5 w - Translate

कबीर परमात्मा ने काशी में केशव बंजारा रूप में 18 लाख साधु-संतों सहित जनसमूह को तीन दिन का दिव्य भंडारा कराया। बिना पकाए मिठाइयों, लड्डुओं, खीर व हलवे के ढेर लग गए। हर कोई तृप्त होकर परमात्मा की महिमा गा रहा था।

image

image

image
5 w - Translate

कठिनाइयाँ चाहे पहाड़ सी हों,
पर “जय हनुमान” बोलते ही राह आसान हो!
संकटमोचन हनुमान की जय!

image

image
5 w - Translate

ये जिंदगी है मंजिल का लालच देकर,
सारी उम्र सफ़र में रखती है.

image
5 w - Translate

जाकी न फ़टे विमाई, वो क्या जाने पीर पराई

कुछ लोगो की आँखे गड्ढे में गिरने के बाद ही खुलती है।

image

5 w - Translate

बिहार में नेता लोग कहता है बड़ा फैक्टरी लगाने में बिहार में जमीन की दिक्कत है। सरकार को एक पैनल गठित करके भोजपुरी गीतकारों से मिलकर बात करना चाहिए कि कौन से तकनीकी से "ढोढ़ी पर पटना में मेट्रो चली", इस तकनीकी का राज जैसे ही भोजपुरी गीतकारों के पास से बाहर आएगा फिर सरकार के पास फैक्टरी के लिए जमीन का बहाना नहीं रह जाएगा। टाटा, बिड़ला, अडानी, अम्बानी सब ढोढ़ी पर फैक्टरी खोलते फिरेगा।

image