image
1 d - Translate

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
BJP Uttarakhand Pushkar Singh Dhami Mahendra Bhatt Ajaey Kumar

image
1 d - Translate

आज युवा केंद्र आमवाला में आयोजित मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी में जूडो के चैंपियन खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
संसदीय क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में इन युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मैंने कहा कि पहले खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की कमी थी, लेकिन अब प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल ढांचा तैयार हो चुका है। युवा अपनी इच्छाशक्ति मजबूत करें, तो वैश्विक पटल पर बड़ी सफलताएँ हासिल कर सकते हैं।
जो युवा खेलों में गंभीरता से जुटे हैं, उनका भविष्य सुरक्षित है। युवा खिलाड़ी अभी से 2030 राष्ट्रमंडल खेल और 2036 ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दें।
आज इन विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जूडो अंडर-19 (55 किग्रा):
🥇 गोल्ड - सार्थक ममगाई
🥈 सिल्वर - मोहसिन
🥉 ब्रॉन्ज़ - दीपक पटवाल, विवान शर्मा
अंडर-19 (60 किग्रा):
🥇 गोल्ड - हिमांशु
🥈 सिल्वर - शिवराज
🥉 ब्रॉन्ज़ - आयुष भट्ट, प्रियांशु मेहता
कार्यक्रम में उपनिदेशक श्री शक्ति सिंह जी, श्री एसके जयराज जी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य श्री राजेश ममगाई जी समेत अन्य अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
Department of Sports, Government of Uttarakhand #uttarakhand #bjpgovernment #sports Ministry of Youth Affairs and Sports,

image
1 d - Translate

आज युवा केंद्र आमवाला में आयोजित मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी में जूडो के चैंपियन खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
संसदीय क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में इन युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मैंने कहा कि पहले खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की कमी थी, लेकिन अब प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल ढांचा तैयार हो चुका है। युवा अपनी इच्छाशक्ति मजबूत करें, तो वैश्विक पटल पर बड़ी सफलताएँ हासिल कर सकते हैं।
जो युवा खेलों में गंभीरता से जुटे हैं, उनका भविष्य सुरक्षित है। युवा खिलाड़ी अभी से 2030 राष्ट्रमंडल खेल और 2036 ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दें।
आज इन विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जूडो अंडर-19 (55 किग्रा):
🥇 गोल्ड - सार्थक ममगाई
🥈 सिल्वर - मोहसिन
🥉 ब्रॉन्ज़ - दीपक पटवाल, विवान शर्मा
अंडर-19 (60 किग्रा):
🥇 गोल्ड - हिमांशु
🥈 सिल्वर - शिवराज
🥉 ब्रॉन्ज़ - आयुष भट्ट, प्रियांशु मेहता
कार्यक्रम में उपनिदेशक श्री शक्ति सिंह जी, श्री एसके जयराज जी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य श्री राजेश ममगाई जी समेत अन्य अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
Department of Sports, Government of Uttarakhand #uttarakhand #bjpgovernment #sports Ministry of Youth Affairs and Sports,

image
1 d - Translate

आज युवा केंद्र आमवाला में आयोजित मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी में जूडो के चैंपियन खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
संसदीय क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में इन युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मैंने कहा कि पहले खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं की कमी थी, लेकिन अब प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल ढांचा तैयार हो चुका है। युवा अपनी इच्छाशक्ति मजबूत करें, तो वैश्विक पटल पर बड़ी सफलताएँ हासिल कर सकते हैं।
जो युवा खेलों में गंभीरता से जुटे हैं, उनका भविष्य सुरक्षित है। युवा खिलाड़ी अभी से 2030 राष्ट्रमंडल खेल और 2036 ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दें।
आज इन विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
जूडो अंडर-19 (55 किग्रा):
🥇 गोल्ड - सार्थक ममगाई
🥈 सिल्वर - मोहसिन
🥉 ब्रॉन्ज़ - दीपक पटवाल, विवान शर्मा
अंडर-19 (60 किग्रा):
🥇 गोल्ड - हिमांशु
🥈 सिल्वर - शिवराज
🥉 ब्रॉन्ज़ - आयुष भट्ट, प्रियांशु मेहता
कार्यक्रम में उपनिदेशक श्री शक्ति सिंह जी, श्री एसके जयराज जी, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य श्री राजेश ममगाई जी समेत अन्य अधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
Department of Sports, Government of Uttarakhand #uttarakhand #bjpgovernment #sports Ministry of Youth Affairs and Sports,

imageimage
1 d - Translate

दिल्ली मेट्रो में एक अमेरिकी छात्रा के साथ नाबालिग लड़के द्वारा की गई अशोभनीय छेड़छाड़ की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है।
आरोपी के परिवार ने इस कृत्य को उसकी “उत्सुकता” बताकर बचाने की कोशिश की, जिस पर सोशल मीडिया और समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
पीड़िता का यह कहना कि वह शायद अब कभी भारत न आ पाए, इस घटना की गंभीरता और मानसिक आघात को साफ दिखाता है।
यह मामला महिलाओं की सुरक्षा, जिम्मेदार परवरिश और सार्वजनिक स्थानों पर कानून के सख्त पालन पर बड़े सवाल खड़े करता है।
#delhimetro #breakingnews #womensafety #foreignstudent
#harassmentcase #crimenews #safetyfirst
#justiceforvictim #socialawareness
#publictransportsafety #lawandorder
#stopharassment #respectwomen
#indianews #trendingnews
#seriousissue #thinkbeforeyouact

image
1 d - Translate

॥ ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॥
॥ ॐ श्रीं ह्रीं धारीदेव्यै नमः ॥
मां धारी देवी,
आप शक्ति की अधिष्ठात्री हैं,
आपका नाम लेते ही
मन के भय शांत हो जाते हैं
और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
आपके मंत्रों का जप
दुखों का नाश करता है,
बाधाओं को दूर करता है
और भक्त के हृदय में अटूट विश्वास भर देता है।
हे मां,
हम सब पर अपनी करुणा दृष्टि बनाए रखें,
रक्षा, शक्ति और विवेक का वरदान दें।
॥ जय मां धारी देवी ॥
॥ जय शक्ति ॥

image
1 d - Translate

First Day Of School - Class Nursery | #viralreelsシ #firstdayofschool #foryouシ #reelsfbシ #school #holycross

1 d - Translate

जब बिहार की माटी से उठी आवाज़ राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करे, तो यह सिर्फ एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे बिहार का सम्मान होता है।
माननीय श्री नितिन नवीन जी का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना हर बिहारी के लिए गौरव का क्षण है।
आपका संघर्ष, संगठन के प्रति समर्पण और स्पष्ट नेतृत्व क्षमता आज देशभर के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
इस ऐतिहासिक दायित्व के लिए कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐 आपके नेतृत्व में भाजपा और अधिक सशक्त हो,यही कामना है।
Narendra Modi Amit Shah Vinod Tawde Sanjay Saraogi Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Patna Gramin BJP Bihar
#biharileadership #नितिन_नवीन_जी #bjpnationalpresident

image
1 d - Translate

जब बिहार की माटी से उठी आवाज़ राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करे, तो यह सिर्फ एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे बिहार का सम्मान होता है।
माननीय श्री नितिन नवीन जी का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना हर बिहारी के लिए गौरव का क्षण है।
आपका संघर्ष, संगठन के प्रति समर्पण और स्पष्ट नेतृत्व क्षमता आज देशभर के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
इस ऐतिहासिक दायित्व के लिए कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएँ 💐 आपके नेतृत्व में भाजपा और अधिक सशक्त हो,यही कामना है।
Narendra Modi Amit Shah Vinod Tawde Sanjay Saraogi Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Patna Gramin BJP Bihar
#biharileadership #नितिन_नवीन_जी #bjpnationalpresident

image