Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
🚩 सरहद की रक्षक: माँ तनोट राय (थार की वैष्णो देवी)
जैसलमेर की तपती रेत में, पाकिस्तान सीमा के पास स्थित यह मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि एक जीवंत चमत्कार का गवाह है।
1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान, दुश्मन ने इस मंदिर को निशाना बनाकर करीब 3000 बम गिराए थे। लेकिन माँ की शक्ति देखिए, मंदिर परिसर में गिरा एक भी बम नहीं फटा! 💣🙏
आज भी वे जिंदा बम मंदिर के संग्रहालय में माँ के चमत्कार की गवाही देते हैं। यह मंदिर भारतीय सेना और BSF के जवानों के लिए शक्ति का स्रोत है। यहाँ की आरती और सेवा का जिम्मा भी हमारे वीर BSF जवानों के पास ही है। 🇮🇳
माँ के इन रूपों को नमन:
✨ आवाड़ माता
✨ थार की वैष्णो देवी
✨ रुमाल वाली देवी
✨ सैनिकों की देवी
अगर आप भी माँ की इस शक्ति और भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करते हैं, तो कमेंट में "जय माँ तनोट" और "जय हिन्द" जरूर लिखें! 👇
#tanotmata #jaisalmer #rajasthan #indianarmy #bsf #tharkivaishnodevi #faith #miracle #india #jaihind #sanatandharma
ख्यातिप्राप्त धारावाहिक ‘रामायण’ के निर्देशक पद्मश्री रामानंद सागर जी की जन्म-जयंती पर उन्हें सादर नमन।
#ajaykapoor #bjp #kanpur #bjp4ind #ramanandsagar
प्रभु का स्मरण, जीवन के हर पल को उज्ज्वल और मंगलमय बना देता है।
सुनिए भक्ति संगीत का दिव्य कार्यक्रम 'आराधना', प्रतिदिन प्रातः 5:31 बजे, सिर्फ #ddnational पर।
रामचंद्र के चरित सुहाए ।
कलप कोटि लगि जाहिं न गाए ॥
देखिए, अयोध्या धाम से प्रभु श्री राम की दिव्य श्रृंगार आरती का सीधा प्रसारण, प्रतिदिन, प्रातः 6:30 बजे, सिर्फ #ddnational पर।
पंडित ओंकारनाथ ठाकुर
जिनकी गायकी में राष्ट्रभाव और भक्ति की शक्ति सहज रूप से प्रवाहित होती थी।
वंदे मातरम् और मीरा भजनों के भावपूर्ण स्वरों ने उन्हें विशिष्ट पहचान दिलाई। BHU के पहले संगीत संकायाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के कुलगीत के रचयिता और ‘संगीतांजलि’-‘प्रणव भारती’ के लेखक—पद्मश्री सम्मानित सुर-साधक। उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
#panditomkarnaththaku #indianclassicalmusic #padmashri