3 w - Translate

पर्वतारोहण के दौरान मानवता की एक मिसाल पेश करते हुए पर्वतारोहियों के एक दल ने एक बेजुबान लोमड़ी की जान बचाई। चढ़ाई के वक्त उनकी नजर एक ऐसी लोमड़ी पर पड़ी, जिसका सिर एक प्लास्टिक कंटेनर में बुरी तरह फंसा हुआ था और वह छटपटा रही थी। खतरे को भांपते हुए पर्वतारोहियों ने बिना देर किए बेहद सावधानी के साथ लोमड़ी के सिर से उस कंटेनर को निकाला, जिससे वह दोबारा सांस ले सकी और सुरक्षित जंगल की ओर भाग गई।

3 w - Translate

लखनऊ के मोहान रोड स्थित सलेमपुर पतौरा इलाके में चोरों की एक दुस्साहसिक करतूत ने हजारों परिवारों के नए साल के जश्न में खलल डाल दिया। मंगलवार आधी रात के समय चोरों ने 250 केवीए (KVA) क्षमता वाले एक भारी-भरकम ट्रांसफार्मर को खंभे से नीचे गिरा दिया और उसमें से कीमती तांबा (Copper) निकालकर फरार हो गए।
#lucknownews #transformertheft #powercut #electricitycrisis #upnews #publicproblem #breakingnews #inkhabar

image
3 w - Translate

#tredigreels_new_reel_like_comeet❤️❤️?? #tredingvideos???????????️?️???✨✨✨????❤️❤️???????‍♂️?? #tredingaudio???????????️?️???✨✨✨????❤️❤️???????‍♂️????️… See more

3 w - Translate

Used to snatch the purse and run away.
Hide translation

image
3 w - Translate

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक हिंदू महिला अपनी मुस्लिम सहेली का उमरा से लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोस्त ने स्वागत के लिए घर के बाहर बैंड-बाजे का इंतजाम किया था और वह आरती की थाली लेकर खड़ी थी।

जैसे ही मुस्लिम महिला गाड़ी से उतरी, दोनों ने गले लगकर मुलाकात की। इसके बाद हिंदू सहेली ने रस्मानुसार उसकी आरती उतारी, फूल बरसाए और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। मौके पर मौजूद दोस्त की मां ने भी रस्म निभाते हुए महिला के ऊपर से पैसे वारकर (न्योछावर कर) अपनी खुशी जाहिर की।

image
3 w - Translate

यह घटना बिहार की है जहां एक मुस्लिम पिता ने धर्म की दीवार तोड़ अपनी पुत्री की शादी हिन्दू लड़के से मंदिर में करवाई ।यह शादी इंसानियत का संदेश है कि जाती धर्म से उठकर एक पिता ने अपने पुत्री का खुशी देखा । रोजी खान अपने पड़ोसी संजय सिंह से प्यार करती थी और अपने पिता से उसी से शादी की जिद्द करती थी ।पिता ने अपने बेटी के जिद्द के आगे हार गए और हिन्दू मुस्लिम भाई चारा का एक मिसाल पेश कर हिन्दू रीति रिवाज से मंदिर में शादी करा दी । एक बधाई तो बनती है भाई! 🎉💕👏💖 #photo #vairalphoto #trendingphoto #photographychaillenge #photochaillenge

image

image
3 w - Translate

एक्टर विजय वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, जब उन्हें फातिमा सना शेख के साथ पब्लिक में देखा गया। यह छोटा-सा पल सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि लोग तुरंत अटकलें लगाने लगे। 😳👀 तमन्ना भाटिया के साथ उनके कथित ब्रेकअप की खबरों के बीच यह अचानक हुई मौजूदगी लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा रही है।
विजय, फातिमा और तमन्ना—तीनों में से किसी ने भी अभी तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इस मुलाकात का समय जरूर सवाल खड़े कर रहा है। फैन्स अब यह सोच रहे हैं कि क्या यह विजय की जिंदगी में किसी नए अध्याय की शुरुआत है, या फिर सिर्फ एक साधारण मुलाकात, जिसे इंटरनेट ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर दिया। ❤️🔥
जो बात सबसे ज़्यादा चर्चा में रही, वह थी विजय और फातिमा के बीच दिखी सहजता और उनकी केमिस्ट्री—जिसे फैन्स और गॉसिप पेजों ने तुरंत नोटिस कर लिया। जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर चर्चाएं बढ़ रही हैं, लोग बेसब्री से यह देखने का इंतज़ार कर रहे हैं कि क्या इस तिकड़ी में से कोई चुप्पी तोड़ेगा या फिर इंटरनेट को अंदाज़े लगाने के लिए खुला छोड़ देगा।
बॉलीवुड की परंपरा के मुताबिक, एक छोटी-सी झलक ने सवालों का तूफ़ान खड़ा कर दिया है… और कहानी अभी शुरू ही हुई है।
#fblifestyle

image
3 w - Translate

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि जन्मदिन के दिन भी पवन सिंह अपनी हरकत के चलते विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पवन सिंह साथ में खड़ी एक्ट्रेस के हाथों से केक बहुत ही अजीब तरीके से खाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी ये वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस पवन सिंह को केक खिलाती है, लेकिन उनके हाथ पर थोड़ा सा केक लगा रह जाता है और पवन सिंह एक्ट्रेस का हाथ पकड़कर उनकी उंगलियों पर लगा केक चाटने लगते हैं. अब पवन सिंह की इस हरकत का वीडियो शेयर कर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर घेर रहे हैं.
#pawansingh #happybirthday #powerstar #viralvideo #abpnews

image