9 hrs - Translate

मीरजापुर। आनंद विहार से पुरी को जाने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रही महिला को नशीला लड्डू खिलाकर जहरखुरान उसके दस माह के बच्चे को चुराकर भाग गए। होश आने पर महिला बच्चा न पाकर रोने बिलखने लगी। इस दौरान कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री ने रेल मदद एप 139 पर शिकायत कर घटना की जानकारी दी।
गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे ट्रेन मीरजापुर स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ के एसआइ अखिलेश राय व महिला कांस्टेबल ज्योति रानी के साथ पहुंचकर महिला की बातों को सुना और ढांढस बंधाया। इसके बाद पीड़ित महिला को जीआरपी थाने ले गए। वहां महिला ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बच्चे को तलाश करने की गुहार लगाई।
अलीगढ़ के कोअरचि थाना क्षेत्र के धोरा निवासी मुन्नी अंसारी ने बताया कि मैं ट्रेन से अलीगढ से कोडरमा अपने मायके जाने के लिए अलीगढ़ स्टेशन पर आई थी। वहां एक युवक मिला जो हरे रंग का स्वेटर पहना था। उसने बताया कि मुझे भी नंदन कानन ट्रेन से गया तक जाना है।
इसके बाद युवक हमारे साथ ट्रेन आने पर पीछे से चढ़ गया। दोपहर लगभग सवा एक बजे उक्त युवक ने मुझे चलती ट्रेन में अपने पास रखा लड्डू निकाल कर खाने को दिया। उसे खाने के कुछ समय बाद ही मैं बेहोश हो गई। उसके बाद मुझे कुछ पता नहीं। ट्रेन के प्रयागराज स्टेशन निकलने के कुछ देरबाद मुझे होश आया तो मेरा दस महीने का बच्चा नहीं था।
आस-पास के यात्रियों से पूछने पर लोगों ने बताया कि जो युवक आप के साथ बैठा था वही बच्चे को लेकर ट्रेन खड़ी होने पर उतर गया। कहा उतरा, इसकी जानकारी नहीं है। इस पर मैं रोने लगी। इस बीच कोच के एक यात्री अभिषेक ने मुझसे रेल मदद एप 139 पर फोन करवाया।
मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर जीआरपी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बच्चे को तलाशने की गुहार लगाई हूं। इस संबंध में एसआइ अखिलेश राय ने बताया कि महिला द्वारा जीआरपी में तहरीर देने के लिए कहा है। जीआरपी आगे की कार्रवाई करेगी।
#kodermanandankananexpress

image

image
9 hrs - Translate

यह वीडियो उस बच्चों के माता-पिता के लिए है जिनके बच्चे घर की छत या बालकनी में खेलते हैं साईकिल चलते हैं उसको
सावधानी बरतनी चाहिए अन्यथा

9 hrs - Translate

जापान में छात्र रोज़ अपनी कक्षाएं और
शौचालय खुद साफ करते हैं। बचपन से
ही उन्हें जिम्मेदारी, सम्मान और विनम्रता
सिखाई जाती है। यही सोच जापान को
खास बनाती है।
#japan #tokyo

image

image

image

image

image
10 hrs - Translate

बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली #महिला #दरोगा भुवनेश्वरी को #एंटी #करप्शन टीम ने ₹45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है 🤯💸👮‍♀️🚔😱👇👇

image