image

image

image

image
4 w - Translate

रील पर नाचने वाली को सब बधाई देते हैं लेकिन हरियाणा की महिला पहलवान गीता फोगाट के घर बेटा हुआ है उनको भी बधाई दीजिए एक नया पहलवान मिला है बहुत-बहुत बधाई

image
4 w - Translate

रील्स पर नाचने वाली को सब फेमस करते है लेकिन अफ़सोस गरीब की बेटी को बिना हाथो के मैडल लाने के बाद भी कोई क्यूट बेटी को फेमस नहीं करता❤️🙏
शीतल देवी भारत की पहली ऐसी महिला तीरंदाज हैं, जिन्होंने दोनों हाथ न होते हुए भी अपने अद्वितीय हुनर और साहस से तीरंदाजी में एक खास पहचान बनाई है। शीतल का सफर बेहद कठिनाइयों भरा रहा, लेकिन उनकी मेहनत और दृढ़ निश्चय ने उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने पैरों की मदद से तीरंदाजी करते हुए कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और देश के लिए पदक जीते। शीतल की यह उपलब्धि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को साकार करने में शारीरिक चुनौतियों का सामना करते हैं। उनकी कहानी साहस, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रतीक है।

image
4 w - Translate

ट्रक ड्राइवर की बिटिया ने दसवीं की परीक्षा में 99.54% अंक प्राप्त किए हैं। नेहा वर्मा के घर में कुल 6 सदस्य हैं और सिर्फ उनके पिता के भरोसे ही पूरा परिवार चलता है। उनके पिता की सैलरी 13000 है और जब उन्हें अपनी बिटिया के रिजल्ट के बारे में पता चला है तो वह खुशी से फूले नहीं समा रहे थे खुद नेहा वर्मा ने भी जब अपने पिता की आंखों में आंसू देख तो वह अपनी भावनाओं को प्रकट करने से रोक नहीं सके और अपनी मां के गले लगा कर रोती नजर आई। पंजाब की दसवीं बोर्ड में टॉपर बनी नेहा का सपना है कि वह IAS बनकर देश की सेवा करे।

image

image
4 w - Translate

सुजीत कलकल ने जीता ब्रोंज 🏆🇮🇳🥉
चरखी दादरी के गांव इमलोटा से भाई सुजीत कलकल ने U23 वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान 70 kg वर्ग में कांस्य पदक जीत कर भारत की झोली में डाला 🇮🇳🥉
बहुत बहुत शुभकामनाएं

image

image