2 лет - перевести

आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति के लिए सेल्फी लेने का शौक महंगा पड़ गया. शख्स वंदे भारत एक्सप्रेस में सेल्फी लेने चढ़ा लेकिन कोच में घुसते ही ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन के चलते ही दरवाजे ऑटोमैटिक लॉक हो गए. इस चक्कर में शख्स को 200 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ गई. दिलचस्प बात ये रही कि टीटी ने इस व्यक्ति से 200 किमी के सफर का किराया भी ले लिया.

image