2 лет - перевести

.. बुलाकी दास स्वामी गंगा शहर बीकानेर कहो राम राम सा
गुजर जायेगा ये दौर भी दोस्त ..!!
जरा इत्मीनान तो रख.
जब ख़ुशी ही न ठहरी, तो ...
'गम' की क्या औकात है.
चिड़िया ... जब जीवित रहती है,
तब वो कीड़े-मकोड़े को खाती है.
लेकिन वही चिड़िया
जब मर जाती है, तब
कीड़े-मकोड़े उसको खा जाते हैं.
इसलिए ... इस बात का ध्यान रखो, कि
◆ समय और स्थिति ◆
कभी भी बदल सकते है.
कभी किसी का अपमान मत करो,
कभी किसी को कम मत आँको.
तुम शक्तिशाली हो सकते हो,
📍 लेकिन समय 📍
तुमसे भी शक्तिशाली है.
🌲 एक पेड़ से 🌲
लाखों माचिस की तीलियाँ
बनाई जा सकती हैं,
पर माचिस की एक तीली
लाखों पेड़ जला सकती है.
📍
कोई चाहे कितना भी महान
क्यों ना हो जाए, पर कुदरत
कभी भी किसी को
महान बनने का मौका नहीं देती.
📍📍📍📍
कंठ दिया कोयल को, तो
◆ रूप छीन लिया. ◆
रूप दिया मोर को, तो
◆ इच्छा छीन ली. ◆
दी इच्छा इन्सान को, तो
◆ संतोष छीन लिया. ◆
दिया संतोष संत को, तो

image