20 w - Translate

मैं चुनाव लड़ता तो यह घोषणा करता - सत्ता में आया तो।
1- मनरेगा के मजदूरों से वृक्षारोपण कराता। भारत को हरा भरा करने का अभियान चलाता।
2- 5 किलो राशन उनको मिलता जो वृक्ष लगाते। दूसरी इसका शपथपत्र लेता कि वह जीवित हैं या नही।
3- नदियों , तालाबों कि सफाई कराता।
4- सभी शहरों में जमीन क्रय पर रोक लगा देता। सरकारी आवास बनाकर दिये जाते।
5- सभी शहरों में ट्रक का प्रवेश निषिद्ध होता। उसके लिये रिंग रोड का निर्माण होता।
6- सभी शिक्षकों की नियुक्ति के लिये राष्ट्रीय परीक्षा होती। जिसका स्तर NEET, IIT जैसा होता।
7- सरकारी अस्पतालों, कॉलेजों में चिकित्सकों के वेतनमान दुगुने किये जाते।
8- आयुष्मान योजना का विस्तार किया जाता।
9- किसान बिल को फिर से लाते। बागवानी के लिये सब्सडी दी जाती।
10 - अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक जैसे शब्द सविंधान से निकालकर सभी नागरिकों के लिये एक समान सुविधा, कानून होते।।
आगे जारी है--------।

20 w - Translate

Some of these models are BMM-404, BMM-310, BMM-160. These machines produce brick moving on wheel like a moving truck. Kiln owner can produce brick anywhere anytime independently with minimum labour. Customer can order our machine from any country, state or can visit us for their own satisfaction.
https://snpcmachines.com/
#snpcmachines #brickmakingmachine #machineformakingbrick #bmm400 #bmm410 #offpageconstruction #singlediemachine #doublediemachine #claybrickmachine #constructiontools

image
20 w - Translate

पिछली पोस्ट पर आये कमेंट से यह विचार आया है।
मैं यह कह रहा था।
सारे नीलगाय, साँढ़, भैंसा सब शहर में लाकर छोड़ दिया जाय।
जो गमले में बरगद, पीपल, ताड़, चमेली, अशोक लगाकर सब बैठें है। तब पता चले कि छुट्टा जानवर क्या होंते हैं।
शहर का पाप गाँव क्यों भुगते।
जब ढाई किलो का तोंद लेकर प्रोफेसर साहब लोग साँढ़, नीलगाय दौड़ायेंगे तो उसका आनंद अलग ही होगा।

20 w - Translate

मनुष्य अपने कर्मो और उसके परिणाम से ही नहीं बंधता।
उससे भी बंध जाता है।
जो करना चाहा, नहीं कर पाया।
जो पाना चाहा, नहीं पाया।

20 w - Translate

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा क्रिप्टो क्रिश्चियन है ...

क्रिप्टो क्रिश्चियन यानी अपनी पहचान छुपाकर अपने ईसाई धर्म के एजेंडे को आगे बढाते रहना और ईसाई मिशनरियों को मजबूत करना

ईसाई धर्म मे विवाह और सगाई में लड़की सफेद वस्त्र पहनती है ...हिन्दू धर्म मे हर मांगलिक समारोह में लड़की लाल रंग के वस्त्र पहनती है ...हिन्दू धर्म मे लाल रंग फर्टिलिटी और समृद्धि का प्रतिक है

ईसाई धर्म में सफेद रंग फर्टिलिटी का प्रतीक है

ईसाई धर्म के बाइबल 10:8 के अनुसार सगाई और विवाह समारोह सम्मन होते ही वर वधु का एक दूसरे को होंठ से होंठ कीस करना जरूरी है तभी विवाह या सगाई पूर्ण मानी जायेगी

राघव चड्ढा की तरह हजारों क्रिप्टो क्रिश्चियन भारत की राजनीति में है जैसे मनीष तिवारी, शोभा थामस ओझा डेनियल राजा जानी डी राजा, एनडीटीवी के पूर्व मालिक प्रणव जेम्स रॉय, कपिल सिब्बल पी चिदंबरम अंबिका सोनी यह सब क्रिप्टो क्रिस्चियन है

पाकिस्तान में भी बड़ी संख्या में क्रिप्टो क्रिस्चियन है उनके नाम मुस्लिम नाम जैसे ही होते हैं लेकिन वह वहां भी अपनी क्रिप्टो क्रिस्चियन गतिविधियों में लिप्त रहते हैं

image

image

image

image
20 w - Translate

Exploring the Zookies Strain: A Flavorful Journey into Cannabis Genetics
In the vibrant world of cannabis, where strains are as diverse as the people who enjoy them, one particular cultivar stands out for its unique blend of effects and flavors: Zookies. Named after its cookie-like aroma and potency, Zookies has quickly gained popularity among cannabis connoisseurs and medical users alike. In this blog post, we'll delve into the origins, characteristics, and experiences associated with the Zookies strain.
https://www.dankdeliverydc.com..../product-page/zookie

image
20 w - Translate

कुछ लड़के अलग थलग रहना पसंद करते हैं,
ऐसा नहीं है कि उन्हें लोगो से मेल जोल पसंद नही,
बल्कि वो दूर रहना चाहते हैं इन दिखावों से,
ये जोर जोर से ठहाके लगाकर हंसना,
जोर जोर से बाते करना,
उन्हें नही अच्छा लगता ये सब,
वो ढूंढते है कोई ऐसा जो बैठकर बातें करे,
कुछ अपनी कहे कुछ उनकी सुने,
उनसे कहे कि वो साथ है हमेशा😌,
सही को सही और गलत को गलत भी कहे,
इस भीड़ भाड़ से हटकर जो ढूंढे बस आपको,
क्योंकि वो लड़के नही कह पाते ,
अपने दिल की सारी बातें हर किसी से,
वो नही चाहते कि कोई उनका मजाक बनाए,
और मन उदास होने पर रोना भी चाहे तो,
रो सके उस शख्स के साथ,
उन्हें सहानुभूति नहीं चाहिए ,
उन्हें बस जरूरत होती है,
उस अपनत्व की जहां उन्हें ,
कोई हिचकिचाहट महसूस न हो,
अपनी सफलता अपनी हार,
हर बात का सामना करने के लिए,
उन्हें वो साथ चाहिए होता है ,
जो उन्हें राय न देकर ये कहे कि,
कोई बात नही कोशिश करते रहो,
वो थक जाते है ताने सुनकर,
दुनिया के, घरवालों के,
उस वक्त उन्हें अपने कांधे पर ,
बस किसी का एक हाथ काफी है,
जो थपकी देकर कहे ,
यार कोई बात नही बोलने दे,
अपना मन मत खराब कर ..!🤗
खैर..
देवनेगी ......✍️
सुप्रभात दोस्तों

image