1 d - Translate

बाबा बना ये पौता, जो खेडे ओर गौशाला में दिनचर्या बिताता था,15 लाख लोन की अवसर मे दादा, दादी की गला घोटकर ह"त्या कर दी, ये घटना हमारे करनाल जिले की असन्ध की है,,#डाडा #न्युली वाले ने एक सॉन्ग गाया था वह आज सत्य हो गया... बाबा को जुते लगने चाहिऐ।
ये बाबाओं के भेष में ढोंगी लोग है...पाखंड ने देश का नाश कर दिया है... कुछ साधु साध्वी.. ठग, चोर अपने पाप ढकने के लिए .. भगमा पहन साधु बन जाते है.,या फेसबुक पर धर्म का पर्चार करने लग जाते हैं.और इनको हिंदुत्व ,सनाती का सर्फिकेट मिल जाता है...
फिर ये ढोंगी साधु साध्वी.. भगमे की आड में हर वो गलत कार्य करते है..हर वो पाखंड करते है..जिससे इनकी दुकानदारी चलती रहे।
ऐसे ढोंगी बाबाओं, ठगो, चोरो से बचकर रहे। पाखंड में ना फंसे।
#citytehelkakarnal #karnalnews #murdercase #death #haryana #ashand

image
1 d - Translate

यदि घर में एक भी व्यक्ति
#krishna #radheradhe #mondaymotivation #relationships #positivevibes #motivation #inspiration

image
1 d - Translate

उत्तरप्रदेश: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट पर लगे भीषण आग ने अंदर रखी सामान राख कर डाली || उनके सेवादारों ने वीडियो बनाने वाले के साथ की बदसलूकी || ST News || #newsupdate
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में आग लगने की घटना से जुड़ी वर्तमान (जनवरी 2026) की पूरी जानकारी इस प्रकार है:
📍घटना का विवरण📍
▪️तारीख और समय: आग शनिवार, 10 जनवरी 2026 की रात (कुछ रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह) लगी थी।
▪️समय: आग लगने की सूचना रात लगभग 110 बजे मिली थी।
▪️राहत कार्य: दमकल की गाड़ियों ने करीब 30 से 40 मिनट की मशक्कत के बाद (लगभग 11:45 PM तक) आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था।

image
1 d - Translate

,भाई को 21 तोपो की सलामी🫡😜
कर्नाटक में एक फैमिली कोर्ट के बाहर पत्नी ने अपने पति को झोंटिया-झोंटिया के मा!री.. लोगों के भीड़ के बीच मा!री। खूब थप्पड़ चमाट मा!री, बाल खींच खींच के मा!री, खूब गा!लियां दी। और पति ये सब हंसते और मुस्कुराते हुए सहता रहा। सह नहीं रहा था बल्कि इंजॉय कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे तुम मुझे और मा!रो मैं ऐसे ही मुस्कुराउंगा और खूब मुस्कुराउंगा। हर लप्पड़-झप्पड़ के बाद वो पत्नी की तरफ मुस्कुराते हुए देखता। इस तरह मा!र खाते हुए पति का मुस्कुराना और हंसना पत्नी को और इर्रिटेट कर देता। फ्रस्ट्रेटेड हो के और मा!रती और पति उतनी इंजॉय के साथ मुस्कुरा देता।
दरअसल मामला ये था कि इन दोनों का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। पत्नी एलिमोनी के रूप में 6 लाख रुपये पर मंथ माँग रही थी, जबकि ये खुद भी काफी एजुकेटेड है टेक्निकल फील्ड में।
सेटलमेंट के फाइनल जजमेंट के पहले पति ने अपनी सारी प्रोपर्टी अपनी माँ के नाम कर दिया। पति के पास कुछ भी नहीं। एकदम शून्य। तो जब पति के प्रोपर्टी और इनकम की बात हुई तो पति के नाम से कुछ भी नहीं मिला। तो कोर्ट ने एलिमोनी के रूप में "शून्य" पकड़ा दिया पत्नी जी को। कहां 6 लाख की बात थी और कहाँ शून्य मिल गया।
तो जजमेंट के बाद जैसे ही ये बाहर निकले वैसे ही पत्नी जी ने अपना सारा फ्रस्ट्रेशन पति देव के ऊपर निकालना शुरू कर दिया। पत्नी का इस तरह से फ्रस्ट्रेटेड हो के चीखना चिल्लाना मा!रना पतिदेव को खूब सुकून दे रहा था। वो जितनी बार मा!रती उतना ही इसको आनंद आता। हर बार वो एक नई और सुकून वाली मुस्कुराहट के साथ पत्नी जी के तरफ देखता। मर्द को इस तरह से खुश कोई औरत भला देख कैसे सकती है और पत्नी को इस तरह से फ्रस्ट्रेटेड देख के भला कौन पति को सुकून नहीं मिलता है।
हर लप्पड़-झप्पड़ के बाद मुस्कुराते हुए पति पत्नी की ओर देखते हुए मानो यही कहना चाहता हो कि,
"बेबी! ये कमीनगी और चालाकी हमने तुम्हीं से सीखी है.. अब गुरुदक्षिणा ले रही हो तो क्यों न हम इसे खुशी-खुशी दें।"💔🥀👌

image
1 d - Translate

Real hero 🙌❤️
#respect #salute #rajubhikhari #pathankot #punjab

image
1 d - Translate

इंटरनेट पर वायरल एस. पद्मा की कहानी बताती है कि नैतिकता किसी स्कूल में नहीं पढ़ाई जाती, यह संस्कारों में होती है। 45 लाख का सोना लौटाना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने इसे इतना आसान बना दिया जैसे यह कोई बड़ी बात ही न हो। सैल्यूट है ऐसी ईमानदारी को!

image
1 d - Translate

पंजाब के संगरूर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिससे इलाके में मातम छाया हुआ है. संगरूर के गांव तुंगा में पतंग उड़ाते समय अपने घर की तीसरी मंजिल से गिरने से 12 साल के हरजोत सिंह की मौत हो गई. मृतक बच्चा छठी क्लास में पढ़ता था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था. इस हादसे ने सभी को चौंका दिया है और साथ ही बच्चे के परिवार और पूरे इलाके में गहरा शोक फैला हुआ है.
#sangrurnews #punjab #accident #latestupdates #abpnews

image
1 d - Translate

इंटरनेट पर वायरल एस. पद्मा की कहानी बताती है कि नैतिकता किसी स्कूल में नहीं पढ़ाई जाती, यह संस्कारों में होती है। 45 लाख का सोना लौटाना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने इसे इतना आसान बना दिया जैसे यह कोई बड़ी बात ही न हो। सैल्यूट है ऐसी ईमानदारी को!

image
1 d - Translate

may your life be filled with the brightness of happiness and the warmth of success Happy Makar Sankranti

image
1 d - Translate

may your life be filled with the brightness of happiness and the warmth of success Happy Makar Sankranti

image