image

image

image

image
6 w - Translate

सुनहरी किरणों से हुआ है सवेरा,
फूलों की खुशबू से महका है बसेरा,
खुश रखो खुद को और अपनों को भी,
ये मुस्कुराहट ही तो है हर दिन का सवेरा।
जय माता की।।
**सुप्रभात!**

image

image
6 w - Translate

दरअसल सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है। कौन किस फिल्म में हीरो होगा ? कौन हीरोइन होगी ? किसको कितना रोल मिलेगा ? कौन कौनसा गाना गायेगा ? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं।
सुभाष घई को चाटा जड़ना, ऐश्वर्य राय की लड़ाई, विवेक ओबेरॉय को काम न मिलना, सुशांत राजपूत को मौत तक मजबूर करना,अभिजीत को गाने न मिलना, अरिजीत से नोकझोंक,रोड पे 6 लोगो को कुचलने के गवाह हवलदार पाटिल को पागल करवा के मरवाना, हिमेश रेशमिया से झिकझिक यह सब सलमान की दबंगई के कुछ उदाहरण है ।
दाऊद के गुर्गों से सलमान की नजदीकी के कारण सलमान खान से कोई नहीं उलझता। यही कारण है कि फिल्म डायरेक्ट से लेकर प्रोड्यूसर तक उससे डरते हैं। सलमान चाहे तो किसी को फर्श से अर्श पर बिठा दे और चाहे तो किसी का भी कैरियर मटियामेट कर दे ।
हमारे यहां एक कहावत है । चलते घोड़े को दाना–पानी जरूरी मिलता है............... सैकड़ों लोगों की बद्दुआओं का ही नतीजा है कि आज सलमान कुत्ते की तरह छुपता फिर रहा है।
सारी हेकड़ी निकल गई। भाई का सही इलाज हुआ है, अब मुंबई की सड़को पर चौड़ा होकर नहीं चलता । साइकिल नही चलाता। अपने घर के बाहर खड़ी हजारों फैंस की भीड़ को झरोखा दर्शन भी नहीं देता......... (लॉरेंस ने उधर भी गोलियां चलवा दी)
गैलेक्सी के बाहर रौनक जाती रही है। सड़क सूनी–सूनी रहती है अब। पूरे घर की बालकनियों को ढंक दिया गया है।
मैं लॉरेंस का समर्थक नहीं हूं....... लेकिन सलमान के साथ जो हो रहा है उसे देखकर मजा आ रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में सलमान से कोई नहीं उलझता था। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी इज्जत है जैसी मोहल्ले के किसी दादा की होती है......... और आज उसी दादा को उसका बाप मिल गया।
क्योंकि हर बाप का एक बाप जरूर होता है।
#salmankhan #lawrence #lawrencebishnoi

image
6 w - Translate

रवि विश्नोई की गेंदबाजी की खासियत हैं। ये अपनी गेंदबाजी पर फील्डिंग ऐसी सजाता हैं कि बड़े से बड़ा शिकार आसानी से फंस कर अपना गवा देता हैं। शिकार हुआ बल्लेबाज चुपचाप कदमों के साथ जब ग्राउंड को अलविदा कह रहा होता हैं तब विरोधी खेमे की हजारों की भीड़ चीख, शोर कर रही होती है। ऐसे में विवश असहाय बल्लेबाज दर्शकों को चुप भी नहीं करा पाता है। क्योंकि उसने रवि विश्नोई को हल्के में लिया रहता हैं। भारतीय टीम में जब जब मौका मिला हैं विश्नोई समाज के इस होनहार लाल ने ऊपरी क्रम के बड़े बड़े विकेट चटकाए है ..
विशेष अपील
वे लोग क्षत्रिय समाज के नाम पर कलंक है जो आज लारेशं बिश्नोई का गुणगान कर रहे हैं
क्षत्रिय समाज के युवाओं के लिए बिश्नोई समाज के रवि बिश्नोई आदर्श होने चाहिए ना कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने वाला दुर्दांत अपराधी लारेश बिश्नोई
अपराधी सदैव अपराधी की दृष्टि से ही देखा जाये ना कि उसे हीरो बनाया जाये

image
6 w - Translate

पाकिस्तानी पहलवान को सिर्फ 90 सेकेंड में रौंदने वाले संग्राम सिंह को कितने लाइक दोगे, रोहित कोहली होते तो लाइक का तूफ़ान ला देते

image
6 w - Translate

करीना खान का तैमूर होता तो सब पसंद करते हैं लेकिन सनातनी सिंगर सोनू निगम के परिवार को कितने लाइक मिलेंगे ❤️🙏

image