर्बादी करते हुए पाया जाएगा, उसपर 2000 रुपये का चालान काटा जाएगा। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने साफ किया है कि अगर पाइप से गाड़ी धोते हुए कोई पाया गया, तो उसको 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके अलावा, किसी के छत पर लगी पानी की टंकी से पानी ओवरफ्लो करते हुए दिख गया, तो भी 2000 रुपये का चालान भरना होगा।

image
18 w - Translate

फैंस पुष्पा 2: द रूल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं। मेकर्स भी समय-समय पर दर्शकों लुभाने के लिए फिल्म के सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं। बीते दिनों पुष्पा-पुष्पा टाइटल ट्रैक आया था, जिसने धूम मचा दिया था। अब रोमांटिक सॉन्ग अंगारों जारी किया गया है, जिसके लिरिक्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। श्रेया घोषाल की आवाज में गाया ये गाना धमाकेदार है। इसके लीरिक्स रकीब आलम और देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है। हालांकि यह एक ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो नहीं है, गाने के शूट से पहले का बीटीएस है, जिसमें रश्मिका अपनी लाइने याद कर रही हैं और बाद में इसे अल्लू अर्जुन के साथ परफॉर्म कर रही हैं। उनका श्रीवल्ली अंदाज सभी को दीवाना बना रहा है। ये गाना काफी रोमांटिक होने वाला है और इसमें दोनों स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर आग लगा देगी।
#pushpa2 #pushpa2therule #pushparaj #pushpapushpa #alluarjun #alluarjunfan #southfilm #southfilms #southfilmstars #southfilm_industry #rashmikamandanna #entertainment #entertainmentnews #entertainmentindustry #newsofstates

image
18 w - Translate

पालीगंज विधानसभा के विभिन्न गांवों में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री Giriraj Singh जी के साथ दौरा किया एवं NDA प्रत्यासी के पक्ष में वोट की अपील कि।।
Vinod Tawde BJP Bihar BJP Patna Gramin

image
18 w - Translate

पालीगंज विधानसभा के विभिन्न गांवों में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री Giriraj Singh जी के साथ दौरा किया एवं NDA प्रत्यासी के पक्ष में वोट की अपील कि।।
Vinod Tawde BJP Bihar BJP Patna Gramin

image