3 d - Translate

Grab The Gold Challenge is so Fun

3 d - Translate

बिहार के डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री को कितना मिलता है वेतन, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?...

image
3 d - Translate

सांवरिया 🙏
शुक्रिया तेरा करूं तो कहां तक करूं , एहसान तेरे इतने हैं मेरे वृंदावन बांके बिहारी जी , कि जिंदगी भर सर झुकाया करूं 👏
।। राधे राधे ।।

image
3 d - Translate

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक और उम्मीदवारों के साथ बैठक हुई।

इस बैठक में राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने अपने विश्वस्त सहयोगी और राज्यसभा सांसद संजय यादव का बचाव किया। यह बैठक विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास 1, पोलो रोड पर हुई।

दरअसल, पार्टी को 243 सीटों में से सिर्फ 25 पर जीत मिली है, जिसके बाद संजय यादव पर समर्थकों के साथ-साथ रोहिणी आचार्य की भी नाराजगी सामने आई है, जिसको लेकर बैठक के दौरान बाहर मौजूद कुछ राजद कार्यकर्ताओं ने संजय यादव के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि उन्हें हरियाणा वापस भेज दिया जाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी ने संजय यादव के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए जो मेहनत की है, उसे दूसरे लोग नहीं जानते हैं। उन्होंने जितनी मेहनत की है वो हम जानते हैं। इस बैठक में संजय यादव भी मौजूद थे।

image
3 d - Translate

यह हैं विवेक ओबेरॉय
जिन्होंने अपने एक बयान से
पूरे बॉलीवुड में बवाल मचा दिया

विवेक ने कहा
आजकल पुराने जमाने जैसे 1960 के दशक की फिल्मों या उस वक्त कि स्टार्स के बारे में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं है। ना ही किसी को इससे ज्यादा फर्क पड़ता है। सबको इतिहास में ही दर्ज होना है।
2050 में शायद लोग ये भी पूछेंगे कि कौन शाहरुख खान?
तब शायद सब शाहरुख खान को भी भूल जाएंगे।''

ये बयान सुनते ही Social Media पर Debate छिड़ गई

कुछ लोग कह रहे हैं, कि Legends कभी नहीं मरते
SRK जैसे Superstar को कैसे भुलाया जा सकता है

तो कुछ कह रहे हैं, कि Vivek सही कह रहे हैं
हर generation के अपने heroes होते हैं
और पुराने fade out हो जाते हैं

Raj Kapoor का ज़माना अलग था
Amitabh Bachchan का अलग
SRK का अलग
और आने वाली generation का अपना अलग होगा

आपको क्या लगता है?
2050 में Shah Rukh Khan को याद रखा जाएगा
या नई generation के लिए वो बस एक पुराना नाम होंगे ?

image
3 d - Translate

MS Dhoni taking time out to celebrate a little fan’s birthday melts hearts everywhere 😍

3 d - Translate

रेल पटरी पर बाबा मौत से खेल रहे हैं। पेशाब पटरियों पर ही करना क्यों जरूरी है। यह वीडियो किस स्टेशन का है, यह तो पता नहीं, लेकिन यह बहुत डरावना है।

3 d - Translate

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे, चिराग पासवान ने उम्मीद से कहीं ज्यादा सीटें जीतकर सबको चौंका दिया है। पॉलिटिक्स से पहले फिल्मों में हाथ आजमाने वाले चिराग पासवान ने कहा था- देश से पहले ही मुझे एहसास हो गया था कि मैं एक डिजास्टर हूं, मुझे अभी पता चला कि मैं इसके एक्टिंग के लिए नहीं बना हूं।

कंगना और चिराग आज से 14 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'मिले ना मिले हम' में साथ दिखे थे, लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। ये फिल्म एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई। हालांकि, कंगना ने हार नहीं मानी और इसके बाद भी वो फिल्मों में काम करती रहीं। वहीं चिराग पासवान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बिहार लौटने का फैसला कर लिया।

चिराग ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'भारत से पहले ही मुझे एहसास हो गया था कि मैं एक डिजास्टर हूं। मेरे परिवार से कोई भी कभी बॉलीवुड नहीं गया। फिल्मी अंदाज में अगर कहूं तो- मेरी सात पुश्तों का भी फिल्म से कोई नाता नहीं रहा। मैं पहली पीढ़ी हूं जो इसमें कदम रखने की कोशिश कर रहा था लेकिन, बहुत जल्द मुझे ये समझ आ गया कि यह एक डिजास्टर है। देश से पहले ही मुझे एहसास हो गया था कि मैं एक डिजास्टर हूं। मुझे अभी पता चला कि मैं इसके एक्टिंग के लिए नहीं बना हूं।'

image
3 d - Translate

ये अंश "भगत सिंह ने क्या कहा" किताब से है!

युवा युवती जो भगतसिंह के नाम पर बस मर जाना चाहते है! प्रेम को गलत ठहराते है!

उन्हें ये 27 पन्ने की ये किताब पढ़नी चाहिए... ओर इंकलाब का अर्थ समझना चाहिए...

image
3 d - Translate

ये अंश "भगत सिंह ने क्या कहा" किताब से है!

युवा युवती जो भगतसिंह के नाम पर बस मर जाना चाहते है! प्रेम को गलत ठहराते है!

उन्हें ये 27 पन्ने की ये किताब पढ़नी चाहिए... ओर इंकलाब का अर्थ समझना चाहिए...

image