#बोरिया
थार मरुस्थल के इस स्वाद, प्रोटीन एवं विटामिन से भरपूर नायाब तोहफ़े हेतु हमारी पीढ़ी ने पानीपत से भी ख़तरनाक लड़ाइयाँ लड़ी है हर सुबह यह होड़ मची रहती थी कि सबसे पहले जाकर कौन बोर हासिल करेगा !
आज बेर के फलों से लकदक ये झाड़ियाँ मानो याद दिला रही हैं कि बाज़ारीकरण के दौर में मुफ़्त के प्यार की कोई क़ीमत नहीं!

image