2 anos - Traduzir

जुब्बल तहसील के काईना गांव की बेटी अलीशा चांटा ने फिर से क्षेत्र का नाम किया रोशन!!
▫️ हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर खेली गई (कबड्डी) ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी मैं स्वर्ण पदक जीता है!!
▫️ राष्ट्रीय स्तर पर खेली गई ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है!!
▫️ राष्ट्रीय स्तर पर खेली गई खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है!!
▫️ खेलो इंडिया जुनियर नेशनल अंडर 18 प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है!!
▫️ आज युवा दिवस के अवसर पर खेल जगत तथा संगीत के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री विद्यानंद सरैक (जो स्वयं एक अर्जुन अवॉर्डी रहे हैं उनके द्वारा) जुब्बल की बेटी को सम्मानित किया गया है!!
▫️ अलीशा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच श्री महेर सिंह वर्मा वह अन्य स्टाफ के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी दिया है!!
▫️ विजन हिमाचल टीवी की पूरी टीम की ओर से अलीशा चांटा तथा उनके कोचिंग स्टाफ तथा माता-पिता को इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

image