24 w - Translate

जयपुर में केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान को अंतिम विदाई दी गई। उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने हाथ जोड़कर और नम आंखों से अपने पति की तस्वीर लेकर अंतिम संस्कार की अगुवाई की। शहर में शोक की लहर दौड़ गई, जहां राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी शहीद अधिकारी को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे।
#rajveersinghchauhan #kedarnathhelicoptercrash #deepikachauhan #jaipurnews #uttarakhandcrash #asianetnewshindi #nationalnews

imageimage

image

image

image

image

imageimage
24 w - Translate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कनाडा के रॉकीज में आयोजित 51वें जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए कैलगरी पहुंचे। वे मंगलवार को पोमेरॉय कनानास्किस माउंटेन लॉज में अपने मेजबान, कनाडाई पीएम मार्क कार्नी से मिलने वाले हैं। मोदी का उनके आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जो वैश्विक नेताओं के साथ भारत के निरंतर जुड़ाव को दर्शाता है।
#pmmodi #g7summit2025 #modiincanada #g7calgary #indiaatg7 #internationalrelations #bilateraltalks #indiacanadarelations #asianetnewshindi #globalnews

image
24 w - Translate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कनाडा के रॉकीज में आयोजित 51वें जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए कैलगरी पहुंचे। वे मंगलवार को पोमेरॉय कनानास्किस माउंटेन लॉज में अपने मेजबान, कनाडाई पीएम मार्क कार्नी से मिलने वाले हैं। मोदी का उनके आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जो वैश्विक नेताओं के साथ भारत के निरंतर जुड़ाव को दर्शाता है।
#pmmodi #g7summit2025 #modiincanada #g7calgary #indiaatg7 #internationalrelations #bilateraltalks #indiacanadarelations #asianetnewshindi #globalnews

image
24 w - Translate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कनाडा के रॉकीज में आयोजित 51वें जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए कैलगरी पहुंचे। वे मंगलवार को पोमेरॉय कनानास्किस माउंटेन लॉज में अपने मेजबान, कनाडाई पीएम मार्क कार्नी से मिलने वाले हैं। मोदी का उनके आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जो वैश्विक नेताओं के साथ भारत के निरंतर जुड़ाव को दर्शाता है।
#pmmodi #g7summit2025 #modiincanada #g7calgary #indiaatg7 #internationalrelations #bilateraltalks #indiacanadarelations #asianetnewshindi #globalnews

imageimage
24 w - Translate

गणेश जोशी चौतरफा घिरे, अब हाईकोर्ट का भी चला डंडा
- आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू
- आपराधिक मामला, 23 जुलाई तक देना होगा हलफनामा
उद्यान घोटाले में सीबीआई जांच, प्रदेश की कुल जमीन से तीन गुणा अधिक फलदार पौधे लगाने का मामला, सैन्य धाम निर्माण में अनियमितता, जैविक खेती को लेकर विदेशी टूर समेत अनेक विवादों से घिरे गणेश जोशी दो दिन पहले कृषि मेले को लेकर विवादों में आ गये। आनन-फानन में मेला रद्द करना पड़ा। इस बीच, हाईकोर्ट ने कल उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उनसे काउंटर एफिडेविट मांगा है। अब उन्हें हाईकोर्ट में साबित करना होगा कि जो नौ करोड़ कमाए वो किस तरह से कमाए?
नई दिल्ली में पांच राज्यों के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक जिंदगी के लिए सरकारी राममनोहर लोहिया के आईसीयू में जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि 50 साल राजनीति में रहे। पांच राज्यों के राज्यपाल रहे। 150 करोड़ की रिश्वत भी आफर हुई। इसके बावजूद उन्होंने ईमानदारी से जीवन जिया और वो आज इस लायक भी नहीं है कि प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकें।
वहीं, 15 साल पहले राजनीति में आए गणेश जोशी इतने धनवान हो गये कि उन्होंने 2022 के चुनाव में अपनी संपत्ति 9 करोड़ घोषित कर दी। इसी एफिडेविड को हथियार बना कर आरटीआई एक्टिविस्ट विकूेश नेगी ने उन्हे घेर लिया। मुख्यधारा के मीडिया ने जिसे मैं गणेश मीडिया कहता हूं, ने गणेश जोशी का जमकर साथ दिया। इसके बावजूद यह मामला दबा नहीं और अब यह चुनावी हलफनामा ही उनके गले की फांस बन रहा है।
हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक भारती की कोर्ट ने आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया। हाईकोर्ट में विकेश के केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट नलिन के मुताबिक गणेश जोशी ने आय से अधिक मामले में कोर्ट के नोटिस को स्वीकार भी कर लिया और आज पहली सुनवाई पर उनके वकील भी अदालत में हाजिर हुए। अदालत ने उनसे आय से अधिक संपत्ति मामले में काउंटर एफिडेविट मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी।

image