2 Jahre - übersetzen

डबवाली (लहू की लौ)सरदार सरबजीत सिंह। उम्र 17 साल। कद छह फीट। भाला खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। टैंट की पाइप को काटकर भाला बनाया और डबवाली के सिरसा रोड पर स्थित गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरु कर दी। वर्ष 2022 में स्कूल गेम्स शुरु हुई। जिला स्तर पर 58 मीटर दूर भाला फेंककर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ। राज्य स्तर पर 61.11 मीटर भाला फेंककर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला था। कहते हैं मेहनत से मुकाम हासिल होता है। ठीक वैसा ही हुआ छह-सात जनवरी 2023 को रेवाड़ी के हरदयाल टेक्निकल कैंपस में हुई राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल गेम्स में हरियाणा की ओर से खेलते हुए सरबजीत ने 65.11 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

image