2 yıl - çevirmek

कुछ दिनों पहले ही दिल्ली कैंट के गोपीनाथ बाजार में घूम रहे कुछ लोगों को चाय पीने की तलब लगी. इसके बाद चाय की दुकान तलाश करते इन लोगों को यह देखकर आश्चर्य हुआ कि अंग्रेजी बोलने वाली एक महिला रेहडी पर छोटा सा चाय का स्टाल लगाए हुए खड़ी थी. लोगों की दिलचस्पी बढ़ी और उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि वह चाय क्यों बेच रही हैं.उस महिला ने कहा कि उनके पास कारोबार करने के लायक नजरिया है और अपने चाय की ठेली को वह चायोस जैसा बड़ा ब्रांड बनाने की हिम्मत है. चाय बेचने वाली कंपनी चायोस ने पिछले कुछ सालों में देश भर में अपने स्टोर शुरू किए हैं और इसे काफी सफलता मिली है.दिल्ली कैंट के इस भीड़-भाड़ वाले मार्केट में चाय की रेहड़ी पर चाय बेच रही शर्मिष्ठा घोष नाम की यह महिला अंग्रेजी साहित्य में पीजी डिग्री हासिल कर चुकी है और कुछ दिनों पहले तक ब्रिटिश काउंसिल की लाइब्रेरी में काम करती थी. इसके बाद उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए जॉब छोड़ दिया.

image