image

image

image
5 w - Translate

निशा दहिया, ये भी देश की बेटी है.. लेकिन इसकी कितनी चर्चा आपने सुनी ईमानदारी से बताएगा.
पेरिस 2024 ओलम्पिक कुश्ती 68 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती के अपने पहले ही मैच में ये यूक्रेन की पहलवान के खिलाफ शानदार तरीके से लड़ी और उसे चित्त कर दिया
फिर दूसरे मैच में भी ये उत्तरी कोरिया की पहलवान के खिलाफ बहादुरी से लड़ी पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इनके दाहिने हाथ मे गंभीर चोट लग गयी
यह बहादुर बेटी लेकिन पीछे नहीं हटी, मैदान नहीं छोड़ा
असहनीय दर्द में भी निशा दहिया मेडिकल सहायता लेकर खेलती रही और 8-2 की शानदार बढ़त हासिल कर ली पर अंतिम समय मे विरोधी ने इनकी कमजोरी का फायदा उठाकर पहले स्कोर बराबर किया फिर बढ़त हासिल करके इन पर विजय प्राप्त कर ली
निशा को मैच के तुरंत बाद ही स्कैन के लिए गेम्स विलेज में ले जाया गया, वहां जाने के बाद स्कैन में पता चला कि भारतीय स्टार पहलवान का कंधा गंभीर रूप से चोटिल हो गया है
ये बेटी दर्द से जूझती रही पर मैदान नहीं छोड़ा, देश की खातिर एक हाथ से लड़ी पर घुटने न टेके

image

image

image

image

image

image

image