19 w - Translate

मां के लिए मैं क्या लिखूं, माँ ने तो खुद मुझे लिखा है. माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, माँ से बड़ा भी कोई हो तो बताओ.. लोग कहते हैं आज माँ का दिन है, वो कौन सा दिन है जो‌ माँ के बिना है.. मां से बड़ा कोन ?? मौत के लिए तो बहुत रास्ते हैं, पर जन्म लेने के लिए केवल माँ ही है..मां के चरणो में स्वर्ग है 🙏🏻🙏🏻

image
19 w - Translate

गढवा जिला के कुण्डी गाँव निवासी श्री विजय पांडेय जी की बेटी रिव्तिका को भारतीय वन सेवा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं।
पढ़ाई लिखाई से ही देश और समाज का विकास होगा आज के समय में समाज के हर वर्ग के लिए पढ़ाई-लिखाई अति आवश्यक है।
शिक्षित होने के बाद ही लोग अपना अपना परिवार अपना समाज और अन्य लोगों का भी भला कर पाते हैं।
श्री विजय पांडेय जी बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं।
इसीलिए श्री विजय पांडेय जी के बच्चे अच्छा कर रहे हैं।
इससे पहले उनका लड़का भी आईपीएस बन चुका है

image
19 w - Translate

सवर्ण आर्मी सवर्ण समाज का सुरक्षा कवच है आप सभी सवर्ण आर्मी से जुड़े एवं सवर्ण समाज की रक्षा करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें!!
सवर्ण आर्मी प्रदेश अध्यक्ष
प्रवीण त्रिपाठी (झारखंड)

image

image

image
19 w - Translate

जब लोग कहते हैं
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नहीं किया,
वह नहीं किया,
तो वे यह भूल जाते हैं
कि जब समय आया
तब उन्होंने अपने सामर्थ्य अनुसार स्वयं क्या किया?

तब किसी बात पर रुष्ट होकर या तो वोट देने नहीं निकले, या राहुल-अखिलेश-लालू, ममता को वोट दे दिया।

नरेंद्र मोदी अकेले कुछ नहीं कर सकते।
हम सब को भी आगे बढ़ना होगा ,
इस दूषित, कुलषित, आतंकी, दोशतोड़क
शक्तियों का विरोध करना होगा।

नरेंद्र मोदी का कार्य है
हमें सशक्त बनाना,
हमारे उत्साह को बनाए रखना,
हमारे सामर्थ्य को बल देना है।

क्योंकि मैं नरेंद्र मोदी हूं.
आप नरेंद्र मोदी हैं,
हम सब नरेंद्र मोदी हैं।

अपने सामर्थ्य एवं वोट को समझिए,
पहचानिए।

अपने आप पर भरोसा बनाए रखिए।

image

image

image

image

image