23 w - Translate

#दर्शन_कर_लीजिए..🌷🌷😍💗💯

प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की उन मूर्तियों के जो सदियों तक अयोध्या के रामलला मंदिर में पूजी जाती रहीं हैं, औरंगज़ेब ने जब अयोध्या पर आक्रमण किया तब मंदिर के पुजारी पंडित श्यामानन्द महाराज मूर्तियों को लेकर अयोध्या छोड़कर चले गए और पैठन के स्वामी एकनाथ महाराज को सौंप दीं, क्योंकि औरंगज़ेब शिवाजी महाराज के ही क़ाबू में आता था अतः वहाँ से मूर्तियाँ शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास को मिलीं जिन्होंने कर्नाटक के हरिहर नाम की जगह पर तुंगभद्रा नदी के किनारे प्रतिष्ठापित कर दीं।तब से इन मूर्तियों की पूजा कर्नाटक के नारायण आश्रम में अनवरत जारी है और अब अयोध्या में वापस लाने की तैयारी हैं...
इन छोटी छोटी बातों को अपनी स्मृति कोश में जगह दीजिए क्योंकि यहीं से आपको अहसास होगा कि श्रीराम का इस देश के लिए क्या अर्थ है, इसलिए राम को गुनिये, राम का भजिए और जीवन सफल बनाइए...राम ही राम

image
23 w - Translate

🥰🫰🔥
एक तमिल मेगजीन में मोदी जी के बारे में छपी 20 बातें।
1. साफ सुथरा कपड़ा और करीने से बनाया बाल।
2. कमांडिंग बॉडी लैंग्वेज और मर्दों वाली चाल।
3. भगवा कपडे में संत, यूनिफॉर्म में सैनिक और आम कपड़ो में डिवाइन राजकुमार।
4. हर सांस में देशभक्ति और अनुशासन।
5. किसी भी विदेशी राष्ट्र के प्रमुख के सामने ज्यादा प्रभावशाली।
6. चुनाव में इतना वादा निभाने वाला मोदीजी के अलावा कोई नेता नहीं है।
7. राष्ट्र प्रथम। परिवार का कोई भी व्यक्ति निकट नहीं रहता।
8. कभी छुट्टी नहीं लिया।
9. कभी बीमार नहीं पड़ता।
10. जरूरत जितना ही बोलना जरुरत जितना चुप रहना।
11. चेहरे पर थकान नहीं।
12. भाषण और भाषा पर पूरा कमांड।
13. विरोधियों की आलोचना और बयानबाजी से विचलित नहीं होते।
14. विपक्ष के बेवकूफी वाले बयानों पर समय नष्ट नहीं करते। अपने काम पर ध्यान।
15. स्वस्थ, परम्परा और इमानदारी का मिश्रण
16. पूर्ण समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ निर्णय।
17. हिन्दूसंस्कृति और शान के प्रतीक
18. आंखे किसी को भी वशीभूत कर सकती है।

image

image

image

image

image
23 w - Translate

भट्टे पर काम करने वाले मजदूर का बेटा 22 साल की उम्र में बना IPS

◆ 22 साल की उम्र में IPS अफसर बनने वाले भारत के सबसे नौजवान शख्स बनें सफीन हसन ने

image

image
23 w - Translate

राखी का सबसे बड़ा उपहार,
धन्यवाद मोदी सरकार!

image
23 w - Translate

रूसी तेल खरीदने के चलते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसके चलते चिंता जताई जा रही है कि भारत का विकास दर घट सकता है। निर्यात कम हो सकता है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिजनेस टुडे के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत "किसी के आगे नहीं झुकेगा"। इस जवाब से फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग ‘झुकेगा नहीं.. ’ की याद ताजा हो गई।
#donaldtrump #indiausrelations #russianoil #tariffhike #piyushgoyal #pushpadialogue #indianeconomy #export

image