5 d - Translate

भगवान नारायण कहते हैं - हे करुणा की सागर, श्री राधा! तुम त्रिलोक की जननी हो, मैं तुम्हें नमस्कार करता हूँ । तुम मुझपर प्रसन्न होने की कृपा करो । ब्रह्मा, विष्णु आदि समस्त देवता तुम्हारे चरण कमलों की उपासना करते हैं ।श्री हरिवंश
#newyearmotivation #motivation #growth #positivevibes #faith

image
5 d - Translate

मनसा देवी माता ढाका हरिद्वार कड़ाके की ठंडी ताज दृश्य

image
5 d - Translate

सूरत के 6 दोस्तों ने 2016 में मात्र 5 लाख रुपये के निवेश से 'अल्पिनो पीनट बटर' (Alpino Peanut Butter) की शुरुआत की थी। कॉलेज के इन दोस्तों ने देखा कि भारत से मूंगफली बाहर भेजी जाती है, इसलिए उन्होंने खुद हेल्दी पीनट बटर बनाकर बेचने का निर्णय लिया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 20.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया और अब इसकी वैल्यूएशन 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।

ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता के बीच अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इसमें निवेश किया है और वह इसकी ब्रांड एम्बेसडर भी बनी हैं। आज यह प्रोडक्ट 15 से अधिक देशों में निर्यात होता है और कंपनी ने अगले दो वर्षों में 500 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है।

image
5 d - Translate

फेमस टीवी एक्ट्रेस अविका गौर ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से नेशनल टीवी पर शादी की थी। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि साल 2026 में उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव आने वाला है। ये सुनते ही उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि, अभी तक 'बालिका वधु' फेम ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
अविका गौर के पति मिलिंद चंदवानी ने बताया कि ये एक ऐसा बदलाव है, जिसकी हमने ना तो कल्पना की थी और ना ही प्लानिंग की थी। वास्तव में इस बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा, 'ये बहुत बड़ा और अद्भुत बदलाव है।'

image
5 d - Translate

सावधान ! आने वाले दिनों में पंजाब में पड़ने वाली है जबरदस्त ठंड, जाने कब
#punjab #latestnews #punjabwinter #coldwavealert #amritsarfreezing #punjabweatherupdate #winterishere #shiveringsaturday #jalandharweather #ludhianacold #staywarmpunjab #weatherforecastindia #punjabkesaripunjab

5 d - Translate

प्रेमिका को शॉपिंग करवाने जा रहा था सूरज, रास्ते में ट्रेन से कट गया! फिर लड़की ने उसे वहीं छोड़ा और घर आकर सो गई

image

5 d - Translate

पश्चिम बंगाल के न्यू ईयर कॉन्सर्ट के बाद सिंगिंग सुपरस्टार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर बेकाबू फैंस के शिकार हो गईं! वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कार से लौट रहे थे दोनों, तभी उमड़ी भीड़ ने गाड़ी घेर ली, धक्का-मुक्के लगाए और पीछे का शीशा तोड़ दिया। सदमे में आकर सचेत-परंपरा चिल्लाए, "गया, गया, गया!" – सिक्योरिटी ने मुश्किल से बचाया।

कॉन्सर्ट खत्म होते ही फैंस ने सेल्फी-वीडियो के चक्कर में हद पार कर दी। परंपरा ने पहले मुस्कुराते हुए रिएक्ट किया, लेकिन शीशा चटकते ही चेहरा पीला पड़ गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लाखों व्यूज बटोर लिया। सिंगर्स सेफ हैं, लेकिन फैन कल्चर पर सवाल उठे।
फैंस का प्यार देखते ही बनता था, लेकिन 'बाप रे बाप शांत हो जाओ' वाला मोमेंट डरावना साबित हुआ। सचेत-परंपरा के हिट्स 'सचेत तेरा किस्सा', 'मम्मी मम्मी' जैसे गानों ने स्टेज हिला दिया था। अब सिक्योरिटी टाइट करने की हो रही डिमांड।

#sachetparampara #viralvideo #newyearconcert #fanmob #carsheeshatuta #westbengaldrama #bollywoodbuzz #sachterakissa

image

5 d - Translate

जलवा है मोदी जी का

image