2 años - Traducciones

बलूचियों ने ठान रखा है कि ग्रीब्बो के देश को तबाह करके ही दम लेगे..., एक तो बिचारे दुनिया भर से भीख मांग कर अपने लिये तेल की व्यवस्था कर रहे है ..और कल बलूचियों ने उनके गोदाम मे ही आग लगा दी ,
खबर है कि आधा माल तो धुआं हो गया साथ मे एक सीप भी स्वाहा हो गई है ।।
इन्सानों का ज़ोर कब चलता है साहब
अल्लाह मियां ने भी ठान लिया है कि वो ग्रीब्बो की ले के ही दम लेगें..।।