19 w - Translate

पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार और उनकी लापरवाही के कारण वर्षों से बंद पड़े फर्टिलाइजर कारखाने का पुनरुद्धार, गोरखपुर में AIIMS की स्थापना और इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता थी।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन और आप सभी के सहयोग व समर्थन से ये सभी संकल्प पूर्ण हो चुके हैं।

महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोभूमि, गोरखपुर के विकास हेतु डबल इंजन की सरकार सदैव प्रतिबद्ध है।…

image
19 w - Translate

बाबा श्री विश्वनाथ जी की पावन नगरी काशी आज विश्व के पर्यटन मानचित्र पर धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक आभा के साथ सुशोभित हो रही है।

नई काशी के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में धर्मनगरी का पूरी तरह कायाकल्प हो चुका है।

₹963 करोड़ से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण, ₹97 करोड़ से पंचकोशी सड़क का चौड़ीकरण, करोड़ों की लागत से हुए घाटों के सुदृढ़ीकरण-सौंदर्यीकरण कार्य, धर्मस्थलों के जीर्णोद्धार समेत पर्यटन विकास हेतु हुए वि…

image
19 w - Translate

अभिजात देशभक्त, अमर क्रांतिकारी,'आजाद हिन्द फौज' के संगठनकर्ता रास बिहारी बोस की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

स्वाधीनता आंदोलन में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

image
19 w - Translate

महारानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में बनवाया गया जाम गेट (खरगौन - मध्यप्रदेश)

image
19 w - Translate

जैसलमेर में स्थित नाथमल मेहता की हवेली का दुर्लभ दृश्य।
इसका निर्माण जैसलमेर के महारावल बैरीशाल ने सन 1885 में करवाया था। इस नायब निर्माण को उन्होंने अपने दीवान नाथमल मेहता को उपहार स्वरूप प्रदान किया था।
#amitkumargautam #भारतीयइतिहास

image
19 w - Translate

गुप्त वंश से राजा चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य द्वितीय द्वारा बनवाया गया यह लौह स्तम्भ 1600 वर्ष से अधिक पुराना है। लोहे का बना हुआ यह स्तम्भ 7 मीटर ऊँचा है और इसका वजन 6 हज़ार किला से अधिक है। इस खम्बे का 1 मीटर हिस्सा ज़मीन में अंदर है। खम्बे के मूल के पास इसका व्यास 17 इंच और शीर्ष पर 12 इंच व्यास है।
इस लौह स्तम्भ पर जंग नहीं लगने की वजह जानने के लिए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने वर्ष 1998 में स्तम्भ के लोहे के मटेरियल पर प्रयोग किया था। इस प्रयोग से पता चला की स्तम्भ के लोहे को बनाते समय पिघले हुए कच्चे लोहे में फास्फोरस तत्व को मिलाया गया था। इससे आयरन में अणु बांड नहीं बन पाए। इस वजह से जंग लगने की गति हज़ारों गुना धीमी हो गई।
#amitkumargautam #भारतीयइतिहास #पुरानीतस्वीर #india #historical #इतिहास #history

image
19 w - Translate

किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' 1 मार्च को रिलीज़ हुई थी। सिर्फ 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में बॉलीवुड का एक भी बड़ा स्टार नहीं था। फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई करी थी। लोगों ने फिल्म की कहानी को बहुत पसंद किया था। समीक्षक और लोगों से फिल्म को बहुत तारीफें भी मिला था। और अब इसी 5 करोड़ी फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा कमाई करनेवाले रणबीर कपूर की 'एनिमल' फिल्म को पीछे छोड़ दिया हैं। कुछ दिन पहले किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद लोग इस फिल्म को लगतार देख रहे हैं। और अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने संदीप रेड्डी वांगा के विवादित ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' को पीछे छोड़ दिया हैं। सैकनील के रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल' को अबतक नेटफ्लिक्स पर 13.6 मिलियन व्यूज मिल चुका हैं। और 'लापता लेडीज' ने 13 दिनों में ही 13.8 मिलियन की व्यूज हासिल कर ली हैं और लगातार इसकी व्यूज बढ़ रही हैं।
#laaptaladies #pratibharanta #kiranrao #bollywoodmovies

image

image

image