2 anni - Tradurre

"शान.....
नेहा पग फेरा मे मायके आई तो नेहा की मां ने देखा...
नयी दुल्हन के चेहरे पर जो रौनक रहती है वह नेहा के चेहरे मे कहीं नहीं दिख रही है...
जो लड़की दिन भर बक-बक करती थी, एक रात मे कैसे चुप हो सकती है.....
जरुर.. कुछ ना कुछ तो बात है....
मां का दिल अनजान आंशका से घिरने लगा था वह चाह रही थी, जल्दी से बात करे...
पर पास पडो़स के लोग जो नेहा को देखने आये थे हट नहीं रहे थे...
जब पड़ोस के लोग चले गये तब मां ने धड़कते दिल से ससुराल का हाल पुछा....
नेहा ने सबकी तारीफ की बस पति के नाम पर चुप रह गई तब मां ने दुबारा पूछा...
बेटा.....दामाद जी कितने बजे लेने आयेंगे...
नेहा चुप रही... तब मां ने नेहा का हाथ पकडा़ और बोली,
बेटा शेखर कैसे है......
नेहा की आँखें भर आई.....
क्या बात है.... मुझे बता.... मैं तेरी माँ हूं...
कुछ दिक्कत है तो मुझे बोल बेटा....
नेहा तब भी चुप रही अब मां को पक्का यकीन हो गया कि कुछ न कुछ तो गड़बड़ है वह एकदम शातं स्वर में बोली,
नेहा मां बाप से कोई बात छुपानी नहीं चाहिए ...
तब नेहा ने रोते हुये बताया कि शेखर ने विवशता में शादी की है वह किसी और से प्यार करता है....
मैने कहा कि आपने उससे शादी क्यों नहीं की...
तो बोले करुंगा....बहन की शादी हो जाने के बाद...
और तुमको क्या तकलीफ है यहां.....
कहां थी और कहां आ गई पैसों के ढेर में बैठी हो...
देखो, यह आलमारी है कपडों और गहनों से भरा है तुम्हारे लिए एक गाडी़ डाईवर के साथ खड़ा रहेगा...
लो यह कार्ड है.... एक लाख महीना खर्चे कर सकती हो जहां मन हो जब मन हो जाओ कोई रोक-टोक नही... बस घर की इज्जत का ध्यान रखना मुझसे तुम्हारा कोई संबंध नहीं... दुनियां की नजर में बस तुम मेरी पत्नी हो। किसी को शक न हो इसलिए मैं बीच बीच में आता रहूंगा
मां....उन लोगों ने जान कर मुझे चुना...
गरीब घर की लड़की लायेगें तो वह हर बात सहेगी इतना कह कर नेहा रोने लगी...
नेहा की माँ ने कहा....बेटा...हम गरीब जरुर हैं पर अपनी बेटी गिरवी नहीं रखते.... तुझे ड़रने की जरुरत नहीं है पति नही तो ऐसी शादी का अर्थ क्या....
वो क्या तुझे छोड़ेगा तुझे अब वहां जाने की जरुरत नहीं है मेरी बेटी गरीब ही सही मेरे घर की शान है....
नेहा पहली बार अपनी मां का ऐसा रुप देख रही थी.....
"मेरा सभी माता पिता से निवेदन है कि शादी असफल होने पर अपनी बेटी का स्वागत करें, न कि उसको ताना मारे, उसके बुरे हालात में साथ दे, एक तलाकशुदा बेटी अच्छी है एक मरी हुई बेटी के मुकाबले.."

image