image
4 w - Translate

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
#janmashtami #krishnajanmashtami #happyjanmashtami #radhakrishna #iskcon #kanha #radha #harekrishna #mathura #shrikrishna #radharani #laddugopal #radhakrishna #dahihandi #vrindavan #mpilindia #muskaanpower

image
4 w - Translate

माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
#janmashtami #krishnajanmashtami #happyjanmashtami #radhakrishna #iskcon #kanha #radha #harekrishna #mathura #shrikrishna #radharani #laddugopal #radhakrishna #dahihandi #vrindavan #mpilindia #muskaanpower

image

image

Just Wrecking Toyotas in Wingfield is the one-stop solution for Landcruiser engine for sale Western Australia. Coming with an exclusive network of Professional Automotive special services, the locally-owned and operated business with more than 25 years of expertise in the auto parts recycling industry furnishes best-in-class salvaged engines at feasible rates. Visit us :
https://justwrecking.com.au/wr....ecking/product/landc

image

Forklift extension slippers are designed to enlarge the length of fork tines and versatility of your forklift truck. It is supplied with toggle locking and pins for securing to forks. It is fitted with rating plate. It can be manufactured up to 16T capacity. If you are looking for the best quality Forklift extension slippers in Australia, consider visiting our official website at :
https://www.activelifting.com.....au/material-handling

image

image

image
4 w - Translate

हमारे बुजर्ग हम से वैज्ञानिक रूप से बहुत आगे थे।
थक हार कर वापिस उनकी ही राह पर आना पड़ रहा है। 😊
1. मिट्टी के बर्तनों से स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों तक और फिर कैंसर के खौफ से दोबारा मिट्टी के बर्तनों तक आ जाना।
2. अंगूठाछाप से दस्तखतों (Signatures) पर और फिर अंगूठाछाप (Thumb Scanning) पर आ जाना।
3. फटे हुए सादा कपड़ों से साफ सुथरे और प्रेस किए कपड़ों पर और फिर फैशन के नाम पर अपनी पैंटें फाड़ लेना।
4. सूती से टैरीलीन, टैरीकॉट और फिर वापस सूती पर आ जाना।
5. जयादा मशक़्क़त वाली ज़िंदगी से घबरा कर पढ़ना लिखना और फिर IIM MBA करके आर्गेनिक खेती पर पसीने बहाना।
6. क़ुदरती से प्रोसेसफ़ूड (Canned Food & packed juices) पर और फिर बीमारियों से बचने के लिए दोबारा क़ुदरती खानों पर आ जाना।
7. पुरानी और सादा चीज़ें इस्तेमाल ना करके ब्रांडेड (Branded) पर और फिर आखिरकार जी भर जाने पर पुरानी (Antiques) पर उतरना।
8. बच्चों को इंफेक्शन से डराकर मिट्टी में खेलने से रोकना और फिर घर में बंद करके फिसड्डी बनाना और होश आने पर दोबारा Immunity बढ़ाने के नाम पर मिट्टी से खिलाना....
9. गाँव, जंगल, से डिस्को पब और चकाचौंध की और भागती हुई दुनियाँ की और से फिर मन की शाँति एवं स्वास्थ के लिये शहर से जँगल गाँव की ओर आना।
इससे ये निष्कर्ष निकलता है कि टेक्नॉलॉजी ने जो दिया उससे बेहतर तो प्रकृति ने पहले से दे रखा था।
#स्वदेशी #बुजुर्ग #विज्ञान #वैज्ञानिक

image