अपने यादाश्त पर जोर डाले और याद करे.....

तारीख थी 1 मई 2006 सुबह का अखबार उठाया तो दहल गया, अखबार में ये तस्वीर छपी थी, खबर थी कि 30 अप्रैल 2006 में कश्मीर के डोडा में 35 हिन्दुओ को मुसलमान आतंकवादियों ने लाइन में खड़ा करके गोलियों से भून दिया था, बिलकुल ISIS के अंदाज में इन 35 हिन्दुओ में 1 बच्ची भी शामिल थी जिसकी उम्र मात्र 3 साल थी।

उस हत्याकांड की ये तस्वीर हर उस शख्स के चेहरे पे तमाचा है जो झूठे मॉब लिंचिंग समस्या में धार्मिक एंगल देते है, मैं हर उस हिंदुस्तानी को यह बात याद दिलाना चाहता हूं जो भूल चुका है कि 2014 के पहले कश्मीर में क्या क्या हो रहा था।

आपको जानना चाहिए कि -

1)उस समय शासन में कौन था ?
2)उस समय राहुल गांधी चुप क्यो था ?
3)उस समय मोमबत्तियां के भाव क्या थे?
4)उस समय बालीवुड भांड किसके साथ थे?
5)देश के गृह मंत्री शिवराज पाटिल की क्या भूमिका थी?

आपकीं जानकारी के लिए क्योंकि मरने वाले हिन्दू थे
और मारने वाले वहां के स्थानीय मुसलमान आतंकवादी इसलिए आज तक कोई हत्यारा आतंकवादी पकड़ा नहीं गया उस समय की मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने धृष्टता की सीमाएं पर करते हुए कश्मीर और डोडा आदि जिलों से सेना को हटाने का घृणित काम शुरू किया।

क्योंकि हिन्दू का अपने ही देश में कोई मानवाधिकार नहीं होता इसलिए किसी ने इस विशुद्ध धर्म के आधार पर हुए नरसंहार को लेकर मोमबत्तियां नही जलाई, किसी को अपने हिंदुस्तानी होने पर शर्म नही आई, किसी 2 टके के बॉलीवुड वाले ने पोस्टर पकड़कर फोटो नहीं खिंचवाई, या किसी ने साइन कर लेटर भी भेजा नही, तो आज फर्जी खबरों के आधार एवं सलेक्टेट issue पर बात का बतंगड़ बनाने से पहले इन्ही लोगों को इतिहास याद दिला रहा हूं।

*हिंदु सेकुलर है, हिन्दू जातिवाद से ग्रसित आपस मे लडना जानते है, हिन्दू स्वयं मूर्ख है बहुत जल्दी भूल जाते हैं और सबसे बड़ी बात हिन्दू उस राजनीतिक दल के साथ रहते है जो इनको ही मिटाना चाहते है तर्क वितर्क करने से पहले उस दौर और इस हत्याकांड से जुड़े समाचार व संसद की बहस जरूर पढ़ ले।

image

19 w - Translate

vending machines brisbane

https://www.vendingsimplicity.com.au/

Get Vending Simplicity deals with a wide range of vending machines in Brisbane. We will provide a free vending machine for your workplace.

19 w - Translate

पंजाब के लोगों में अमेरिका जाने का क्रेज देखिए

अपने घर की छत पर स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी लगा रहे हैं🤣🤣

गुजरात, भावनगर

मात्र दो मिनट में विशालकाय मंदिर रोड़े में बदल दिया, गजब की टेक्नोलॉजी आ गई हैं।

हिन्दू केवल तमिलनाडू, केरल, बंगाल के मंदिरो को ही दिखाते हैं, हमने गुजरात वाला भी दिखा दिया।

19 w - Translate

*🌹श्री हनुमते नमः डूंगरी बालाजी मंदिर मूंडरू धाम प्रातः दर्शन दिनांक 22/05/2024 बुधवार, चतुर्दशी तिथि🙏🙏👏🌸💐*

image

image
19 w - Translate

सूर्य ग्रहण के दिन पैदा, दुनिया को रोशनी दिखा रहीं...!
डुबो देता है कोई नाम तक खानदान के, किसी के नाम से मशहूर होकर गांव चलता है... दीप्ति जीवानजी को गांव वालों ने पागल, बंदर, बदसूरत... ना जाने क्या-क्या कहा और अब यही गांव दीप्ति के नाम पर सीना ताने घूमता है। दीप्ति जब पैदा हुई तो रिश्तेदार बोलने लगे कि ऐसी लडक़ी पालने से अच्छा है कि इसे कहीं दे आओ। गांव वाले भी कह रहे थे कि अनाथालय में छोड़ आओ, लेकिन सूर्य ग्रहण के दिन पैदा हुई, दिमाग से कमजोर लडक़ी को उसके मां-बाप ने सीने से लगा लिया और आज यही लडक़ी दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रही है।
चार बच्चों का परिवार पालना जीवानजी यादगिरी और जीवानजी धनलक्ष्मी के लिए तब मुश्किल हो गया, जब दीप्ति के दादाजी गुजर गए और आधा एकड़ की बची-कुची जमीन बेचना पड़ी। मां को भी मजदूरी पर जाना पड़ा। दूसरी तरफ दीप्ति का गांव वालों ने जीन मुहाल कर दिया था। स्कूल से लौटकर आती तो मां के सामने दिनभर रोती। तब मां उसे मीठे चावल खिलाकर चुप कराती। दीप्ति की प्रतिभा सबसे पहले सरकारी स्कूल के पीटी कोच बियानी वेंकटेश्वरलु ने पहचानी। दिमागी मजबूतों को भी दीप्ति दौड़ में हरा देती। बियानी बताते हैं कि जब उसका दमखम देखा तो हैरान रह गया। वो बाकी बच्चों को बहुत पीछे छोड़ रही थी। इसलिए उसे सौ और दो सौ मीटर रेस में दौड़ाना शुरू कर दिया। दीप्ति के साथ दिक्कत यह थी कि वो दौड़ते-दौड़ते भूल जाती थी कि उसे किस लेन में दौडऩा। इसलिए उसके साथ दौडऩा पड़ता था।
दीप्ति की किस्मत चमकी जब साई कोच रमेश बाबू ने उन्हें खम्मम में हुई प्रतियोगिता में देखा। रमेश बाबू दीप्ति को साई ले जाने के लिए घरवालों को मनाने गए। बताते हैं कि उसके परिवार के पास दीप्ति को हैदराबद भेजने के लिए बस किराए के भी पैसे नहीं थे। जब दीप्ति को साई सेंटर ले आए तो प्रैक्टिस के लिए तैयार करना टेढ़ी खीर था कि हर वक्त किसी एक को उसके साथ रखना पड़ता था। यहीं दीप्ति पर पुलेला गोपीचंद की नजर पड़ी और जौहरी की आंख हीरे को पहचान गई। उन्होंने दीप्ति की मदद के लिए रमेश बाबू को सिंकदाबाद में विकलांगो की संस्था भेजने को कहा। इसके बाद दीप्ति भुवनेश्वर में पैरा नेशनल खेल गई और फिर गोपीचंद माइत्रा फाउंडेशन की मदद से पैरालिंपिक की खातिर ऑस्टे्रलिया और मोरक्को का सफर तय किया।
गोपीचंद बोले कि दीप्ति जैसी खिलाड़ी को तैयार करने के लिए मानसिक ही नहीं भावनात्मक और आर्थिक रूप से मदद की जरूरत होती है। सबसे पहले तो यह तय किया गया कि वो किस वर्ग में खेलेगी। उसके बाद इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए तैयार किया गया। दीप्ति ने मोरक्को में सोना तो ऑस्टे्रलिया में भी खिताब जीता, लेकिन जैसे ही दीप्ति ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विश्व रिकॉर्ड के साथ सोना जीता तो दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवार के घर तेलंगाना के कलेडा गांव में लोगों का तांता लग गया और वो सब लोग जो दीप्ति को कहीं फैंक आने और अनाथालय भेजने की बात कह रहे थे... आज अपनी बेटी बता रहे हैं।
#राजकुमारअग्निहोत्री #rajkumaragnihotri #parisolympics2024 #paralympics #deeptijeevanji #pulelagopichand #sai Anurag Singh Thakur #athlete

image
19 w - Translate

रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते है हम वो सपने,जिनके टूटने पर भी उनके सच होनेका इंतेज़ार होता है

image

image