5 w - Translate

Goli with Rita Reporter 😍

image
5 w - Translate

Goli with Rita Reporter 😍

image
image
image

image

image
5 w - Translate

पिता ने बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. 14 वर्ष की उम्र में मनु ने पिस्टल थामी और फिर उसी से इतिहास रचना शुरू कर दिया. राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने 16 साल की उम्र में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक अपने नाम कर बाप के त्याग को जाया नहीं जाने दिया. मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हरियाणा के झज्जर जिले के गोरिया गांव में हुआ था. इनके पिता मरीन इंजीनियर और मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं. भाकर बचपन में स्केटिंग, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और जूडो कराटे भी खेलती थीं.
पेरिस ओलंपिक मे मेडल जीतने वाली मनु ने कहा कि श्रीमद्भगवत गीता तो बचपन से जानती थी, लेकिन पिछले दो तीन साल से ज्यादा जुड़ाव रहा. पढ़ना भी अभी शुरू किया. मेरे कोच, मम्मी और मेरे आध्यात्मिक गुरु मुझे रोजाना एक-दो श्लोक सिखाते हैं.

image
5 w - Translate

The Fierce Protector of Dharma and Swaraj will rise on December 6, 2024.
#chhaava - An epic saga of a courageous warrior! ⚔️ Teaser out now.

image
5 w - Translate

शुद्ध देसी अंदाज़ में खाना खाने का स्टाइल😍❤️🙏

image
5 w - Translate

शुद्ध देसी अंदाज़ में खाना खाने का स्टाइल😍❤️🙏

image
5 w - Translate

शुद्ध देसी अंदाज़ में खाना खाने का स्टाइल😍❤️🙏

imageimage
5 w - Translate

बांग्लादेश में हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा और अत्याचार के विरुद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन।

कार्यक्रम की सूचना:

आज गुरुवार दिनांक 22 अगस्त 2024
स्थान - शहीद उद्यान, सिगरा
समय - सायंकाल 4 बजे से

कार्यक्रम का स्वरुप:
सायंकाल 4 बजे शहीद उद्यान के मुख्य द्वार (रुद्राक्ष) पर एकत्र होकर, संक्षिप्त सभा के पश्चात पैदल मार्च करते हुए स्टेडियम के बगल से फल मण्डी से बाएं मुड़कर स्टेडियम के मुख्य द्वार होते हुए साजन चौराहा से दाहिने मुड़कर वापस सिगरा रोड पर आकर तिलक जी की मूर्ति से अंदर चन्द्रिका नगर होते हुए रुद्राक्ष के मुख्य द्वार पर समापन होगा।

आप सबसे विनम्र निवेदन है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

केवल प्रतिष्ठान बन्द कर छुट्टी ना मनाने लग जाइयेगा। अपने कर्मचारियों, मित्रों, परिचितों को प्रेरित कर साथ लेकर आक्रोश रैली में सहभागिता करें।

ये रैली किसी राजनैतिक दल की नही है अपितु आम हिन्दू की है। जोकि आए दिन ऐसी दिल दहलाने वाली घटनाओं से व्यथित, दुःखी और आक्रोशित है।

यदि आप हिन्दू हैं तो अपनी एकता और शक्ति दिखाने के लिए आज सायं 4 बजे आक्रोश रैली में सहभागिता करें और आज अपनी आवाज विश्व पटल तक पहुंचाएं। यदि अब हिंदुओं के संग यदि अत्याचार होगा तो हिन्दू चुप नही बैठेगा।

image