साल 1893 में, स्वामी विवेकानंद वर्ल्ड रिलीजन कॉन्फ़्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका जा रहे थे. उस समय जमशेदजी टाटा भी उसी एसएस इम्प्रेस ऑफ़ इंडिया शिप पर सवार थे.

उस वक्त स्वामी विवेकानंद जी की उम्र 30 साल और जमशेदजी टाटा की उम्र 54 साल थी

लेकिन जमशेदजी टाटा युवा संन्यासी के व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हुए

इस यात्रा के दौरान दोनों ने काफ़ी समय साथ बिताया.

इस मुलाकात से जमशेदजी टाटा काफ़ी प्रभावित हुए और उन्होंने शिक्षा और रोज़गार के क्षेत्र में कई काम किए.

जमशेदजी टाटा ने स्वामी विवेकानंद से भारत में एक रिसर्च इंस्टीट्यूट खोलने के लिए मदद मांगी.

स्वामी विवेकानंद ने जमशेदजी को बताया कि टेक्नोलॉजी ट्रांसफ़र करने से भारत आत्मनिर्भर बन सकता है और युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस टाटा ने विवेकानंद जी के कहने पर खोला था

जमशेदजी टाटा ने भारत में स्टील इंडस्ट्री लाने का सपना देखा था. इसी से प्रेरित होकर, टाटा स्टील की स्थापना हुई और जमशेदपुर में पहली फैक्ट्री लगी.

टाटा समूह ने 1909 में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) की स्थापना की थी. यह आज दुनिया के प्रमुख शोध संस्थानों में से एक है.

image
6 w - Translate

🕉️🔱जय जय वीर हनुमान
🙏🏻🌹🙏🏻

image

Yogi Uvach

image

एक तो मुझे ये गाँधी परिवार की क़ुरबानी वाली अवधारणा समझ नहीं आती।

कोई भी चुनाव हो... इनके चशमो चिराग तो यही गाते हैं कि हमारी दादी ने देश के लिए क़ुरबानी दी, हमारे पापा ने देश के लिए क़ुरबानी दी।

अरे भैया कौन सी क़ुरबानी... कौन सा बलिदान??

पंजाब में सब सही चल रहा था... अकाली दल को रोकने के लिए इंदिरा गाँधी एक विकल्प ढूंढ रही थी... फिर उन्हें भिंडरावाले मिला... उसको दिल्ली बुला कर बकायादा संजय गाँधी ने साक्षात्कार ले कर अपने काम के लिए तैयार किया।

फिर इनका प्यादा भिंडरावाले महत्वकांक्षी हो गया... ऊपर से पाकिस्तान ने भी उसके सर पर हाथ रख दिया... उसे ख़ालिस्तान का सपना दिखाया और फिर वह कांग्रेस के हाथों से निकल गया।

फिर उसे मरवाने के लिए स्वर्ण मंदिर पर चढ़ाई कर दी... सैंकड़ो सिख मारे गए... बाद में इस घटना का बदला लेने के लिए 2 सिख अंगरक्षकों ने इंदिरा गाँधी को मार दिया।

यह कोई क़ुरबानी या बलिदान नहीं था... खुद के कुकर्मो का फल था... जिन कुकर्मो के कारण 70-80 के दशक में हजारों हिन्दू मारे गए पंजाब में... और फिर 84 के दंगों के बाद हजारों सिख मारे गए... पंजाब आतंकवाद की आग में 2 दशक झुलसा रहा... जिसमें हजारों लोग मारे गए।

अपने कुकर्मो के कारण हत्या हो जाना देश के लिए क़ुरबानी नहीं होती।

रही बात राजीव गाँधी की... तो वह अपने और अपनी माँ द्वारा किये गए दुर्घटना के शिकार हुए।

वैसे तो श्रीलंका में आजादी के बाद से ही तमिल और स्थानीय आबादी सिंहली लोगों के बीच द्वन्द शुरू हो गया था... 70 के दशक में यह और भी उग्र हो गया... और फिर प्रभाकरण ने LTTE बनाया।

शीत युद्ध का जमाना था... भारत जहाँ सोवियत के खेमे में था... श्रीलंका अमेरिका के करीब था... ऐसे में इंदिरा गाँधी को लगा कि वह तमिल और सिंहली लोगों के इस मुद्दे को सुलझा कर इस क्षेत्र में बढ़त हासिल कर सकती हैं।

इसीलिए उन्होंने श्रीलंका सरकार और LTTE के बीच मध्यस्थता की... और भूटान की राजधानी में दोनों पक्ष के बीच बातचीत शुरू करवाई।

अब यहाँ इंदिरा गाँधी खेल कर गई... तमिलनाडु की कुछ पार्टियों को खुश करने और खुद की महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए उन्होंने LTTE के लड़ाकों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था।

आपको जानकार आश्चर्य हो सकता है कि तमिलनाडु में LTTE के ढेरों प्रशिक्षण शिविर थे... जिसमें सबसे बड़ा था कोलाथुर का शिविर... इसके अतिरिक्त कर्नाटक, उत्तरप्रदेश (नैनीताल... तब नैनीताल UP में ही था) में भी प्रशिक्षण शिविर थे। प्रभाकरण बाकायदा RAW के अफसरों के साथ घूमता था... मैंने कहीं पढ़ा था कि वह महू के आर्मी प्रशिक्षण केंद्र भी गया था।

यह 80 के दशक के शुरुआत की बात है... LTTE दिन प्रतिदिन घातक होता चला गया... क्यूंकि उन्हें आर्मी स्तर का प्रशिक्षण और हथियार दिए जा रहे थे।

इंदिरा गाँधी की हत्या हुई... और उसके बाद खेल बिगड़ने लगा... राजीव गाँधी ने श्रीलंका सरकार और LTTE के बीच बात करवाई... लेकिन बात बनी नहीं। LTTE को लगने लगा था कि राजीव गाँधी उनके साथ खेल कर रहे हैं।

और जल्दी ही वह समय भी आया... जब इंदिरा गाँधी द्वारा पोषित LTTE का प्रभाकरण उनके बेटे का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया था।

राजीव गाँधी ने पीस कीपिंग फ़ोर्स भेज दी... बिना किसी तैयारी के... कश्मीर के पहाड़ो पर तैनात यूनिट को रातो रात श्रीलंका के जंगलो में तैनात किया गया... हमारे 1165 सैनिक मारे गए थे इस पूरी प्रक्रिया में।

और इसके बाद तो LTTE और भारतीय सरकार के रिश्ते बेहद ख़राब हो गए थे... जिसका परिणीति राजीव गाँधी की हत्या में हुई।

बताइये... क्या यह देश के लिए क़ुरबानी थी? या अपने कुकर्मो का फल??

"राष्ट्रहित सर्वोपरि" 💪💪

जय श्री राम 🙏

हर हर महादेव 🔱🙏🚩

image

जब तक देशवासी इन बॉलीवुड के भांडों को उनकी असली जगह नहीं बताएंगे।
तब तक ये इस तरह के जिहादियों का समर्थन करते रहेंगे और पत्थरबाजों की फंडिंग भी करते रहेंगे ?

image

image
6 w - Translate

ॐ श्रीं जगन्नाथाय नम: ॐ श्रीं जगन्नाथाय नम:
*"*"*आज प्रात: कालीन मंगला आरती दर्शनम*"*"*
१६ अक्टूबर (२०२४) बुधवार
||| जय श्रीं महाप्रभु जगन्नाथ जू सरकार जी महाराज |||
*"*"*पूरी धाम् उड़ीसा*"*"*
*"*"*सुप्रभातम्*"*"*
आज की अद्भुत एवं अलौकिक झाँकी...
श्रीं महाप्रभु जगन्नाथ जू सरकार की कृपा आप सभी पर बनी रहे..
ऐसी मंगल कामना …!!

image

सालिम मियाँ मोहब्बत में इस कदर दीवाने हुए कि पहले तो दो बच्चों की अम्मा से मोहब्बत कर बैठे
उसके बाद अनबन होने पर महिला को निपटा कर बच्चे को जिंदा ही दफन कर दिए, जिसको बाद में पुलिस द्वारा निकालने पर वह मृत मिला
महिलाएं समझना ही नहीं चाहती कि अपना मरद कैसा भी हो अपना होता है, अवैध संबंधों का अंजाम ज्यादातर बुरा ही होता है
सालिम मियाँ ने खुद की जिंदगी तो नर्क बनाई ही साथ मे न जाने कितनों की जिंदगी उजाड़ के रख दी
मामला मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके के नरहाडा गांव का है

image
6 w - Translate

Aapne kitne Rupye se petrol kharidna suru kiya tha?

image