image

image
1 w - Translate

प्रिय छोटे भाई Ravi Singh जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।

प्रभु श्री राम जी व श्री काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें ।।

image
1 w - Translate

एक हिंदू महिला को मारने के लिए पूरी इस्लामिक भीड़ इकट्ठा हो गई । ये मामला बांग्लादेश का है और हमारे यहाँ के नेता तुष्टिकरण में इतना डूबे हैं कि हमारे देश के लोगों को ये नहीं बताते कि हिंदुओं नहीं चेते तो ये भारत में भी होगा ।

1 w - Translate

भाई शिवम सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।
प्रभु श्री राम जी व श्री काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें ।।

image
1 w - Translate

वर्ष में केवल 5 घंटे के लिए होते हैं भगवान धन्वन्तरी के दुर्लभ दर्शन, पूरे भारत की अनूठी प्रतिमा, देश-विदेश से जुटते हैं श्रद्धालु

वाराणसी। काशी के सुड़िया क्षेत्र में स्थित दिवंगत राजवैद्य शिवकुमार शास्त्री के निवास पर स्थापित दुर्लभ अष्टधातु की भगवान धन्वन्तरी की प्रतिमा हर वर्ष केवल धनतेरस के दिन पांच घंटे के लिए दर्शनार्थियों के लिए खोली जाती है। यह भारत की अनूठी प्रतिमा मानी जाती है, जिसे देखने और भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां जुटते हैं। मान्यता है कि भगवान धन्वन्तरी के दर्शन मात्र से व्यक्ति पूरे वर्ष निरोग और स्वस्थ रहता है।
धनतेरस पर होती है विशेष पूजा

धनतेरस के पावन अवसर पर भगवान धन्वन्तरी की पूजा परंपरागत तरीके से की जाती है। इस दिन दोपहर में भगवान का आयुर्वेदिक औषधियों से स्नान करवा कर शृंगार किया जाता है। फिर पांच ब्राह्मणों के द्वारा विशेष पूजा और आरती होती है। परिवार के सदस्य, जिनमें पं. रामकुमार शास्त्री, नंद कुमार शास्त्री, उत्पल शास्त्री, कोमल शास्त्री, आदित्य विक्रम शास्त्री और मिहिर विक्रम शास्त्री शामिल हैं, पूरे विधि-विधान से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। शाम 5 बजे आम भक्तों के लिए मंदिर का पट खोला जाता है, जिससे हर श्रद्धालु भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर सके। रात्रि 10 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया जाता है और इसके बाद अगले वर्ष धनतेरस तक यह पुनः नहीं खोला जाता।

धन्वन्तरी भगवान की महिमा और नि:शुल्क चिकित्सा सेवा

हिंदू पुराणों के अनुसार, भगवान धन्वन्तरी समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। उनके इस रूप को काशी में विशेष आदर प्राप्त है, और इसी के साथ धन्वन्तरी निवास पर जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा और औषधि प्रदान की जाती है। यहां असाध्य रोगों का आयुर्वेदिक उपचार भी होता है। राजवैद्य शिवकुमार शास्त्री के यहां पूर्व राष्ट्रपति समेत अनेक नेता भी चिकित्सा हेतु आए हैं।

राजवैद्य के पुत्र समीर कुमार शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस के दिन दोपहर में भगवान धन्वंतरि को स्नान के साथ आयुर्वेदिक औषधिओं से श्रृंगार एवं भोग लगाकर पांच ब्राह्मणों द्वारा पूजन एवं आरती किया जायेगा। जिसमें पं रामकुमार शास्त्री, नन्द कुमार शास्त्री, उत्पल शास्त्री, कोमल शास्त्री आदित्य विक्रम शास्त्री एवं मिहिर विक्रम शास्त्री सहित पारिवारिक जन भगवान की शास्त्रसम्मत विधि से आराधना कर भगवान से निरोगी एवं सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेंगे। शाम 5 बजे मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा। समस्त आने वाले श्रद्धालुओं को भोग का प्रसाद वितरित किया जाता है। स्वास्थ्य का खजाना रूपी आशीर्वाद पाने के लिए हजारों दर्शनार्थियों की भीड़ होती है। ठीक रात 10 बजे मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाता है। एक वर्ष पश्चात ही धनतेरस के दिन पुन: मंदिर का कपाट 5 घंटे के लिए खोला जाता है।

image
1 w - Translate

इज्जतनगर बरेली में दंगाई मुल्ले की इज्जत उतारती यूपी पुलिस

1 w - Translate

Get in touch with MPIL, Identified as the leading manufacturer & supplier of Voltage, stabilizers & Transformers. In the Electrical Industry, MPIL is Muskaan Power Infrastructure Ltd. which is CPRI/ERDA/BIS Approved as an ISO 9001:2008 Certified Company. We deal in furnace transformers, isolation transformers, variable transformers, distribution transformers, power transformers, servo voltage stabilizers, voltage stabilizers, industrial stabilizers, rectifiers, DC rectifiers, regulators, stabilizers, voltage regulators, servo-controlled voltage stabilizer electric rectifiers, power-saving devices, KVAR unit, PowerBoss generator, etc. Servo-Controlled Voltage Stabilizer A Servo Stabilizer is a Servo motor-controlled stabilization system that performs optimum voltage supply using a Buck/Boost transformer booster that captures voltage fluctuations from input and regulates current to the correct output. We deal in high-standard Stabilizers that have excellent features such as high durability and high efficiency because of their quality engineering team whose latest manufacturing technologies & quality raw materials. Our Stabilizer gives great control against voltage Alteration. During the process of manufacturing, our stabilizers are tested under the supervision of quality auditors to ensure the quality of our products.
Reach Us:
Sua Road, Industrial Area – C, Dhandari Kalan, 141014 Ludhiana, Punjab, India
Contact person: Ravi Mahajan/Neeraj Mahajan
Contact No:- +91-9915703061, +91-9417033948
Mail us your Requirements: info@mpilindia.com
Website: www.mpilindia.com
#drytypetransformer #distributiontransformer #powertransformers #servovoltagestabilizer #compactsubstationtransformer #industrialtransformer #rectifiers #dctransformer #muskaanpower #m

image
1 w - Translate

स्वर्णमई अन्नपूर्णा के कपाट खुल गए, विधिवत हुआ पूजन आरती ।
लाखों भक्तों में बट रहे हैं खजाने, कोई माने या ना माने, लूटा रही है अपने हाथों से मां, यह तो पाने वाला ही जाने...🙏🚩

काशी में स्वर्णमयी माता अन्नपूर्णा के कपाट धनतेरस की भोर बेला में धनतेरस से अन्नकूट महापर्व 5 दिनों तक के लिए खुल गए, 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होंगे स्वर्ण मई प्रतिमा के दर्शन, भक्तों की लगी भारी कतार, गूंज रही है जय जयकार 🙌
जय-जय माँ अन्नपूर्णा, जय माता दी 🚩

image
1 w - Translate

Hi friends! I am looking for hardworking people as Business Associates, who want to earn a very good income. I am expanding B2B business portals in PUNJAB, U.P, HARYANA, DELHI, AMBALA, and all over INDIA. If you really want to change your life & be a Part of one of the best and fastest growing business B2B portal of INDIA Bizzrise technologies inc, Just WhatsApp ME FOR MORE INFO WITH YOUR NAME AND CITY.

image