3 w - Translate

बहन आरुषि मिश्रा जी IFS आफिसर बनने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं 💐।
#brahman
..
.
IFS आरुषि मिश्रा जिन्होंने ट्रेनिंग का एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर की है जिसकों सुनकर हर किसी को हैरानी होगी. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि फॉरेस्ट ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है. इसमें परीक्षा तो पास कर लेंगे लेकिन इसका ऑफिसर ट्रेनिंग बहुत ही मुश्किल भरा ट्रेनिंग है. आरुषि मिश्रा का कहना है की आप ट्रेनिंग के समय हमेशा सोचेंगे की ये कब खत्म होगा. वो कहती है इसकी ट्रेनिंग में 7 दिन का एक एडवेंचर होता है. इस दौरान घने जंगलों में सोना, बिना बरतन के खाना पकाना. और कई बार यह भी देखा गया की बगल से सांप गुजरा हो. ये सभी अनुभव बहुत डरावने होते हैं.

image
3 w - Translate

पत्ते गोभी में अक्सर रिंगवॉर्म होते हैं अगर पत्ता गोभी ठीक से धोया हुआ ना हो या हम कहीं बाहर रेस्टोरेंट में सलाद में खाते हैं तो वह वर्म हमारे दिमाग में चले जाते हैं और वहां कई गांठ बना लेते हैं
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को भी यही समस्या हुई थी
यूपी के अमरोहा में फास्ट फूड में इस्तेमाल की गई संक्रमित पत्ता गोभी के सेवन से 17 वर्षीय छात्रा इल्मा की दर्दनाक मौत हो गई. डॉक्‍टरों को आशंका है कि पत्‍ता गोभी में मौजूद कीड़े या संक्रमण के कारण छात्रा के दिमाग में गांठें बन गई थीं. कई दिनों तक चले इलाज के बावजूद डॉक्‍टर इल्‍मा को नहीं बचा पाए.
गांव चुचेला कला निवासी नदीम अख्तर हाल ही में परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुए थे. वह वहां कबाड़ का कारोबार शुरू कर रहे थे. उनकी बेटी इल्मा शहर के एक कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी. घरवालों के अनुसार, करीब एक महीने पहले इल्मा को अचानक तेज बुखार आया. स्थानीय इलाज से राहत न मिलने पर उसे नोएडा ले जाया गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसके दिमाग में गांठें होने की जानकारी दी.

image
3 w - Translate

New Year 2026 पर Mahakaleshwar Temple पहुंचीं Indian Women Cricket Team Players | उज्जैन महाकाल दर्शन
नए साल 2026 के अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुँचीं। खिलाड़ियों ने भस्म आरती एवं भगवान महाकाल के दर्शन कर देश, टीम और अपने आगामी मैचों के लिए शांति, शक्ति और सफलता की कामना की। खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाली ये खिलाड़ी आस्था और विश्वास के साथ नए साल की शुरुआत करती नजर आईं।
#mahakaleshwar,#mahakal,#indianwomencricketteam,#newyear2026,#ujjain,#mahakaldarshan,#womencricket,#sportsnews,#spiritualindia,#positivenews,#cricketandfaith
Indian Women Cricket Team, Mahakaleshwar Temple Ujjain, New Year 2026 Mahakal, Women Cricketers Mahakal Darshan, Indian Women Team Temple Visit, Mahakal Darshan New Year, Cricket And Spirituality, Ujjain Mahakal News, Sports Positive News India

3 w - Translate

इंदौर के भागीरथपुरा में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। सभी 15 लोगों की जान दूषित पानी की वजह से ही गई है। इसकी पुष्टि गुरुवार को महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट से हो गई।

image
3 w - Translate

न;शे में धुत्त पुलिसकर्मी ने घर में घुसा दिया सरकारी वाहन, सड़क पर करने लगा डांस बोल रहा हमें भी...See more

image
3 w - Translate

अध्यात्म और भक्ति की नगरी वृंदावन में हाल ही में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। प्रसिद्ध रामकथा और सुंदरकांड वाचक रसराज महाराज ने श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचकर प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान रसराज महाराज ने उनका आशीर्वाद लिया और भक्ति मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया।प्रेमानंद महाराज ने रसराज महाराज को जीवन का एक गहरा मूल मंत्र दिया।
उन्होंने 'भूरीदादना' शब्द का उल्लेख करते हुए कहा कि वह परमात्मा सबसे बड़ा दाता है। जो लोग भगवान का नाम और उनके गुणों का गान करते हैं, वे समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं।वृंदावन से जुड़े रसराज महाराज श्री निंबार्क संप्रदाय और वैष्णव परंपरा के ध्वजवाहक हैं। उनकी कथाओं का मुख्य केंद्र भगवान श्री राम की लीलाएं और प्रेम भक्ति होती है। शास्त्रीय ज्ञान को संगीत के माध्यम से सरल बनाकर प्रस्तुत करने की उनकी कला ही उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाती है।
#vrindavan #rasarajmaharaj #premanandmaharaj #bhakti #spirituality #ramkatha #sundarkand

image
3 w - Translate

तेलंगाना के खम्मम जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घट*ना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. यहां यूकेजी में पढ़ने वाले एक मासूम बच्चे की स्कूल परिसर के अंदर ही दर्दनाक मौ**त हो गई. मासूम दौड़ते हुए अचानक से गिर गया और उसकी गर्दन में पेंसिल घुस गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौ**त हो गई.

image
3 w - Translate

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही पूरा देश उन जांबाज भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों को सलाम कर रहा है, जो शून्य से भी नीचे –20°C जैसे जानलेवा तापमान और हाड़ कंपा देने वाली बर्फबारी के बीच सीमाओं पर मुस्तैद हैं। जहाँ दुनिया जश्न में डूबी है, वहीं ये प्रहरी ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों और दुर्गम सीमाओं पर देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
#indianarmy #salutetosol****rs #newyear2026 #nationfirst #bravehearts #indianforces #proudindia #inkhabar

3 w - Translate

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मॉडल से साध्वी बनने वाली हर्षा रिछारिया की शादी को लेकर बड़ी चर्चा है। दरअसल, इस चर्चा को किसी और ने नहीं, बल्कि खुद हर्षा ने छेड़ा है। उन्होंने अपने अभियान 'शक्ति सृजन यात्रा' के तहत कौशांबी में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने जनसंवाद भी किया।
हर्षा रिछारिया ने इस दौरान साफ कहा कि उनका होने वाला जीवनसाथी न तो एक्टर होगा और न ही मॉडल, बल्कि वह सनातन धर्म को मानने वाला, समाज और धर्म के लिए सोचने-करने वाला व्यक्ति होगा। हर्षा ने कहा कि शादी को लेकर उनके परिवार की ओर से उन पर कभी कोई दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा परिवार का पूरा समर्थन, प्यार और हौसला मिला है।
#harsharichhariya #shaktisrijanyatra #kaushambi #spiritualjourney #sanatandharma #lifepartnerchoice

image
3 w - Translate

IIT बॉम्बे से ग्रेजुएट अरुणाभ सिन्हा ने अपनी पत्नी गुंजन तनेजा के साथ 2017 में लॉन्ड्री स्टार्टअप 'UClean' लॉन्च किया, जिसका सालाना टर्नओवर अब 160 करोड़ रुपये से अधिक है। झारखंड के एक साधारण परिवार में जन्मे अरुणाभ को ट्रीबो होटल्स में काम करते हुए प्रोफेशनल लॉन्ड्री सर्विस की कमी महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने यह वेंचर शुरू किया।

शुरुआत में 50-60 निवेशकों से रिजेक्शन झेलने के बाद, उन्हें 25 लाख रुपये की शुरुआती मदद मिली। इसके बाद कंपनी ने फ्रेंचाइजी मॉडल अपनाया। आज UClean के 800 से ज्यादा आउटलेट्स हैं, जो ऐप के जरिए बुकिंग और 'किलो के हिसाब से' कपड़ों की धुलाई व होम पिकअप-डिलीवरी की सुविधा देते हैं।

image