20 w - Translate

देशी रेफ्रिजरेटर ..इलेक्ट्रिक रेफ्रिजरेटर से जल्दी पानी ठंडा करता है, और स्वास्थ्य लाभ तो जो है सो हईये है।

image
20 w - Translate

इसको कहते है बेफिक्री ...
लंका जैसे स्थान पर जहां सौ लोग हर मिनट इनके पास से गुजर रहे है ..पर ये निर्द्वन्द्व हो कर आराम फरमा रहे है ..और मसलंद का भी जुगाड़ कर लिये है..।

image
20 w - Translate

ऐसे वर्तन जिनके घर में है उनको..रोग , डाक्टर दूर से प्रणाम करते है।

image
20 w - Translate

मनोरंजन जगत के लिए अच्छी ख़बर है। 'स्कैम' के दो सुपर डुपर हिट सीज़न के बाद, फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट हो गई है। आपको बता दें कि भारतीय फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने सुब्रत रॉय पर केंद्रित 'स्कैम' फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट की अनाउंसमेंट की है। 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' नाम का यह शो 'सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी' किताब पर बेस्ड होने वाला है। हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 2003' दर्शकों को खूब पसंद आई थी। बता दें कि निर्देशक हंसल मेहता ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' की अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट शेयर कर दी है। कहा जा सकता है कि हंसल ने अपनी सीरीज़ 'स्कैम 1992' और 'स्कैम 2003' के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। अब वो इसके तीसरे पार्ट के साथ फिर OTT पर छाने के लिए तैयार हैं।

image
20 w - Translate

चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए काम की ख़बर है। बता दें कि चारधाम मंदिर के दायरे में वीडियो या रील्स बनाने पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए VIP दर्शन पर लगी रोक को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि श्रद्धालु जो लंबी कतारों में फंसे हैं और विरोध प्रदर्शन करने लगे हैं, वो चारों धारों के दर्शन कर सकें। इतना ही अब चारधाम मंदिरों के दायरे में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी या रील्स बनाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

#chardhamyatra #reelsbanned #socialmedia #uttarakhandnews #kedarnathdham

image
20 w - Translate

अगर आप भी रखते हैं क्रिकेट का पूरा ज्ञान, तो ये सवाल है आपके लिए बहुत आसान...
बताइए क्रिकेट में DRS का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब के साथ हम हाज़िर होंगे आज रात 10 बजे
#gnt4you #gntquiz #cricketquiz #ipl #ipl2024 #fullform #t20cricket #drs #question

image
20 w - Translate

देश में चालू वित्त वर्ष 2024-25 में हवाई यात्रियों की संख्या 40.7 से 41.8 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह बात कही है। बताया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में यह आंकड़ा 37.64 करोड़ था। यह कोविड-19 वैश्विक महामारी से पहले की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने एक रिपोर्ट में कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में समग्र यातायात में सालाना आधार पर करीब आठ से 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यात्रियों की संख्या 40.7 से 41.8 करोड़ होने की उम्मीद है। अवकाश और व्यावसायिक यात्रा दोनों में मजबूत वृद्धि के साथ घरेलू क्षेत्र में नए गंतव्यों तक पहुंच में सुधार और अंतरराष्ट्रीय यात्रा में निरंतर वृद्धि इसकी मुख्य वजह रहेगी। ICRA में कॉरपोरेट रेटिंग के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र प्रमुख विनय कुमार जी. का कहना है, ''भारतीय हवाई अड्डा यात्रियों की संख्या में सुधार अन्य प्रमुख वैश्विक समकक्षों की तुलना में सबसे अधिक में से एक है। कैलेंडर वर्ष 2023 में वैश्विक यात्री यातायात में भारत की हिस्सेदारी 4.2 प्रतिशत, जबकि 2019 में 3.8 प्रतिशत थी।'' जानकारी के मुताबिक ICRA ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ-साथ दिल्ली, हैदराबाद और कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के परिचालकों के बीच किए सर्वेक्षण के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है।
#airtraffic #travel #aai #tourist #airtravel #icra #india

image
20 w - Translate

फ्रांस में सबसे पहली बार हुआ था Cannes, जानें कैसे देखते ही देखते लाइट, कैमरा और एक्शन का सबसे बड़ा फेस्टिवल बन गया ये इवेंट

image
20 w - Translate

बाजार जब विजया का सेवन कर लेती तब कुछ यूं भागती है..।Nifty 350 point मात्र 30 मिनट में.।।

image

image