झिर-झिर बरसे सावन रस बूंदिया 😘 महंत आवास पर काशीपुराधिपति की पंचबदन प्रतिमा का तिरंगा श्रृंगार, कजरी सुनाकर की गई शिवांजली अर्पित 🙏
हर-हर महादेव 🙌🙏💐
#अनूप
Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
झिर-झिर बरसे सावन रस बूंदिया 😘 महंत आवास पर काशीपुराधिपति की पंचबदन प्रतिमा का तिरंगा श्रृंगार, कजरी सुनाकर की गई शिवांजली अर्पित 🙏
हर-हर महादेव 🙌🙏💐
#अनूप
काशी विश्वनाथ धाम की टेथर्ड ड्रोन से होगी सुरक्षा ।
51.33 लाख है कीमत, 8 घंटे लगातार हवा में रहकर करेगा निगरानी
~~~~~~~~~
वाराणसी से काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा अब टेथर्ड ड्रोन कैमरे से होगी। एक कैमरा मंदिर प्रांगण में लगाया जाएगा। जिसके लिए बजट पास हो गया है। काशी विश्वनाथ धाम, कुंभ-2025, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, लोक भवन और श्रीकृष्ण जन्मस्थली की सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।
इसके लिए कुल 2.05 करोड़ का बजट पास किया गया है। इसके अलावा बाहरी ड्रोन से विश्वनाथ धाम को सुरक्षित रखने के लिए जल्द ही एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगने जा रहा है। एक टेथर्ड ड्रोन कैमरे की कीमत 51.33 लाख है।
काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए शासन की तरफ से टेथर्ड ड्रोन कैमरा लगाने का बजट पास हुआ है। यह कैमरा किसी भी प्रांगण में तार या केबल के जरिए एक बॉक्स के आकर के बेस से जुड़ा होता है। जिससे इसे बिजली मिलती रहती है। सामान्य सा दिखने वाला यह कैमरा 8 घंटे तक इस केबल के रास्ते मूव कर सकता है।
तार पर लगातार मूव कर सकने वाले इस कैमरे की मदद से लगातार एक ही जगह की कई एंगल से मॉनिटरिंग की जा सकती है। इस कैमरे के लग जाने के बाद मुख्य द्वार से गर्भगृह तक सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो जाएगी।
एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगा धाम
इसके अलावा अब विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में बिना परमिशन ड्रोन उड़ाने वालों की खैर नहीं। जल्द ही धाम में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। ऐसे में रडार पर आते ही बाहरी ड्रोन को मार गिराया जाएगा। शासन स्तर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस स्थापित किया जाएगा।
काशी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी जी 26 सितंबर को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल का भूमि पूजन करेंगे ।
893 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया टर्मिनल
🔸75,220 वर्गमीटर टर्मिनल
🔸8 एयरोब्रिज
🔸72 चेक-इन काउंटर
🔸14 सुरक्षा जांच काउंटर
🔸6 बैगेज क्लेम बेल्ट
🔸पीक आवर्स में 5000 यात्री क्षमता
जिसे 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नवरात्रि पंचम दिन दर्शन- माँ स्कंदमाता ( बागेश्वरी देवी)🙏🙏
नवरात्र के पांचवे दिन आदि- शक्ति माँ दुर्गा के पांचवे रूप स्कंदमाताकी पूजा अर्चना की जाती हैं। इनका एक नाम बागेश्वरी माता भी है। स्कंदमाताका कोमल मन ममता से भरा होता हैं इसलिए जो भी साधक सच्चे एवं साफ़ मन से इस देवी की उपासना करता हैं, ममतामयी देवी माँ उसके सभी कष्टों को हर लेती हैं। कहा जाता हैं कि जो भक्त संतान सुख की प्राप्ति चाहता हैं उसे स्कंदमाताकी पूजा अवश्य करनी चाहिए। उनके लिए यह पूजा काफी फलदायी साबित होती हैं। इसके लिए नवरात्र की पांचवी तिथि को एक लालवस्त्र में सुहाग का समान, लाल फूल, फल और चावल बांधकर माँ की गोद में रखना चाहिए।स्कंदमाताकी इस तरह से पूजा करने से साधक की सूनी गोद भर जाती हैं। इस पूजा से गले एवं वाणी में भी माँ का प्रभाव देखने को मिलता हैं। जिस व्यक्ति के गले में किसी प्रकार की समस्या हो वो माँ की पूजा में रखें जल में पांच लौंग मिलाकर स्कंदमाताका आह्वान कर इस जल को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें। इससे गले संबंधी सभी समस्याएँ दूर हो जाती हैं।
माँ बागेस्वरी स्कंदमाता का मंदिर वाराणसी के जैतपुरा मे स्थित है।।
जय माँ बागेश्वरी देवी
जय माँ स्कंदमाता 🙏🙏
हर हर महादेव🙌🙏
साल 2019 की मर्डर मिस्ट्री फिल्म की कहानी आपको चौंका देगी एक बार देखना शुरू किया तो आखिर तक देखना का मन करने लगेगा आईएमडीबी पर भी फिल्म की रेटिंग दमदार है आखिरी तक सस्पेंस बरकरार रहता है हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है बरोट हाउस बरोट हाउस फिल्म साल 2019 में आई थी इसमें अमित साध मंजरी फडणीस लीड रोल नजर आए थे दोनों सितारों ने फिल्म में पति पत्नी की भूमिका निभाई थी जो अपने बेटे और 3 बेटियों के साथ साथ रहते हैं फिल्म की कहानी गोवा में सेट की गई थी फिल्म की शुरुआत में ही अमित बरोट अमित साध की बेटी की हत्या हो जाती है उनका शव श्मशान घाट में मिलता है यह घटना पूरे परिवार को झकझोर कर रख देती है कुछ ही दिनों बाद अमित की दूसरी बेटी भी घर में मृत मिलती है किसी को कुछ समझ में नहीं आता कि यह सब हो क्या रहा है अमित साध और मंजरी फडणीस की मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म बरोट हाउस का लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं यह फिल्म ओटीटी जी5 पर हिंदी के साथ साथ साउथ भाषाओं में अवेलेबल है आईएमडीबी पर भी फिल्म को अच्छी रेटिंग मिली है इसकी रेटिंग 10 में से 7.2 है