2 лет - перевести

IAS इलैया राजा टी जो इंदौर कलेक्टर के रूप में आ रहे हैं वह काम के प्रति बेहद ईमानदार समर्पित एवं सख्त अधिकारी हैं और पूर्व में भिंड कलेक्टर रह चुके हैं भिंड जैसे जिले में अपनी कलेक्टर कार्यकाल के दौरान इलैयाराजा भिंड क्षेत्र के ग्रामीण देहात गांवों में निरंतर अचानक भ्रमण करते थे एवं शासकीय कार्यों को सही तरीके से नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करते थे अपने कलेक्टर कार्यकाल के दौरान भिंड के गांवों में पहुंचकर नागरिकों से सीधा संवाद करते थे और अस्पताल एवं स्कूल एवं यहां तक की एसपी के साथ थानों का निरीक्षण भी करते थे भिंड जिले के नागरिक आज भी कलेक्टर इलैयाराजा की मिसाल देते हैं

image