image

image

imageimage
3 w - Translate

पॉपुलर अस्पताल, ककरमत्ता में डेंगू वार्ड का शुभारम्भ सम्पन्न हुआ…
डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास खुले पानी को जमा न होने दें। हाथ-पैर-गर्दन ढक कर रखें। रात में मच्छर भगाने के उपकरणों या मच्छरदानी का प्रयोग करें। दिन में शरीर के खुले स्थानों पर ऑडोमॉस क्रीम अवश्य लगाएं।
भगवान करे आप सभी डेंगू से सुरक्षित रहें। किंतु यदि डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल जाएं। जितनी जल्दी चिकित्सा शुरू होगी, उतनी आसानी से आप स्वस्थ होंगे।

image
3 w - Translate

पॉपुलर अस्पताल, ककरमत्ता में डेंगू वार्ड का शुभारम्भ सम्पन्न हुआ…
डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास खुले पानी को जमा न होने दें। हाथ-पैर-गर्दन ढक कर रखें। रात में मच्छर भगाने के उपकरणों या मच्छरदानी का प्रयोग करें। दिन में शरीर के खुले स्थानों पर ऑडोमॉस क्रीम अवश्य लगाएं।
भगवान करे आप सभी डेंगू से सुरक्षित रहें। किंतु यदि डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल जाएं। जितनी जल्दी चिकित्सा शुरू होगी, उतनी आसानी से आप स्वस्थ होंगे।

image
3 w - Translate

पॉपुलर अस्पताल, ककरमत्ता में डेंगू वार्ड का शुभारम्भ सम्पन्न हुआ…
डेंगू से बचाव के लिए अपने आस-पास खुले पानी को जमा न होने दें। हाथ-पैर-गर्दन ढक कर रखें। रात में मच्छर भगाने के उपकरणों या मच्छरदानी का प्रयोग करें। दिन में शरीर के खुले स्थानों पर ऑडोमॉस क्रीम अवश्य लगाएं।
भगवान करे आप सभी डेंगू से सुरक्षित रहें। किंतु यदि डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल जाएं। जितनी जल्दी चिकित्सा शुरू होगी, उतनी आसानी से आप स्वस्थ होंगे।

imageimage
3 w - Translate

क्रिश गेल ने जब 176 रन बनाए थे IPL में तो उसको देखकर लगता था ये कारनामा अब दुबारा कोई नही कर सकता है। लेकिन रहकीम कॉर्नबाल ने न सिर्फ क्रिश गेल का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि T- 20 क्रिकेट पहला दोहरा शतक जड़ दिया।
22 छक्के, 17 चौके, रहकीम कॉर्नवाल ने सिर्फ 77 गेंद पर ठोका दोहरा शतक, टी 20 में रच डाला इतिहास
Rahkeem Cornwall ने ये कारनामा अमेरिका के अटलांटा में अटलांटा ओपन टी20 लीग में 6 अक्तूबर 2022 को अंजाम दिया था.
इस मैच में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए रहकीम कॉर्नवाल ने दोहरा शतक लगा दिया था. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कॉर्नवाल ने 77 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाजी करने उतरे कॉर्नवाल ने 77 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 17 चौके और 22 छक्के शामिल थे. Rahkeem Cornwall ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले 43 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा किया था.
वैसे इस खिलाड़ी को IPL में शामिल नही किया जाता है।अगर IPL में ये खिलाड़ी खेलता होता तो जरूर टीमें इम्पैक प्लेयर के रूप में इसको खिलाना चाहती। क्योंकि फील्डिंग में उतना अच्छे नही है जितना अच्छा बैटिंग करते है।
#viralpost2024 #cricketnewsdaily #yashasvijaiswal #dailycricket #viratkohli #hardikpandya #teamindia #klrahul #rohitsharma #cricket #rakheemcornwall

image
3 w - Translate

कौशाम्बी जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली सुनीता ने अपने अथक परिश्रम और दृढ़ संकल्प के बल पर एक ऐसा इतिहास रचा है, जो सदियों तक याद रखा जाएगा। 🌾✨ मंझनपुर तहसील के बरई बधवा गांव की रहने वाली सुनीता ने हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल में 17 सितंबर को आयोजित फाइनल मुकाबले में 3000 मीटर की रेस को मात्र 10 मिनट 6 सेकेंड में पूरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 🥇🏃‍♀️
सुनीता की इस अद्भुत सफलता ने न केवल उनके गांव बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। 🌟 स्टेट एथलीट यूथ प्रतियोगिता में मिली इस जीत ने उन्हें कुवैत में होने वाली एशिया एथलीट प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई करवा दिया है। एक समय था जब सुनीता गांव की ऊसर और बंजर जमीन पर कठिन परिश्रम करके अपने सपनों को आकार दे रही थीं। सुविधाओं की कमी के बावजूद, अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अथक मेहनत के दम पर उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल किया। ✨🚀
सुनीता के पिता, चुन्नी लाल सरोज, जो पेशे से किसान हैं, ने हमेशा अपनी बेटी का साथ दिया। 🌾👨‍🌾 जब उन्होंने देखा कि उनकी बेटी को खेलों में गहरी रुचि है, तो उन्होंने उसे लखनऊ के केडी सिंह स्टेडियम में एथलीट वर्ग में दाखिला दिलाया। पिता के समर्थन और कोच पुष्पेंद्र लोधी की मार्गदर्शन ने सुनीता को इस ऊंचाई तक पहुंचाया। 🙏
भोपाल में आयोजित इस फाइनल मुकाबले में 3000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीतकर सुनीता ने पूरे गांव को गर्वित किया है। 🏆 स्टेट एथलीट में पहला स्थान प्राप्त करने के साथ ही उन्होंने एशिया यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी जगह भी सुनिश्चित कर ली है। जब सुनीता अपने गांव लौटीं, तो उनके स्वागत में गांव भर में खुशी का माहौल था। 🌟🎉
बरई बधवा गांव में सुनीता का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें सम्मानित करते हुए गांव की गलियों में विजय यात्रा निकाली। ग्राम प्रधान और अन्य बुजुर्गों ने सुनीता को मिठाई खिलाई और भविष्य में और ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया। 🎊🏅 सुनीता ने अपनी इस शानदार जीत का श्रेय अपने कोच पुष्पेंद्र लोधी को दिया, जिनके समर्पण और मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। 🙌
सुनीता के पिता चुन्नी लाल ने गर्व से कहा, "बेटी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अब हम चाहते हैं कि गांव की दूसरी बेटियाँ भी खेलों में रुचि दिखाएं और हमारे गांव का नाम रोशन करें।" 🌾👧🏽💪
सुनीता की यह प्रेरणादायक यात्रा दिखाती है कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। 🚀💫 उनका संघर्ष और सफलता हर किसी के लिए एक मिसाल है, जो हमें सिखाती है कि यदि हौसले बुलंद हों, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती।

image

image

image