2 anos - Traduzir

जुलाई 1914 में पहली आलमी जंग शूरू हुई थी। यह जंग नवंबर 1918 तक चली थी। इस जंग में ख़िलाफ़त-ए-उस्मानिया की शिकस्त के बाद ख़िलाफ़त टुकड़ों में तक़सीम हो चुकी थी। जुलाई 1920 में फ़्रांस ने सीरिया पर कंट्रोल कर लिया था। सीरिया पर कंट्रोल के बाद फ़्रेंच जनरल "General Henri Gouraud" जब दमिश्क में दाख़िल हुआ था तब वो दुनिया के अज़ीम फ़ातेह सुल्तान सलाह-उ-द्दीन अय्यूबी रह० की मज़ार पर गया था और उनके रौज़े पर अपनी फ़ौजी जूते से ठोकर मारकर कहा था- "उठो सलाह-उ-द्दीन हम यहां आ गए हैं"
तस्वीर फ़्रेंच जनरल "General Henri Gouraud" की है।

image