21 w - Translate
बेरोज़गारी एक ऐसा अभिशाप है जो इंसान को अपने भाई बहनों,
रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों की औकात से रूबरू कराती है...❤️🌻
21 w - Translate
और बताओ 🙂
2024 के 4 मंथ गुजर गये कुछ नया हुआ लाइफ में या फिर वहीं पर है .????
21 w - Translate

शूरवीरो पहाड़े याद करके जाया करो 😜😜😜😜😜😜

image
21 w - Translate

कल एक FNAC आई। 19 वर्ष के लड़के कि उसके knee joint पर सूजन थी।
मैं उसका FNAC किया।
डाइग्नोसिस में synovial carcinoma दिया।
यह कैंसर बहुत ही असाधारण है। लड़के को लगा उसको चोट से सूजन है। बहुत अनुभवी हड्डी के डॉक्टर ने मेरे पास भेजा था।
मेरा अपना अनुभव है कि बहुत से कैंसर को FNAC प्राथमिक चरण में ही बता देती है।।

image
21 w - Translate

आइये अपना निःशुल्क जाँच के साथ योग्य चिकित्सकों से निदान कराइये।।

image

image
21 w - Translate

#अब_विषपक्ष_का_घृणित_वैक्सिन_विलाप !
#चाइना_बॉर्डर पर चीनी घुसपैठ के झूठे आरोप से लेकर,#सर्जिकल_स्ट्राइक,#राफेल पर संदेह और आरक्षण के झूठे वीडियो से लेकर रामसेतु और यहाँ तक कि #भगवान_राम के अस्तित्व तक पर उंगली उठाने वाले और दुष्प्रचार करने वाले मुर्दाखोर लकड़बग्घे अब कोरोना के वैक्सिन पर भी आरोप लगाने लगे हैं।
आरोप है कि कोरोना के वैक्सिन कोविशिल्ड और कोवैक्सिन से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक हो जाता है।
बिना विज्ञान और मेडिकल साइंस की समझ और ज्ञान के ही बहुत सारे नेता अपने पतित राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में यह भयानक झूठ और भय फैला रहे हैं।
लेकिन ऐसे लोगों से #कुछ_जायज_सवाल हैं --
1) दर्द के लिए एस्पिरिन या पैरासेटामोल से लेकर गैस की दवा फैमिटिडिन या पेंटाप्राजोल आदि से लेकर बायोलोजिक्स रेमिकेड,गोलीमुमैब आदि #किसी_भी_दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है क्या ?
2) दवा तो छोड़िए #हम_प्रतिदिन_जो आटा,मैदा,दूध,दही,घी,फल,सब्जी,मिठाई,
नमकीन आदि खाते हैं क्या उनका कोई अवांछित प्रभाव या साइड इफेक्ट नहीं होता ?
3)टीवी,फ्रिज,एसी,हिटर,मोबाइल,कंप्यूटर,बिजली के तार,ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, डीजल,पेट्रोल,बैटरी,विद्युत से चलने वाले वाहन,जहाज,विमान,पुल,बांध,मिट्टी के बजाय पक्के मकान इत्यादि का क्या कोई साइड इफेक्ट नहीं होता ?
4) और तो और शैंपू,साबुन,डिटर्जेंट,जेल,पाउडर,क्रीम,
टूथपेस्ट,कोल्ड ड्रिंक्स और डिब्बा बंद खानों,मसलों आदि का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता क्या ??
5) निजी क्षेत्रों में और कुछ सरकारी क्षेत्रों में भी ड्यूटी के अप्राकृतिक घंटे,कार्यस्थल के अस्वास्थ्यकर वातावरण,सिनेमा,सीरियल और विज्ञापन की गंदगी से लेकर सरेआम होती जा रही नग्नता और जहाँ-तहाँ खुलती जा रही शराब की दुकानों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता क्या ?
6) बच्चों के #ऑनलाइन_क्लास,होमवर्क और भारी भरकम स्कूल बैग का उन नन्हें मासूमों को कोई साइड इफेक्ट नहीं झेलना पड़ता है क्या ?
7) क्या #ऑपरेशन_के_समय बेहोश करने की तथा कुछ अन्य दवाओं के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं क्या और क्या इनसे कभी-कभी जान पर खतरा होने का अंदेशा नहीं रहता है क्या ? तो क्या लोग पेट से लेकर दिल तक का ऑपरेशन नहीं करवाते हैं ?
😎 साइड इफैक्ट तो #सिजेरियन द्वारा शिशु के जन्म में भी होता है तो लोग फिर यह क्यों करवाते हैं ??
9) #एक्सीडेंट तो बाइक से लेकर ट्रेन और हवाई जहाज के भी होते हैं तो फिर वैक्सिन के निन्दक इनसे यात्रा क्यों करते हैं ??
1 अजी इस जगत में तो हर क्रिया की ही प्रतिक्रिया होती है तो क्या करें,कर्म करना छोड़ दें ???
#इस 'क्यों' में ही सबके उत्तर छिपे हैं !
वस्तुतः जिन्हें इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से एलर्जी थी,राष्ट्रपति भवन के बीटिंग रिट्रीट की अंग्रेजी धुनों के बदले भारतीय धुनों को लाने से एलर्जी थी,नये संसद भवन से जो जलभुन गये थे और अयोध्या में भगवान राम के भव्य राममंदिर से जो मेंटल हो गए थे उन्हें ही भारतीय वैक्सिन से भी #एलर्जी_है !
प्रश्न यह है कि खानपान से लेकर जनजीवन के विभिन्न अंगों तक सबके हानि-लाभ हैं। खानपान को तो नियंत्रित किया भी जा सकता है। जैसे किसी के रक्त में लौह तत्व की कमी है तो इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए वह केला खा सकता है लेकिन यदि उसे रात में केला खाने से खांसी हो जाती है तो उसे इसका ध्यान रखना चाहिए।
इसी तरह जीवनशैली की विद्रूपताओं से उपजी समस्याओं का निराकरण कर इसका भी समाधान किया जा सकता है।
लेकिन जब औषधि या टीके या वैक्सिन की बात आती है तब यह #जीवन_रक्षक होने के कारण किसी मोमो,चॉकलेट या गोलगप्पे या धनिया,पुदीना की #श्रेणी_में_नहीं आता।
जीवन बचाने के लिए उपयुक्त औषधि या वैक्सिन का होना अत्यावश्यक हो जाता है।वैज्ञानिक इसके हानि-लाभ पर उपयोगपूर्व ही विचार कर लेते हैं और यदि लाभ की तुलना में हानि का अनुपात साधारण या बहुत कम होता है तभी उस दवा को सामने लाने का विचार वैज्ञानिक और चिकित्सक करते हैं।
इतना होते हुए भी पहले उस दवा या वैक्सिन के वर्षों तक अनेक अनेक #क्लिनिकल_ट्रायल किये जाते हैं और सुरक्षित या अल्प अवांछित प्रभाव होने के बाद ही उसे मरीजों के लिए बाजार में उतारा जाता है।
कोविशिल्ड तो इतनी अच्छी वैक्सिन है कि यह न केवल कोरोना के #दो_सौ से अधिक #वैरिएंट पर प्रभावी है बल्कि इससे हमारे देश में सौ करोड़ में से अर्थात #एक_अरब लोगों में से #केवल साठ-पैंसठ लोगों को ही कोई साइड इफेक्ट हुआ है यानी दो सौ पचास लाख या ढाई करोड़ लोगों में से मात्र एक व्यक्ति को ही खतरा हो सकता है अर्थात सौ में एक भी नहीं ! वैसे इसके पीछे भी उन लोगों के कुछ अन्य शारीरिक कारण हो सकते हैं।
अब ऐसे में इस चमत्कारी वैक्सिन की भी आलोचना या इसे लेकर दुष्प्रचार #वही_लोग कर रहे हैं जिनकी मोहब्बत की दुकान में नकली वीडियो की बिक्री होती है।
स्मरण रहे कि संजीवनी बूटी भी अदभुत थी,अन्यतम थी और प्राण बचाने वाली थी लेकिन उसके मार्ग में भी एक #कालनेमी आकर बैठ गया था और बैठकर झूठ फैला रहा था !
लेकिन लक्ष्मण जी से पहले उसकी ही चिकित्सा हनुमान जी ने भली-भांति कर दी थी। इस बार भी जनता ऐसे कालनेमियों की सही चिकत्सा अच्छी तरह से कर देगी भले ही कुछ देर के लिए वह कपिवर सी सरलता के कारण किंचित विभ्रांत क्यों न हो जाए !!
--- दिव्य भारत

image
21 w - Translate

#अब_विषपक्ष_का_घृणित_वैक्सिन_विलाप !
#चाइना_बॉर्डर पर चीनी घुसपैठ के झूठे आरोप से लेकर,#सर्जिकल_स्ट्राइक,#राफेल पर संदेह और आरक्षण के झूठे वीडियो से लेकर रामसेतु और यहाँ तक कि #भगवान_राम के अस्तित्व तक पर उंगली उठाने वाले और दुष्प्रचार करने वाले मुर्दाखोर लकड़बग्घे अब कोरोना के वैक्सिन पर भी आरोप लगाने लगे हैं।
आरोप है कि कोरोना के वैक्सिन कोविशिल्ड और कोवैक्सिन से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक हो जाता है।
बिना विज्ञान और मेडिकल साइंस की समझ और ज्ञान के ही बहुत सारे नेता अपने पतित राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में यह भयानक झूठ और भय फैला रहे हैं।
लेकिन ऐसे लोगों से #कुछ_जायज_सवाल हैं --
1) दर्द के लिए एस्पिरिन या पैरासेटामोल से लेकर गैस की दवा फैमिटिडिन या पेंटाप्राजोल आदि से लेकर बायोलोजिक्स रेमिकेड,गोलीमुमैब आदि #किसी_भी_दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है क्या ?
2) दवा तो छोड़िए #हम_प्रतिदिन_जो आटा,मैदा,दूध,दही,घी,फल,सब्जी,मिठाई,
नमकीन आदि खाते हैं क्या उनका कोई अवांछित प्रभाव या साइड इफेक्ट नहीं होता ?
3)टीवी,फ्रिज,एसी,हिटर,मोबाइल,कंप्यूटर,बिजली के तार,ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, डीजल,पेट्रोल,बैटरी,विद्युत से चलने वाले वाहन,जहाज,विमान,पुल,बांध,मिट्टी के बजाय पक्के मकान इत्यादि का क्या कोई साइड इफेक्ट नहीं होता ?
4) और तो और शैंपू,साबुन,डिटर्जेंट,जेल,पाउडर,क्रीम,
टूथपेस्ट,कोल्ड ड्रिंक्स और डिब्बा बंद खानों,मसलों आदि का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता क्या ??
5) निजी क्षेत्रों में और कुछ सरकारी क्षेत्रों में भी ड्यूटी के अप्राकृतिक घंटे,कार्यस्थल के अस्वास्थ्यकर वातावरण,सिनेमा,सीरियल और विज्ञापन की गंदगी से लेकर सरेआम होती जा रही नग्नता और जहाँ-तहाँ खुलती जा रही शराब की दुकानों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता क्या ?
6) बच्चों के #ऑनलाइन_क्लास,होमवर्क और भारी भरकम स्कूल बैग का उन नन्हें मासूमों को कोई साइड इफेक्ट नहीं झेलना पड़ता है क्या ?
7) क्या #ऑपरेशन_के_समय बेहोश करने की तथा कुछ अन्य दवाओं के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं क्या और क्या इनसे कभी-कभी जान पर खतरा होने का अंदेशा नहीं रहता है क्या ? तो क्या लोग पेट से लेकर दिल तक का ऑपरेशन नहीं करवाते हैं ?
😎 साइड इफैक्ट तो #सिजेरियन द्वारा शिशु के जन्म में भी होता है तो लोग फिर यह क्यों करवाते हैं ??
9) #एक्सीडेंट तो बाइक से लेकर ट्रेन और हवाई जहाज के भी होते हैं तो फिर वैक्सिन के निन्दक इनसे यात्रा क्यों करते हैं ??
1 अजी इस जगत में तो हर क्रिया की ही प्रतिक्रिया होती है तो क्या करें,कर्म करना छोड़ दें ???
#इस 'क्यों' में ही सबके उत्तर छिपे हैं !
वस्तुतः जिन्हें इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से एलर्जी थी,राष्ट्रपति भवन के बीटिंग रिट्रीट की अंग्रेजी धुनों के बदले भारतीय धुनों को लाने से एलर्जी थी,नये संसद भवन से जो जलभुन गये थे और अयोध्या में भगवान राम के भव्य राममंदिर से जो मेंटल हो गए थे उन्हें ही भारतीय वैक्सिन से भी #एलर्जी_है !
प्रश्न यह है कि खानपान से लेकर जनजीवन के विभिन्न अंगों तक सबके हानि-लाभ हैं। खानपान को तो नियंत्रित किया भी जा सकता है। जैसे किसी के रक्त में लौह तत्व की कमी है तो इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए वह केला खा सकता है लेकिन यदि उसे रात में केला खाने से खांसी हो जाती है तो उसे इसका ध्यान रखना चाहिए।
इसी तरह जीवनशैली की विद्रूपताओं से उपजी समस्याओं का निराकरण कर इसका भी समाधान किया जा सकता है।
लेकिन जब औषधि या टीके या वैक्सिन की बात आती है तब यह #जीवन_रक्षक होने के कारण किसी मोमो,चॉकलेट या गोलगप्पे या धनिया,पुदीना की #श्रेणी_में_नहीं आता।
जीवन बचाने के लिए उपयुक्त औषधि या वैक्सिन का होना अत्यावश्यक हो जाता है।वैज्ञानिक इसके हानि-लाभ पर उपयोगपूर्व ही विचार कर लेते हैं और यदि लाभ की तुलना में हानि का अनुपात साधारण या बहुत कम होता है तभी उस दवा को सामने लाने का विचार वैज्ञानिक और चिकित्सक करते हैं।
इतना होते हुए भी पहले उस दवा या वैक्सिन के वर्षों तक अनेक अनेक #क्लिनिकल_ट्रायल किये जाते हैं और सुरक्षित या अल्प अवांछित प्रभाव होने के बाद ही उसे मरीजों के लिए बाजार में उतारा जाता है।
कोविशिल्ड तो इतनी अच्छी वैक्सिन है कि यह न केवल कोरोना के #दो_सौ से अधिक #वैरिएंट पर प्रभावी है बल्कि इससे हमारे देश में सौ करोड़ में से अर्थात #एक_अरब लोगों में से #केवल साठ-पैंसठ लोगों को ही कोई साइड इफेक्ट हुआ है यानी दो सौ पचास लाख या ढाई करोड़ लोगों में से मात्र एक व्यक्ति को ही खतरा हो सकता है अर्थात सौ में एक भी नहीं ! वैसे इसके पीछे भी उन लोगों के कुछ अन्य शारीरिक कारण हो सकते हैं।
अब ऐसे में इस चमत्कारी वैक्सिन की भी आलोचना या इसे लेकर दुष्प्रचार #वही_लोग कर रहे हैं जिनकी मोहब्बत की दुकान में नकली वीडियो की बिक्री होती है।
स्मरण रहे कि संजीवनी बूटी भी अदभुत थी,अन्यतम थी और प्राण बचाने वाली थी लेकिन उसके मार्ग में भी एक #कालनेमी आकर बैठ गया था और बैठकर झूठ फैला रहा था !
लेकिन लक्ष्मण जी से पहले उसकी ही चिकित्सा हनुमान जी ने भली-भांति कर दी थी। इस बार भी जनता ऐसे कालनेमियों की सही चिकत्सा अच्छी तरह से कर देगी भले ही कुछ देर के लिए वह कपिवर सी सरलता के कारण किंचित विभ्रांत क्यों न हो जाए !!
--- दिव्य भारत

image
21 w - Translate

#अब_विषपक्ष_का_घृणित_वैक्सिन_विलाप !
#चाइना_बॉर्डर पर चीनी घुसपैठ के झूठे आरोप से लेकर,#सर्जिकल_स्ट्राइक,#राफेल पर संदेह और आरक्षण के झूठे वीडियो से लेकर रामसेतु और यहाँ तक कि #भगवान_राम के अस्तित्व तक पर उंगली उठाने वाले और दुष्प्रचार करने वाले मुर्दाखोर लकड़बग्घे अब कोरोना के वैक्सिन पर भी आरोप लगाने लगे हैं।
आरोप है कि कोरोना के वैक्सिन कोविशिल्ड और कोवैक्सिन से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक हो जाता है।
बिना विज्ञान और मेडिकल साइंस की समझ और ज्ञान के ही बहुत सारे नेता अपने पतित राजनीतिक लाभ के लिए लोगों में यह भयानक झूठ और भय फैला रहे हैं।
लेकिन ऐसे लोगों से #कुछ_जायज_सवाल हैं --
1) दर्द के लिए एस्पिरिन या पैरासेटामोल से लेकर गैस की दवा फैमिटिडिन या पेंटाप्राजोल आदि से लेकर बायोलोजिक्स रेमिकेड,गोलीमुमैब आदि #किसी_भी_दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है क्या ?
2) दवा तो छोड़िए #हम_प्रतिदिन_जो आटा,मैदा,दूध,दही,घी,फल,सब्जी,मिठाई,
नमकीन आदि खाते हैं क्या उनका कोई अवांछित प्रभाव या साइड इफेक्ट नहीं होता ?
3)टीवी,फ्रिज,एसी,हिटर,मोबाइल,कंप्यूटर,बिजली के तार,ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, डीजल,पेट्रोल,बैटरी,विद्युत से चलने वाले वाहन,जहाज,विमान,पुल,बांध,मिट्टी के बजाय पक्के मकान इत्यादि का क्या कोई साइड इफेक्ट नहीं होता ?
4) और तो और शैंपू,साबुन,डिटर्जेंट,जेल,पाउडर,क्रीम,
टूथपेस्ट,कोल्ड ड्रिंक्स और डिब्बा बंद खानों,मसलों आदि का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता क्या ??
5) निजी क्षेत्रों में और कुछ सरकारी क्षेत्रों में भी ड्यूटी के अप्राकृतिक घंटे,कार्यस्थल के अस्वास्थ्यकर वातावरण,सिनेमा,सीरियल और विज्ञापन की गंदगी से लेकर सरेआम होती जा रही नग्नता और जहाँ-तहाँ खुलती जा रही शराब की दुकानों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता क्या ?
6) बच्चों के #ऑनलाइन_क्लास,होमवर्क और भारी भरकम स्कूल बैग का उन नन्हें मासूमों को कोई साइड इफेक्ट नहीं झेलना पड़ता है क्या ?
7) क्या #ऑपरेशन_के_समय बेहोश करने की तथा कुछ अन्य दवाओं के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं क्या और क्या इनसे कभी-कभी जान पर खतरा होने का अंदेशा नहीं रहता है क्या ? तो क्या लोग पेट से लेकर दिल तक का ऑपरेशन नहीं करवाते हैं ?
😎 साइड इफैक्ट तो #सिजेरियन द्वारा शिशु के जन्म में भी होता है तो लोग फिर यह क्यों करवाते हैं ??
9) #एक्सीडेंट तो बाइक से लेकर ट्रेन और हवाई जहाज के भी होते हैं तो फिर वैक्सिन के निन्दक इनसे यात्रा क्यों करते हैं ??
1 अजी इस जगत में तो हर क्रिया की ही प्रतिक्रिया होती है तो क्या करें,कर्म करना छोड़ दें ???
#इस 'क्यों' में ही सबके उत्तर छिपे हैं !
वस्तुतः जिन्हें इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा से एलर्जी थी,राष्ट्रपति भवन के बीटिंग रिट्रीट की अंग्रेजी धुनों के बदले भारतीय धुनों को लाने से एलर्जी थी,नये संसद भवन से जो जलभुन गये थे और अयोध्या में भगवान राम के भव्य राममंदिर से जो मेंटल हो गए थे उन्हें ही भारतीय वैक्सिन से भी #एलर्जी_है !
प्रश्न यह है कि खानपान से लेकर जनजीवन के विभिन्न अंगों तक सबके हानि-लाभ हैं। खानपान को तो नियंत्रित किया भी जा सकता है। जैसे किसी के रक्त में लौह तत्व की कमी है तो इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए वह केला खा सकता है लेकिन यदि उसे रात में केला खाने से खांसी हो जाती है तो उसे इसका ध्यान रखना चाहिए।
इसी तरह जीवनशैली की विद्रूपताओं से उपजी समस्याओं का निराकरण कर इसका भी समाधान किया जा सकता है।
लेकिन जब औषधि या टीके या वैक्सिन की बात आती है तब यह #जीवन_रक्षक होने के कारण किसी मोमो,चॉकलेट या गोलगप्पे या धनिया,पुदीना की #श्रेणी_में_नहीं आता।
जीवन बचाने के लिए उपयुक्त औषधि या वैक्सिन का होना अत्यावश्यक हो जाता है।वैज्ञानिक इसके हानि-लाभ पर उपयोगपूर्व ही विचार कर लेते हैं और यदि लाभ की तुलना में हानि का अनुपात साधारण या बहुत कम होता है तभी उस दवा को सामने लाने का विचार वैज्ञानिक और चिकित्सक करते हैं।
इतना होते हुए भी पहले उस दवा या वैक्सिन के वर्षों तक अनेक अनेक #क्लिनिकल_ट्रायल किये जाते हैं और सुरक्षित या अल्प अवांछित प्रभाव होने के बाद ही उसे मरीजों के लिए बाजार में उतारा जाता है।
कोविशिल्ड तो इतनी अच्छी वैक्सिन है कि यह न केवल कोरोना के #दो_सौ से अधिक #वैरिएंट पर प्रभावी है बल्कि इससे हमारे देश में सौ करोड़ में से अर्थात #एक_अरब लोगों में से #केवल साठ-पैंसठ लोगों को ही कोई साइड इफेक्ट हुआ है यानी दो सौ पचास लाख या ढाई करोड़ लोगों में से मात्र एक व्यक्ति को ही खतरा हो सकता है अर्थात सौ में एक भी नहीं ! वैसे इसके पीछे भी उन लोगों के कुछ अन्य शारीरिक कारण हो सकते हैं।
अब ऐसे में इस चमत्कारी वैक्सिन की भी आलोचना या इसे लेकर दुष्प्रचार #वही_लोग कर रहे हैं जिनकी मोहब्बत की दुकान में नकली वीडियो की बिक्री होती है।
स्मरण रहे कि संजीवनी बूटी भी अदभुत थी,अन्यतम थी और प्राण बचाने वाली थी लेकिन उसके मार्ग में भी एक #कालनेमी आकर बैठ गया था और बैठकर झूठ फैला रहा था !
लेकिन लक्ष्मण जी से पहले उसकी ही चिकित्सा हनुमान जी ने भली-भांति कर दी थी। इस बार भी जनता ऐसे कालनेमियों की सही चिकत्सा अच्छी तरह से कर देगी भले ही कुछ देर के लिए वह कपिवर सी सरलता के कारण किंचित विभ्रांत क्यों न हो जाए !!
--- दिव्य भारत

imageimage
21 w - Translate

राजपूतों से अपनत्व बनाए रखने के लिए निम्नलिखित बातों का अन्य जातियों को सावधानी से पालन करना चाहिए। यह सबका दायित्व है कि उनकी असंतुष्टि का लाभ राष्ट्र विघातक तत्त्व न ले पाएं।
1.जयचंद और मानसिंह को लेकर ताने देना बंद करना चाहिए। यह अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है। राजपूत कोई जनप्रतिनिधि या सरकारी नौकर नहीं है कि आप इन्हें जब जैसे चाहे बार बार कोसें और वे तथाकथित इतिहास आधारित आपके व्यंग्य वचनों को सहते जाएं। अतीत में सभी से गलतियां हुई भी होंगी तो वर्तमान में उनका नाम लेकर हरेक ऐरा गेरा, जब जी चाहे उनकी बात केवल इसलिए उठाता है ताकि राजपूतों को नीचा दिखाया जा सके और उसकी छाया में खुद को बहुत ऊपर दर्शा सकें। राजनेता और अधिकारी तो हो सकता है इसे सहन भी करे, आम राजपूत क्यों सुने, क्यों सहन करे?
इन दोनों महान राजाओं ने तत्कालीन हिन्दू समाज को सुरक्षित रखने के लिए अपने अपने तरीके से प्रयत्न किए। दोनों ही योद्धा, त्यागी और पर्याप्त शक्तिशाली थे। इनके वंशजों की संख्या करोड़ों में हैं। और उनमें से अनेक ने राष्ट्र जीवन के लिए अतुल त्याग और पुरुषार्थ किया है। इनको गाली देकर वैसे भी आप लाखों करोड़ों को न केवल अपमानित करते हैं, उनके सद्कार्यों की लंबी सूची है, उससे कृतघ्नता भी व्यक्त करते हैं। यह राजा गद्दार थे, यह स्थापना और इसको लेकर इनके वर्तमान वंशजों का अपमान, स्वयं का अपमान, हिन्दुओं में हीनग्रंथि, यह दोनों ही वामपंथी नैरेटिव है। आइए थोड़ा बिंदुवार समझते हैं।
2. जयचंद ने मुहम्मद गौरी को आक्रमण के लिए आमंत्रित किया इसके कोई भी प्रमाण नहीं हैं, यह एक निहायत बेवकूफी भरा तर्क है। तत्कालीन राजपूत शासकों में परस्पर छोटी छोटी बातों को लेकर तनातनी होती थी। स्वयं पृथ्वीराज में भी कई दुर्बलताएँ रहीं होंगी। सबकुछ भविष्य के गर्भ में था। जयचंद की स्थिति समझिये, पुत्री संयोगिता के अपहरण से वह नाराज था और जब गौरी ने पृथ्वीराज चौहान पर आक्रमण किया तो वह तटस्थ रहा और यही तटस्थता, उसकी गद्दारी बताई जाती है।
हमें परिस्थितियों को समझना चाहिए, उस समय न पृथ्वीराज ने इनसे सहायता मांगी न ही उन्हें इसकी जरूरत हुई। उससे पहले कई बार पृथ्वीराज चौहान गौरी को धूल चटा चुका था। पृथ्वीराज की पराजय में उसकी स्वयं की गलतियां भी रहीं जिनमें उसके द्वारा बार बार गौरी को माफ करना भी प्रसिद्ध है। सम्पूर्ण राठौड़ राजपूत, वर्तमान जोधपुर, बीकानेर, ईडर, नागौर, इत्यादि सभी महाराजा जयचंद के ही वंशज हैं। अनायास ही इनके मूलपुरुष को गाली देने का कुकृत्य न करें।
3. महाराजा मानसिंह ने अकबर के प्रति एक अलग नीति बनाई जिससे उसकी प्रजा अत्यंत समृद्ध हुई और आमेर राज्य की उन्नति हुई। आमेर (वर्तमान जयपुर) को युद्ध में झोंके जाने का अर्थ था, जयपुर के किसान, पशुपालक, दलित, ब्राह्मण, व्यापारी, सबकी दुर्गति होना। उनकी बहिन बेटियों का मुगलों द्वारा अपहरण और धिन्ड बनाकर, यौन दासियों के रूप में भेड़ बकरियों की तरह बल्ख बुखारा तक हांककर मंडियों में बेचना। वे सब की सब बचा ली गईं। आश्चर्य कि जिस युक्ति द्वारा जिन जातियों के पूर्वजों की मां बेटियों की रक्षा की गयी, वही आज इन राजाओं महाराजाओं को गुलाम कहें, अपमानित करें, ताने दें, यह संसार में कितनी बड़ी कृतघ्नता कही जाएगी।
तत्कालीन जयपुर शासक की स्थिति समझिए, उसे लगा छोटा त्याग करने से यदि बृहद प्रजा को शान्ति मिलती है और हित होता है तो वह सब स्वीकार है। इसलिए उन्होंने अकबर के अफगान दमन अभियान में उसका साथ दिया यह भी एक प्रकार से म्लेच्छ उन्मूलन कार्यक्रम ही था और ज्यादा चतुराई भरा था। प्राकृतिक रूप से मैदानी असुरक्षित आमेर की छोटी सी रियासत को बर्बर आक्रांताओं की सेना रौंद कर रख देती, उनके पास मेवाड़ के पहाड़ों और किलों जैसा सुरक्षा कवच नहीं था। मंदिरों का संरक्षण, शेष स्वाभिमानी शासकों, यथा महाराणा प्रताप और शिवाजी को बचाने के लिए उनकी अप्रत्यक्ष सहायता की सूची बनाई जाए तो आश्चर्य होगा कि वर्तमान भारत और हिन्दू धर्म बचाने में उनका महान योगदान रहा है।
जा मानसिंह के प्रयासों से प्रमुख हिन्दू तीर्थस्थलों द्वारिकाधीश मंदिर, जगन्नाथपुरी मंदिर उड़ीसा को बचाया जा सका। वृंदावन में महाभारतकालीन गोविंददेवजी के 7 मंजिला भव्य मंदिर का निर्माण किया। हिन्दुओं को जजिया कर से मुक्ति राजा मानसिंह के कारण ही उस समय मिली। गयाजी, बिहार के मंदिरों, पठानों द्वारा उजाड़ी गयी काशी और काशी विश्वनाथ का जीर्णोद्धार बिना मानसिंह जी के प्रयासों के असम्भव था। मानसिंह की बिहार बंगाल उड़ीसा की जंग बहुत लाभदायक रही। इन तीनों जगह अफगानी पठान दाऊद खान का राज था जिसका सेनापति 'काला पहाड़' कोर्णाक मंदिर तोड़ने के बाद जगन्नाथ मंदिर को हानि पहुंचाने की हिमाकत कर चुका था।