3 w - Translate

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखंड प्रांत के 26 वें प्रांत अधिवेशन में प्रदेश के कोने कोने से आने वाले सभी प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
#26thabvputtarakhandconf

image

3 w - Translate

Fashion? This must be a joke!

What are these? 😂

3 w - Translate

नए साल के पहले दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल से देश और टीम की सफलता के लिए प्रार्थना की।

3 w - Translate

श्री कृष्ण कहते हैं
छल कपट और पाप उतना ही करना चाहिए जितना बाद में सहने की शक्ति हो, क्योंकि कर्म किसी को नहीं छोड़ता..!!
स्वतंत्र लेखिकाः नंदिनी कुशवाहा

image
3 w - Translate

स्विट्जरलैंड के मशहूर लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में गुरुवार तड़के न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान विस्फोट हुआ। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं। स्विस पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। स्विट्जरलैंड में जिस जगह धमाका हुआ है वो राजधानी बर्न से 2 घंटे की दूरी पर स्थित है। धमाके के बाद बचाव अभियान जारी है। स्विट्जरलैंड की पुलिस ने बताया कि रिजॉर्ट के बार में धमाका होने से कई लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन में पुलिस प्रवक्ता गेटान लैथियन ने बताया कि अज्ञात कारण से धमाका हुआ है। उन्होंने कहा कि धमाका ले कॉन्स्टेलेशन नाम के एक बार में हुआ, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

image
3 w - Translate

''माँ के दूध के अलावा बच्चे को बाहर के दूध में पानी मिलाकर दिया जाता था. यह पता नहीं था कि नर्मदा का पानी दूषित है. जब बाहर के लोगों ने बताया की कई बच्चे बीमार हैं, तब पता चला कि नर्मदा का पानी दूषित है लेकिन...''
इंदौर में दूषित पानी पीने से मरने वालों में पांच महीने का एक बच्चा भी है.

image
3 w - Translate

ਸੱਚਖੰਡ ਸ੍ਰੀ ਹਰਿਮੰਦਰ ਸਾਹਿਬ ’ਚ ਫ਼ਰਜ਼ੀ ਨਿਹੰਗ ਬਣ ਕੇ ਘੁੰਮਦਾ ਨੌਜਵਾਨ ਕਾਬੂ
#youngman #fake #ni**** #arrested #sachkhandsriharmandirsahib

image
3 w - Translate

आज कैंप कार्यालय में बहन फाउंडेशन अंतर्गत उपस्थित बहनों से स्नेहपूर्ण भेंट करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही आज नववर्ष के पहले दिन कैप्टन मालती राजपूत , कैप्टन नीलम, कैप्टन सोनी, कैप्टन राजकुमारी, कैप्टन फूलमती देवी, कैप्टन पपी बेगम, कैप्टन तुलसा, कैप्टन अनिता श्रीवास्तव , कैप्टन श्यामा देवी,कैप्टन रेखा पासवान,कैप्टन रचना देवी, कैप्टन सुमन गुप्ता, कैप्टन गंगा निषाद, कैप्टन शुद्धा निषाद , कैप्टन सुमित्रा राय, कैप्टन साजिदा बानो, कैप्टन शबाना परवीन, कैप्टन उर्मिला, कैप्टन संजना, कैप्टन रंजना, कैप्टन माधुरी देवी , कैप्टन कुसुमा देवी, कैप्टन विमला देवी, कैप्टन राजरानी , कैप्टन अरुणा तिवारी , कैप्टन शशि शर्मा , कैप्टन रानी देवी ,कैप्टन शर्मिला गौतम, कैप्टन सुमन, कैप्टन मधु बाजपेई
कैप्टन शशि कला गुप्ता, कैप्टन सुमन, कैप्टन गीता देवी , कैप्टन रानी कठेरिया, कैप्टन रानी कश्यप ,कैप्टन मुनिदेवी का केक काटकर जन्मदिन मनाया।
आप सभी बहनें खुशियों के साथ अपना जीवन व्यतीत करते हुए अपना स्नेह एवं आशीर्वाद अपने भाई, अपने सेवक पर सदैव बनाए रखें यही कामना है।
#sevakajaykapoor #bjpnewyear #bjpkanpur #happynewyear2026

image
3 w - Translate

आज कैंप कार्यालय में बहन फाउंडेशन अंतर्गत उपस्थित बहनों से स्नेहपूर्ण भेंट करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही आज नववर्ष के पहले दिन कैप्टन मालती राजपूत , कैप्टन नीलम, कैप्टन सोनी, कैप्टन राजकुमारी, कैप्टन फूलमती देवी, कैप्टन पपी बेगम, कैप्टन तुलसा, कैप्टन अनिता श्रीवास्तव , कैप्टन श्यामा देवी,कैप्टन रेखा पासवान,कैप्टन रचना देवी, कैप्टन सुमन गुप्ता, कैप्टन गंगा निषाद, कैप्टन शुद्धा निषाद , कैप्टन सुमित्रा राय, कैप्टन साजिदा बानो, कैप्टन शबाना परवीन, कैप्टन उर्मिला, कैप्टन संजना, कैप्टन रंजना, कैप्टन माधुरी देवी , कैप्टन कुसुमा देवी, कैप्टन विमला देवी, कैप्टन राजरानी , कैप्टन अरुणा तिवारी , कैप्टन शशि शर्मा , कैप्टन रानी देवी ,कैप्टन शर्मिला गौतम, कैप्टन सुमन, कैप्टन मधु बाजपेई
कैप्टन शशि कला गुप्ता, कैप्टन सुमन, कैप्टन गीता देवी , कैप्टन रानी कठेरिया, कैप्टन रानी कश्यप ,कैप्टन मुनिदेवी का केक काटकर जन्मदिन मनाया।
आप सभी बहनें खुशियों के साथ अपना जीवन व्यतीत करते हुए अपना स्नेह एवं आशीर्वाद अपने भाई, अपने सेवक पर सदैव बनाए रखें यही कामना है।
#sevakajaykapoor #bjpnewyear #bjpkanpur #happynewyear2026

image