9 w - Translate

रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है. मुंबई के आठ साल रणजी खेलने वाले पृथ्वी शॉ इस बार महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे. पृथ्वी ने अभ्यास मैच में मुंबई के खिलाफ 219 गेंदों में 181 रनों की दमदार पारी खेली.डबल सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे कि मुशीर खान की गेंद पर वे कैच आउट हो गए. पृथ्वी के आउट होने के बाद उनकी सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर के साथ बहस होने लगी. ये बात यहां तक बढ़ गई कि पृथ्वी ने मुशीर को मारने के लिए बल्ला उठा लिया. अंपायर ने बीच-बचाव करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग-अलग किया. पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच हुई इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

image
9 w - Translate

बिहार चुनाव पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि सवाल है कि बिहार का चुनाव किन मुद्दों पर होगा? क्या बिहार का चुनाव वोट चोरी,बेरोजगारी,शिक्षा, कानून व्यवस्था,अस्पताल या जाति-धर्म के आधार पर होगा? अगर लोगों को लगता है कि मौजूदा सरकार ठीक है तो लोग उसे वोट देंगे और बदलाव होने की जरूरत समझेंगे तो उसके लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. वहीं बिहार की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि दलित समाज से आने वाले एक मुख्य न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंका जा रहा है कम से कम बिहार की जनता इसी का सबक सिखा देना चाहिए.

image
9 w - Translate

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सरकारी बंगला अलॉट कर दिया गया है. दिल्ली के सिविल लाइंस में केंद्र सरकार की ओर से उन्हें टाइप-8 सरकारी बंगला दिया गया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान यह कंफर्म किया था कि अरविंद केजरीवाल को 10 दिन के अंदर बंगला अलॉट कर दिया जाएगा.दरअसल, AAP एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसके प्रमुख के तौर पर अरविंद केजरीवाल एक सरकारी बंगले के हकदार हैं. हालांकि, करीब एक साल की लड़ाई के बाद उन्हें यह बंगला मिला है.

#arvindkejriwal #politics #aap #delhi

image
9 w - Translate

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा के बाद प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेताओं की ओर से लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है. एनडीए को सभी लोग बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.

#maithilithakur #biharassemblyelection2025 #biharelection2025 #bihar #latestupdates

image
9 w - Translate
भारतीय सैनिक पंडित ढमेश्वर दत्त करवाचौथ पर छुट्टी आ रहे हिमाचल के 26 वर्षीय की सड़क हादसे में निधन परिवार का इकलौता सहारा छिना 😭🙏
9 w - Translate

ट्रैफिक लाइट बंद रहती है, पर चालान मशीन चालू 🚨📸
‎भारत में हर शहर में हजारों कैमरे चालान के लिए लगते हैं,
‎… See more

image
9 w - Translate

लड़की ने क्या बात बोली है मित्रों सुनिए आप,

कोई धर्म खतरे में नहीं होता है कुर्सी खतरे में होती है मोदी जी की कुर्सी खतरे में है,

लड़की ने भक्त की सारी भक्ति निकाल दी 😂🔥

9 w - Translate

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा (35) का निधन हो गया है. वह 12 दिन से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. जवंदा के पैतृक गांव पोना के सरपंच हरप्रीत सिंह ने पुष्टि करते हुए… See more

image
9 w - Translate

शालीमार बाग़ के ए.डी. ब्लॉक का दिवाली मेला इस क्षेत्र की बढ़ती समृद्धि, सहभागिता और बदलती पहचान का प्रतीक है।
एक ओर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर चल रहे विकास कार्यों ने विकसित दिल्ली की नींव को और मजबूत किया है तो वहीं #gstbachatutsav ने इस बार दिवाली से पहले ही हर घर में खुशियों की चमक भर दी है।
आप सभी को धनतेरस और दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं।

image
9 w - Translate

शालीमार बाग़ के ए.डी. ब्लॉक का दिवाली मेला इस क्षेत्र की बढ़ती समृद्धि, सहभागिता और बदलती पहचान का प्रतीक है।
एक ओर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर चल रहे विकास कार्यों ने विकसित दिल्ली की नींव को और मजबूत किया है तो वहीं #gstbachatutsav ने इस बार दिवाली से पहले ही हर घर में खुशियों की चमक भर दी है।
आप सभी को धनतेरस और दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं।

image